क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 के साथ मोटो जी9 भारत पहुंचा, 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा एवं शानदार बैटरी और डिस्प्ले

मोटो जी9 दुनिया के पहले स्मार्टफोंस में से एक है, जिनमें सुपर रिस्पॉन्सिव क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 के साथ सर्वश्रेष्ठ विशेषताएं, जैसे 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सिस्टम, 5000 एमएएच की बैटरी एवं 20 वॉट की टर्बो चार्जिंग है



नई दिल्ली : भारत पर अपना फोकस जारी रखते हुए आज मोटोरोला ने अपनी अत्यधिक लोकप्रिय जी फ्रेंचाईजी में अगली जनरेशन का स्मार्टफोन – मोटो जी9 सबसे पहले भारत में लॉन्च करने की घोषणा कीभारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए किए गए कंज्यूमर शोध के आधार पर एक एक 'मेड फॉर इंडिया' एवं 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन है।



मोटो जी9 में परफॉर्मेंस, कैमरा, बैटरी आदि के मामले में अत्यधिक प्रगति की गई है। विभिन्न मापदंडों पर पॉवर प्रदान करने के लिए डिजाईन किया गया यह नया मोटो जी स्मार्टफोन यूजर के अनुभव को अगले आयाम पर ले जाते हुए उन्हें वह हर विशेषता प्रदान करेगा, जो वो अपने स्मार्टफोन में चाहते हैं। ऑल-न्यू मोटो जी9 अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अनुभव देगा। इसका सुपर रिस्पॉन्सिव, लेटेस्ट क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर कभी भी धीमा नहीं पड़ता, इसके ट्रिपल कैमरा में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा एवं विश्व का सर्वश्रेष्ठ एफ/1.7 अपर्चर हैइसकी 5000 एमएएच की बैटरी दो दिनों का बैकअप देती है, जिसके साथ 20 वॉट की टर्बो पॉवर चार्जिंग है।


अतुलनीय परफॉर्मेंस : मोटो जी9 दुनिया के पहले स्मार्टफोंस में से एक है, जिनमें सुपर रिस्पॉन्सिव क्वालकोम स्नैपड्रैगन 662 मोबाईल प्लेटफॉर्म है। शानदार एआई परफॉर्मेंस एवं डाईनामिक कैमरा क्षमताओं के साथ यूजर्स के कैप्चर व कनेक्ट करने का तरीका बदल जाएगा। आप स्मूथ एवं विविध ग्राफिक्स के साथ गेम्स व वीडियो का आनंद ले सकेंगे। स्नैपड्रैगन 662 ज्यादा तीव्र स्पीड एवं मजबूत ऑन डिवाईस परफॉर्मेंस प्रदान करता है, जिससे आप कम लैग के साथ सुगमता से मल्टीटास्क कर सकते हैं। इसमें 4 जीबी रैम के साथ आपका फोन हर टच, टैप एवं स्वाईप के साथ तत्काल रिस्पॉन्ड करता है और आप विभिन्न ओपन ऐप्स के बीच तेजी से स्विच कर सकते है।


खूबसूरत कैमरा  मोटो जी9 में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा है। इसलिए आप इसके मुख्य कैमरा, डेप्थ सेंसर एवं मैक्रो विज़न कैमरा द्वारा हर तरह की रोशनी या सेटिंग में बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैंइसके 48 मेगापिक्सल मुख्य कैमरा सेंसर में 4एक्स लाईट सेंसिटिविटी, नाईट विज़न मोड एवं श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ एफ/1.7 अपर्चर के साथ क्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी है, जिससे आपको कम रोशनी में भी शानदार इमेज मिलती है। डेप्थ सेंसर मुख्य कैमरा के साथ मिलकर बैकग्राउंड को ऑटोमैटिक रूप से ब्लर कर देता है और आपके रोजमर्रा के फोटो तीक्ष्ण एज के साथ खूबसूरत पोर्टेट बन जाते हैं। भंवरे के पंखों से लेकर बर्फ के क्रिस्टल तक आप इसके मैक्रो विजन कैमरा द्वारा सूक्ष्म चीजों को भी कैप्चर कर सकते हैंआप स्टैंडर्ड लैंस के मुकाबले सब्जेक्ट के 4 गुना ज्यादा नजदीक जाकर छोटी से छोटी डिटेल्स फोकस में ले सकते हैं।


फास्ट चार्जिंग के साथ विशाल बैटरी : आप अपने फोन का इस्तेमाल एंटरटेनमेंट के लिए करें, काम के लिए या फिर दुनिया से कनेक्टेड रहने के लिए, मोटो जी9 के साथ आपको बैटरी की चिंता करने की जरूरत नहीं5000 एमएएच की विशाल बैटरी आपको एक बार की चार्जिंग में दो दिनों की पॉवर देती है, जिससे आप 83 घंटों तक म्यूजिक स्ट्रीम कर सकते हैं, 16 घंटों तक वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं और 13 घंटों तक वेबसाईट ब्राउज़ कर सकते हैं। यदि आपको तेजी से फोन को चार्ज करने की जरूरत पड़े, तो इसके साथ आपको 20वॉट का टर्बोपॉवर चार्जर मिलता है, जो कुछ मिनटों की चार्जिंग में घंटों की पॉवर प्रदान कर देता है


अल्ट्रा-इमर्सिव, अल्ट्रा-वाईड डिस्प्ले : आपके फोटो, मूवीज, गेम्स एवं वीडियो चैट इसकी अल्ट्रा-वाईड स्क्रीन पर जीवंत हो उठते हैं। इसमें 6.5" का मैक्स विजन एचडी+ डिस्प्ले है, जो 20:9 के एस्पैक्ट अनुपात के साथ सर्वाधिक व्यूईंग प्रदान करता है। इसमें ज्यादा बड़ा स्क्रीन टू बॉडी प्रपोर्शन है, इसलिए आपके पसंदीदा एंटरटेनमेंट के मार्ग में कोई बाधा नहीं आएगी


विशाल स्टोरेज : मोटो जी9 में 64 जीबी का बिल्ट-इन स्टोरेज है, इसलिए अब आप ज्यादा फोटो, गाने, मूवी एवं गेम्स डाउनलोड कर सकेंगे। आप माईक्रो एसडी कार्ड स्लॉट द्वारा स्पेस को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।


ऑपरेटिंग सिस्टम एवं सॉफ्टवेयर : मोटो जी9 उपभोक्ताओं को एंड्रॉयड ओएस का सबसे शुद्ध वर्जन प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। इसमें कोई भी भरी-भरी सॉफ्टवेयर स्किन नहीं, डुप्लिकेट ऐप्स नहीं। यह नियर-स्टॉक एंड्रॉयड 10 अनुभव प्रदान करता है, जो उपभोक्ताओं को बहुत पसंद है। इसके साथ कम से कम 1 ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड एवं 2 साल तक सिक्योरिटी अपग्रेड मिलेंगे। इतना ही नहीं मोटो जी9 के साथ आपको अपने चहेते मोटो एक्शंस एवं गैस्चर्स मिलेंगे।


श्रेणी का अग्रणी डिवाईस अनुभव : समर्पित गूगल असिस्टैंट: हम जानते हैं कि उपभोक्ताओं के लिए गूगल असिस्टैंट की तीव्र व आसान एक्सेस कितनी जरूरी हैइसीलिए हमने मोटो जी9 पर इंटीग्रेशन एक्टिवेट करने का तरीका आसान बना दिया है। इसमें फोन के साईड में एक समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन दिया गया है, जिससे आपका पर्सनल हैल्पर सदैव आपकी पहुंच में रहेबटन प्रेस करके आप वॉईस कंट्रोल इनेबल कर सकते हैं और गूगल असिस्टैंट से उत्तर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको टाईप, टैप या स्वैप करने की कोई जरूरत नहीं। जब आप ऑन-द-गो रहते हुए फौरन उत्तर पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट है


श्रेणी की अग्रणी एनएफसी सपोर्ट: श्रेणी की अग्रणी एनएफसी सपोर्ट द्वारा कॉन्टैक्टलेस पेमेंट आसानी से करें 


ड्युअल बैंड वाईफाई: सर्वश्रेष्ठ ड्युअल बैंड वाईफाई सपोर्ट द्वारा आसानी से वर्क फ्रॉम होम करेंआपका चेहरा एवं आपका फिंगरप्रिंट आपका पासवर्ड है


फेस रिकग्निशन एवं फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आप अपना स्मार्टफोन फौरन अनलॉक कर सकते हैं। आपको किसी पासकोड की, किसी चिंता की जरूरत नहीं। फिंगरप्रिंट फोन के बैक में 'बैटविंग' लोगो के अंदर स्थित है, जिससे आपको उसकी उपस्थिति का अंदाजा भी नहीं लगेगा।


उपलब्धता एवं मूल्य : मोटो जी9 दो खूबसूरत रंगों – डीप सफायर ब्लू एवं फॉरेस्ट ग्रीन में 31 अगस्त, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर मिलेगामोटो जी9 11,499/- के आश्चर्यजनक मूल्य में मिलेगा।