मायलन ने भारत में DESREMTM ब्रांड नाम से रेमडेसिविर की आपूर्ति शुरू की

                               


मायलन ने भारत में DESREMTM ब्रांड नाम से रेमडेसिविर की आपूर्ति शुरू की,लांच के साथ मरीजों और चिकित्सकों को रेमडेसिविर और इसकी उपलब्धता की जानकारी देने के लिए 24/7 हेल्पलाइन भी शुरू


नई दिल्ली / वैश्विक दवा कम्पनी मायलन ने आज भारतीय बाजार में DESREMTM ब्रांड नाम से रेमडेसिविर उतारने की घोषणा की ताकि कोरोनावायरस 2019 (कोविड-19) महामारी का अत्यंत आवश्यक इलाज आसान हो और इलाज की कमी पूरी की जा सके। अस्पताल में भर्ती ऐसे वयस्कों और बच्चों के इलाज के लिए इसे मंजूरी दी गई है जो कोविड -19 के संदिग्ध या लैबोरोटरी से प्रमाणित मरीज हैं और जिनमें बीमारी के गंभीर लक्षण हैं। इसके साथ कम्पनी ने 24/7 हेल्पलाइन भी शुरू की है ताकि मरीज और स्वास्थ्य सेवा कर्मी रेमडेसिविर और उसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।


मायलन ने अपनी जेनेरिक दवा रेमडेसिविर (DESREMTM) का पहला बैच बाजार में उतार दिया है और दवा की बढ़ती मांग देखते हुए पूरे देश में इसकी आपूर्ति बढ़ाएगी। मरीज और स्वास्थ्य सेवा कर्मी 24/7 राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर,+91.78299.80066 पर कॉल कर भारत में DESREMTM की उपलब्धता के बारे में जानकारी ले सकते हैं।


मायलन बेंगलुरुमेंस्थित अपने अत्याधुनिक इंजेक्टेबल प्लांट में DESREMTM बनाएगी। इस प्लांट में भारत और अन्य निर्यात बाजारों के लिए दवा बनेगी जहां मायलन को रेमडेसिविर बिक्री के लिए गिलियड से लाइसेंस मिला है। मायलन और गिलियड के बीच इससे पूर्व घोषित करार दोनों संगठनों के लंबे ऐतिहासिक संबंधों का हिस्सा है जिसका मकसद भारत और पूरी दुनिया की मुख्य सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं से निपटना है। इसकी शुरुआत उच्च गुणवत्ता की सस्ती एचआईवी / एड्स एंटीरेट्रोवाइरल दवा की सुलभता बढ़ाने के साथ हुई और अब कोविड-19 के इलाज को शामिल करसाझेदारी का विस्तार किया गया है।


अध्यक्षभारत और उभरते बाजारराकेश बमजई ने कहा: “पूरे भारत में बढ़ते कोविड-19 के मामले देखते हुए मायलन ने इस महामारी से लड़ने की ठान ली है। DESREMTM के लांच और हमारे राष्ट्रीय 24/7 कोविड-19 हेल्पलाइन की शुरुआत के साथ हमारा लक्ष्य कोविड-19 के गंभीर लक्षण वाले वयस्कों और बच्चों के इलाज में अत्यंत महत्वपूर्ण दवा सुलभ कराना है। मायलन में हमारी यह आस्था है कि दुनिया को बेहतर बनाने में मदद करना हमारी जिम्मेदारी है और वर्तमान में पूरी मायलन टीम तेजी से मरीजों के इलाज की दिशा में बढ़ रही है और हमें दुनिया को बेहतर बनाने के लिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करना है।


मायलन सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा की जरूरतें पूरी करने में निरंतर सहयोग देने को प्रतिबद्ध है क्योंकि कोविड-19 की परिस्थिति अधिक गंभीर हो रही है। मायलन की प्राथमिकताएं अपने कार्मिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखना, अत्यंत आवश्यक दवाओं का उत्पादन जारी रखना, हमारे संसाधनों और विशेषज्ञताओं के साथ कोविड-19 से जंग लड़ना जिसके तहत बीमारी फैलने से रोकना और इलाज के प्रयासों में सहयोग देना और हम जिन समुदायों के बीच काम करते हें उनका हौसला बुलंद रखना शामिल है।