निवेश विशेषज्ञों ने आईटीसी स्टॉक में पॉजिटिव टर्नअराउंड का अनुमान जताया

निवेश विशेषज्ञों ने आईटीसी स्टॉक में पॉजिटिव टर्नअराउंड का अनुमान जताया


नई दिल्ली : निवेश विशेषज्ञों ने आईटीसी स्टॉक में पॉजिटिव टर्नअराउंड का अनुमान जताया है। ब्लूमबर्ग में 43 में से 41 एनालिस्ट ने स्टॉक के लिए 'खरीदने' या 'होल्ड' रखने की बात कही है।


जेएम फाइनेंशियल के मुताबिक, आईटीसी का आकार 22 अरब डॉलर है जो एचयूएल के मार्केट साइज से ज्यादा और नेस्ले इंडिया से तीन गुना है।


जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि वित्त वर्ष 2029-30 में आईटीसी का एफएमसीजी ईबीआईटीडीए 201920 में नेस्ले इंडिया, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर के संयुक्त ईबीआईटीडीए से ज्यादा पहुंच जाने का अनुमान


इसमें कहा गया है कि आईटीसी का एफएमसीजी सेग्मेंट संभवत: हाल के समय में भारत के कंज्यूमर स्पेस में एक ऐसा कारोबार है, जिसकी क्षमता को बहुत कम आंका गया है।


जेएम फाइनेंशियल ने कहा, 'हमें लगता है कि बाजार ने अभी समग्रता में नहीं देखा है। भारतीय कंज्यूमर कैटेगरी को लेकर हमारी समझ बताती है कि इस समय आईटीसी एफएमसीजी के समक्ष 2.1 लाख करोड़ रुपये (करीब 28 अरब डॉलर) की मार्केट अपॉर्म्युनिटी है। यहां तक कि अगर इसके पोर्टफोलियो में से कुछ नए डेयरी उत्पाद हटा दिए जाएं तब भी यह मार्केट अपॉर्म्युनिटी 22 अरब डॉलर बनती है, जो एचयूएल के आकार से ज्यादा है और नेस्ले इंडिया के तीन गुने से भी ज्यादा है।'


रिपोर्ट में कहा गया, 'अभी इसमें मुनाफा कम है, लेकिन हमारा अनुमान है कि जैसे-जैसे निवेश का चरण पूरा होगा (हालांकि अभी कुछ नई कैटेगरी शामिल होने वाली हैं) लाभ और नकदी का आकार बहुत बड़ा रहेगा।'


सेंट्रम ब्रोकिंग के अनुसार, 'आईटीसी के खाद्य कारोबार को लेकर हमारे गहरे विश्लेषण से यह निष्कर्ष निकला है कि यह टॉप लाइन और मार्जिन दोनों हिसाब से बड़ी उड़ान के मुहाने पर है।'


सेंट्रम ब्रोकिंग ने आगे कहा, 'आईटीसी एक तेजी से उभरती खाद्य कंपनी है, जिसकी तुलना एचयूएल के मुकाबले नेस्ले से करना ज्यादा सही हैइसका ब्रांडेड फै ड फूड लगातार अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में स्थिति मजबूत कर रहा है और मैनेजमेंट का इस पर फोकस भी है।'


यह इकलौती कंपनी है जिसके पास अनाज (आशीर्वाद) से लेकर आरटीसी (रेडी टू कुक) और आरटीई (रेडी टू ईट) (सनफीस्ट, बिंगो, यिप्पी आदि) तक की कैटेगरी में सफल ब्रांड हैं।


पिछले दशक में आईटीसी ने ब्रांड मजबूत करने की दिशा में लगातार निवेश किया है, जिसकी मदद से कंपनी के पास इस समय में ब्रांडेड पै ड फूड कैटेगरी में अनाज, डेयरी से लेकर आरटीसी एवं आरटीई तक के ब्रांड हैं। इस समय कंज्यूमर स्पेंड के हिसाब से देखें तो आशीर्वाद, सनफीस्ट, ब्रिगो और यिप्पी की हिस्सेदारी क्रमश: 60 अरब रुपये, 40 अरब रुपये, 27 अरब रुपये और 13 अरब रुपये है


बीएनपी परिबास के मुताबिक, आईटीसी के सिगरेट कारोबार में भी उम्मीद से ज्यादा तेजी से रिकवरी दिख रही है। सिगरेट कारोबार में उम्मीद से बेहतर रिकवरी और एफएमसीजी कारोबार में उम्मीद से बेहतर मार्जिन एक्सपेंशन आईटीसी के लिए उत्प्रेरक का काम कर रहे हैं।


बीएंडके सिक्युरिटीज के मुताबिक, सितंबर से सिगरेट कारोबार में तेजी की उम्मीद की जा रही थी। बीएंडके सिक्युरिटीज ने कहा, 'हमारा मानना है कि जैसे-जैसे राज्यों में लॉकडाउन की पाबंदियां हटेंगी, बार/क्लब खुलेंगे, कार्यालयों में लोगों की आवाजाही बढ़ेगी, सिगरेट की खपत भी बढ़ेगी। सिगरेट पीने वालों में 30 फीसद ऐसे लोग हैं जो नियमित तौर पर धूम्रपान नहीं करते हैं और लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए हैंसितंबर से इस सेक्टर के आंकड़ों में सुधार दिखने की उम्मीद है।'


स्रोत : आईएएनएस