होंडा कार्स इंडिया द्वारा सभी डीलरशिप पर किया जा रहा है बॉडी एंड पेंट सर्विस कैम्प का आयोजन

                           


होंडा कार्स इंडिया द्वारा सभी डीलरशिप पर किया जा रहा है बॉडी एंड पेंट सर्विस कैम्प का आयोजन


नई दिल्ली : भारत में प्रीमियम कारों की प्रमुख निर्माता होंडा कार्स इंडिया लि. ने आज अपने उपभोक्ताओं के लिए 'बॉडी एंड पेंट सर्वस कैम्प' का आयोजन करने की घोषणा की है। इस कैम्प के जरिये कंपनी ग्राहकों को अपनी पसंदीदा होंडा कार को फिर से एक नया लुक प्रदान करने का अवसर प्रदान कर रही है। ग्राहक केंद्रित इस पहले के तहत पूरे भारत में सभी अधिकृत होंडा सर्वस आउटलेट्स पर कैम्प की आत 14 सितंबर, 2020 से होगी। इस कैम्प का समापन 26 सितंबर, 2020 को होगा।


13 दिन तक चलने वाले बॉडी एंड पेंट सर्वस कैम्प में होंडा ग्राहकों को विभिन्न फायदों की पेशकश की जाएगी। इसमें बॉडी और पेंट रिपेयर के लिए उपभोक्ताओं को लेबर चार्ज और चुनिंदा पार्ट्स जैसे बम्पर, विंडशील्ड और साइड मिरर, इंटीरियर एनरिचमेंट, पेंट ट्रीटमेंट और ब्यूटीफिकेशन एवं ओवरऑल कार सैनीटाइजेशन पर आकर्षक ऑफर्स शामिल हैं। ग्राहकों को टॉप वॉश और बॉडी एंड पेंट ट्रीटमेंट जैसी सर्वस फ्री में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा कैम्प में बैटरी बाय बैक ऑफर भी दिया जाएगा


इस पहल के बारे में बात करते हुए, राजेश गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स, होंडा कार्स इंडिया लि. ने कहा, “अपने ग्राहकों को खरीदारी का आनंद और सर्वश्रेष्ठ स्वामित्व अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए, पूरे भारत में सभी होंडा डीलर्स इस बॉडी एंड पेंट सर्वस कैम्प का आयोजन कर रहे हैं। यह कैम्प ग्राहकों को अपनी कार की देखभाल करने और लॉकडाउन अवधि के बाद दोबारा अपनी शानदार लुक को प्रदर्शित करने में मदद करेगाहम अपने ग्राहकों से कैम्प के दौरान मिलने वाले लाभों का भरपूर फायदा उठाने और अपनी पसंदीदा वाहन को एक मेकओवर प्रदान करने की अपील करते हैं।"


ग्राहकों को सलाह है कि वह डीलरशिप पर जाने से पहले अपना सर्वस अप्वॉइंटमेंट बुक कर लें। ग्राहक होंडा कार्स इंडिया वेबसाइट, होंडा कनेक्ट एप या सीधे डीलरशिप से संपर्क कर अपना सर्वस अप्वॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं


कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, एचसीआईएल डीलरशिप और वर्कशॉप में उपभोक्ताओं को सुरक्षित तरीके से सर्वस प्रदान करने के लिए सभी सुरक्षा उपायों को अपनाया जाता है और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के साथ सभी सुरक्षा व स्वच्छता दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन किया जाता है।