रियलमी स्मार्टवाॅच वाॅच एस सीरीज़ एवं ट्रेंडी रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन लांच

                                         


नई दिल्ली : भारत के सबसे लोकप्रिय टेक-लाईफस्टाईल ब्रांड्स में से एक, रियलमी ने अपने एआईओटी पोर्टफोलियो में नए उत्पाद शामिल किए। यह ब्रांड निरंतर अभिनवता ला उपभोक्ताओं को स्टाईलिश डिज़ाईन के साथ सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी प्रस्तुत कर रहा है। रियलमी ने रियलमी वाॅच एस सीरीज़ के साथ आगे बढ़ प्रीमियम स्मार्टवाॅच सेगमेंट में प्रवेश कर लिया। रियलमी की स्मार्टवाॅच में स्टाईल व स्पोर्ट्स का बेहतरीन मिश्रण है, जो युवा भावना को प्रदर्शित करता है। ब्रांड ने फ्रेंच लक्ज़री डिज़ाईनर, जोस लिवाई के साथ रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन भी प्रस्तुत किया है।

इस लाॅन्च के बारे में माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव आफिसर, रियलमी इंडिया व यूरोप ने कहा, ‘‘2020 का साल सबसे अलग रहा, लेकिन रियलमी में हमने उत्साहजनक विकास किए। इस साल, हमने एआईओटी सेगमेंट में प्रवेश किया और इस साल के अंत तक अनेक उपलब्धियां हासिल कीं। रियलमी वाॅच का पहला वर्ज़न लगातार दो तिमाहियों - 2020 की दूसरी व तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा शिप किया जाने वाला माॅडल था। काउंटरप्वाईंट क्यू2 इंडिया हियरेबल्स रिपोर्ट के अनुसार 2020 की दूसरी तिमाही में 22 प्रतिशत के बाजार अंश के साथ टीडब्लूएस श्रेणी में हम नं. 1 के स्थान पर रहे। रियलमी वाॅच एस सीरीज़ के साथ हम प्रीमियम स्मार्टवाॅच के सेगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि उपभोक्ताओं को यह नया उत्पाद बहुत पसंद आएगा।’’
रियलमी वाॅच एस सीरीज़ में दो स्मार्टवाॅच, रियलमी वाॅच एस एवं रियलमी वाॅच एस प्रो हैं। ये गोल डायल की पहली रियलमी स्मार्टवाॅच हैं। दोनों स्मार्टवाॅच का डिज़ाईन ट्रेंडी है और ये प्रीमियम डिस्प्ले एवं आटो ब्राईटनेस स्क्रीन के साथ आती हैं। एंबियांट लाईट सेंसर के साथ स्क्रीन ब्राईटनेस को पांच स्तरों के बीच एडजस्ट कर लेती है। रियलमी वाॅच एस सीरीज़ में महत्वपूर्ण हैल्थ माॅनिटर, जैसे रियल टाईम हार्ट रेट माॅनिटर एवं ब्लड आक्सीज़न सैचुरेशन लेवल माॅनिटर है, जो आपकी सेहत का ट्रैक रख असामान्य स्थिति होने पर आपको अलर्ट कर देता है। ज्यादा सुविधा के लिए, वाॅच एस सीरीज़ को लगभग सभी ऐप नोटिफिकेशन मिलते हैं और यह संबंधित आईकन भी प्रदर्शित करती है। इन्हें रियलमी स्मार्टफोन के साथ सुगमता से पेयर किया जा सकता है और यह काॅल्स, एसएमएस एवं थर्ड पार्टी ऐप मैसेज के लिए डिस्प्ले को सपोर्ट करती हैं। वाॅच एस सीरीज़ में 100 से ज्यादा स्टाईलिश वाॅच फेस हैं और इसमें विभिन्न स्पोटर््स मोड आपको अपनी गतिविधि का रिकाॅर्ड रखने में मदद करते हैं।
रियलमी वाॅच एस प्रो सबसे स्टाईलिश स्मार्टवाॅच है। यह रियलमी की ओर से पहली वाॅच है, जो 3.5 सेमी (1.39’’) विशाल एमोलेड टच स्क्रीन के साथ आती है। इसमें एडैच प्रीमियम लुक और अतिरिक्त ड्यूरेबिलिटी है। इसमें रियलमी ने पहली बार सर्वश्रेष्ठ एसयूएल316एल स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया है। यह वाॅच 15 तरह के स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करती है। आलवेज़-आन रहने वाला डिस्प्ले यूज़र्स के कभी भी और कहीं भी समय की जानकारी देता रहता है। स्मार्टविग के लिए इस वाॅच में नया स्विमिंग मोड है, जो आपके स्विमिंग के डेटा को रियल टाईम में रिकाॅर्ड करता है। इसमें बाॅडी के अंदर 420 एमएएच की विशाल बैटरी है। इसकी बैटरी लाईफ 14 दिन है। रियलमी वाॅच एस प्रो ड्युअल सैटेलाईट लोकेशन को सपोर्ट करती है और यह हाई-एंड लिक्विड सिलिकाॅन में आती है, जो ड्यूरेबल, हल्का एवं स्किन- फ्रेंडली होने के कारण दैनिक इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है। सिलिकाॅन स्ट्रैप 4 रंगों - ब्लैक, ब्लू, आरेंज और ग्रीन में उपलब्ध हैं तथा वेजन लैदर स्ट्रैप ब्राउन, ब्लैक, ब्लू एवं ग्रीन में उपलब्ध है। रियलमी वाॅच एस प्रो की पहली फ्लैश सेल 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रियलमी.काॅम और फ्लिपकार्ट पर होगी। इसका मूल्य 9,999 रु. है।
रियलमी वाॅच एस सेगमेंट की सबसे उपयोगी स्मार्टवाॅच है। इसमें 3.3 सेमी (1.3’’) विशाल कलर टच स्क्रीन है। इसकी बाॅडी उच्च स्ट्रेंथ एवं कम डेंसिटी की 6063 एलुमीनियम अलाॅय की बनी है। यह मजबूत व लाईटवेट है। रियलमी वाॅच एस 16 तरह की स्पोर्ट्स माॅनिटरिंग सपोर्ट करती है, जिनमें आउटडोर साईकल, एयरोबिक कैपेसिटी, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एवं स्टेशनरी बाईक आदि शामिल हैं। इसमें विस्तृत हैल्थ फंक्शंस जैसे स्टेप माॅनिटरिंग, सेडेंटरी रिमाईंडर, स्लीप माॅनिटरिंग हैं। यह वाॅच 390 एमएएच की विशाल बैटरी के साथ आती है, जो 15 दिन तक चल सकती है। रियलमी वाॅच एस का एक मास्टर एडिशन भी होगा, जो मशहूर कोरियाई पाॅप कल्चरल आर्टिस्ट ग्रैफ्लेक्स के सहयोग से डिज़ाईन किया गया है। यह वाॅच एस में अपने सिग्नेचर डिज़ाईन एलिमेंट्स प्रस्तुत करेगा। इस स्मार्टवाॅच में दो खास डिज़ाईन हैं, एक ब्लैक एवं व्हाईट में तथा दूसरा ज्यादा बोल्ड व कलरफुल। हाई-एंड लिक्विड सिलिकाॅन के बने वाॅच स्ट्रैप 4 रंगों - ब्लैक, ब्लू, आरेंज और ग्रीन में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा वेजन लैदर स्ट्रैप ब्लैक, ब्राउन, ब्लू एवं ग्रीन में उपलब्ध होंगे। रियलमी वाॅच एस की पहली फ्लैश सेल 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से रियलमी.काॅम और फ्लिपकार्ट पर होगी। इसका मूल्य 4,999 रु. है।
रियलमी ने अपने उत्पादों में सदैव ‘ट्रेंडसेटिंग डिज़ाईन’ का समावेश करने का प्रयास किया है। इसलिए यह रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन प्रस्तुत कर रहा है। मशहूर फ्रेंच डिज़ाईनर, जोस लिवाई के साथ रियलमी डिज़ाईन स्टूडियो ने यह क्लासी व खूबसूरत उत्पाद बनाया है। रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन 35 डेसिबल तक एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन (एएनसी), गेमिंग मोड में 94एमएस सुपर लो लेटेंसी एवं 25 घंटे के प्लेबैक और एएनसी के साथ 20 घंटे के प्लेबैक के साथ आता है। 10मिमी बेस बूस्ट ड्राईवर, ईएनसी न्वाईज़ कैंसलिंग एलगोरिद्म के साथ काॅल के लिए ड्युअल माईक न्वाईज़ कैंसेलेशन, इंस्टैंट आटो कनेक्ट एवं गूगल फास्ट पेयर और 48.8 ग्राम की अल्ट्रा-लाईट बाॅडी के साथ रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन न्यू वेव सिल्वर कलर में मिलेगा और इसका मूल्य 4,999 रु. होगा। उपभोक्ताओं को रियलमी के टीडब्लूएस का नया पेयर 8 जनवरी, 2021 को दोपहर 12 बजे से रियलमी.काॅम एवं फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। 
रियलमी, रियलमी एंड ग्रैफ्लेक्स टी-शर्ट भी लाॅन्च कर रहा है, जो ग्रैफ्लेक्स द्वारा डिज़ाईन की गई है और परफेक्ट फिट के लिए 3डी टेलर्ड है। इसका मूल्य 999 रु. है और यह 5 जनवरी, 2021 की दोपहर 12 बजे से केवल रियलमी.काॅम पर मिलेगी।
यूज़र्स रियलमी वाॅच एस सीरीज़ 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 27 दिसंबर की रात 11ः59 बजे तक रियलमी.काॅम से प्रि-आर्डर कर सकते हैं और विभिन्न आफरों का लाभ उठा सकते हैं। वाॅच एस का प्रि-आर्डर करने वाले ग्राहकों को 499 रु. में रियलमी बड्स क्यू खरीदकर 1500 रु. बचाने तथा वाॅच एस प्रो का प्रि-आर्डर करने वाले ग्राहकों को 999रु. में रियलमी बड्स एयर नियो खरीदकर 2000 रु. बचाने का अवसर मिलेगा।