फिनो पेमेंट्स बैंक ने नियो बैंकिंग का अनुभव प्रदान करने के लिए आधार ऑथ बेस्ड डिजिटल सेविंग्स अकाउंट प्रस्तुत किया

                           


फिनो पेमेंट्स बैंक ने नियो बैंकिंग का अनुभव प्रदान करने के लिए आधार ऑथ बेस्ड डिजिटल सेविंग्स अकाउंट प्रस्तुत किया


मुंबई / फिनो पेमेंट्स बैंक ने जन बचत खाता लॉन्च किए जाने की घोषणा की। यह आधार ऑथेंटिकेशन-बेस्ड डिजिटल सेविंग्स अकाउंट है, जो उपभोक्ताओं को नियो बैंकिंग का अनुभव प्रदान करता हैदेश के 90 फीसदी लोगों के पास आधार नंबर है। जन बचत खाता (जेबीके) हर उस व्यक्ति को उपलब्ध है जो उंगलियों पर आधार ऑथ बेस्ड बैंकिंग सुगमता से कर सकता है। हालांकि इसका प्राथमिक वर्ग कम पारिवारिक आय वाले परिवार एवं सरकार की डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना के लाभार्थी होंगे। इन ग्राहकों के लिए आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) लेन देन का पसंदीदा माध्यम बन गया है क्योंकि यह सुविधाजनक, सुर क्षत और पूरी तरह से डिजिटल है


जन बचत खाता (जेबीके) का लॉन्च 15 अगस्त, 2020 को भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया, ताकि ग्राहकों को वित्तीय आत्मनिर्भरता एवं विकल्प चुनने की स्वतंत्रता प्रदान की जा सके। जेबीके का मुख्य सिद्धांत है कि बैंक को हर जगह ले जाना आसान बनाया जा सके तथा बैंकिंग के लिए केवल अंगूठे या फिंगरप्रिंट के ऑथेंटिकेशन की जरूरत पडे। इससे बैंकिग उंगलियों पर आ जाती है।


जेबीके द्वारा डिजिटल सेविंग्स अकाउंट को डेबिट कार्ड पर निर्भरता से मुक्त करते हुए फिनो पेमेंट्स बैंक के हेड, प्रोडक्ट्स एवं टेक्नॉलॉजी, भारत भानुशाली ने कहा, “एईपीएस एक सुर क्षत व सुविधाजनक प्लेटफॉर्म है, जो बैंकिंग को आसान व सुगम बनाने के उद्देश्य के अनुरूप है। डेबिट कार्ड या पिन का उपयोग सुगमता से न कर पाने वाले लाखों लोगों को आधार ऑथ के साथ जन बचत खाता नए युग का डिजिटल बैंकिंग अनुभव प्रदान करेगा। एईपीएस विनिमय लोकप्रिय हो रहे हैं। हमें उम्मीद है कि डिजिटल सेविंग्स अकाउंट का उपयोग बढ़ेगा। वित्तवर्ष 2021 तक हम लगभग पाँच लाख खाते खोल देंगे।"


एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार वित्तवर्ष 2021 की पहली तिमाही में एईपीएस विनिमय 1205 मिलियन को पार कर 53000 करोड़ रु. थे, यानि वित्तवर्ष 2020 की चौथी तिमाही के मुकाबले वॉल्यूम में 104 प्रतिशत का वृद्धि एवं वैल्यू में 60 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी।


श्री भानुशाली ने कहा, "हमारा मानना है कि डीबीटी सुविधा प्रदान करने वाला एईपीएस बेस्ड डिजिटल सेविंग्स अकाउंट ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करेगा। साथ ही यह आसान व सुविधाजनक होने से महिला उपभोक्ताओं के लिए विशेष फायदेमंद होगा।' 15 अगस्त को लाईव हुआ उत्पाद का कम्युनिकेशन कैम्पेन इसी बात पर बल देता है।


जेबीके फिनो की ग्राहक केंद्रित इनोवेटिव प्रस्तुतियों के अनुरूप है। इससे पूर्व बैंक ने शुभ एवं भविष्य का लॉन्च किया था, जो सब्सक्रिप्शन आधारित सेविंग्स अकाउंट हैं और विशेष ग्राहक वर्ग पर केंद्रित हैं। जेबीके खाता खोलने के लिए ग्राहक को 8506978686 पर श्रठज्ञ लिखकर एसएमएस करना होगा और बैंक का प्रतिनिधि प्रक्रिया पूरी करने में मदद करेगा। ग्राहक जेबीके खाता केवल आधार पर आधारित ईकेवाईसी मॉडल द्वारा ही खुलवा सकेंगे


जेबीके के लिए डेबिट कार्ड या पिन की जरूरत नहीं, जिससे ग्राहक का अनुभव और बेहतर हो जाता है। बहुत थोड़ा सा सब्सक्रिप्शन शुल्क देकर ग्राहक एमएबी, डेबिट कार्ड, एटीएम और एसएमएस शुल्क के बिना जीरो बैलेंस अकाउंट का लाभ ले सकते हैं। उन्हें बीपे मोबाईल बैंकिंग ऐप की संपूर्ण पहुंच का अधिकार भी मिलेगा।


इसके अलावा ग्राहक फिनो शाखा या मर्चेट प्वाईंट पर फिंगरप्रिंट एवं ओटीपी के कॉम्बिनेशन के साथ विनिमय कर सकते हैं तथा नॉन फिनो प्वाईंट्स पर उन्हें आधार ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी। वो 25000 रु. तक जमा कर सकते हैं और माह में लगभग दस निशुल्क विनिमय बिना किसी शुल्क के प्राप्त कर सकते हैं। यदि दिन की समाप्ति पर बैलेंस एक लाख रु. से ज्यादा है, तो ग्राहक पूर्व अनुमति के साथ स्वीप अकाउंट सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।