मोटोरोला ने भारत में अपने सबसे नए, सबसे तेज, सबसे जबरदस्त एवं सबसे बोल्ड फ्लैगशिप, मोटोरोला एज+ के लॉन्च की घोषणा की

                                                      


 मोटोरोला एज। में लगभग हर जरूरी विशेषता है, इसमें सबसे तेज प्रोसेसर एवं डेटा स्पीड, सबसे बोल्ड एंडलेस एज डिस्प्ले, सर्वाधिक रिज़ॉल्यूशन का कैमरा, सबसे तीव्र ऑडियो एवं सबसे शक्तिशाली बैटरी जैसी अनेक विशेषताएं हैं।


 मोटोरोला तेजी से भारत के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में प्रवेश करता जा रहा है। बाजार में सबसे खास पहचान बनाने के लिए मोटोरोला ऐसी डिवाईसेस बना रहा है, जो हर उपभोक्ता की जरूरतों को पूरी करती होंअन्य बाजारों में अपार सफलता प्राप्त करने के बाद मोटोरोला ने आज भारत में मोटोरोला एज+ की घोषणा की। इसमें जबरदस्त 5जी परफॉर्मेस, डाइनामिक एवं इमर्सिव डिस्प्ले, सर्वश्रेश्ठ फोटोग्राफी अनुभव, बेहतरीन ऑडियो एवं बाजार में उपलब्ध अन्य 5जी फोन के मुकाबले सबसे शक्तिशाली बैटरी है ।


                                     


सबसे बोल्ड, सबसे ज्यादा इमर्सिव – 90 डिग्री कर्ल्ड एमोलेड डिस्प्ले मोटोरोला एज+ में मोटोरोला का ब्रांड न्यू एंडलेस एज एमोलेड डिस्प्ले है, जो डिवाईस के दोनों ओर लगभग 90 डिग्री पर रैप हो जाता है। इसकी 6.7 इंच की स्क्रीन सबसे ज्यादा इमर्सिव व्यूईंग का अनुभव प्रदान करती है। न्यूनतम बेजेल एवं सेल्फी कैमरा के लिए स्मॉल होल पंच के साथ एज+ में 93 प्रतिशत का सर्वश्रेष्ठ स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। इसमें एंटरटेनमेंट के लिए सर्वश्रेष्ठ, सिनेमेटिक 21:9 का स्क्रीन अनुपात है, जो ज्यादातर फिल्मों एवं टीवी शो का डिफॉल्ट एस्पैक्ट है। इसका डिस्प्ले बहुत खूबसूरत है, तथा कलर के करोड़ों शेड प्रदर्शित करते हुए एचडीआर10+ के साथ सबसे उत्तम डाइनामिक पिक्चर क्वालिटी प्रदान करता है। 90 हर्ट्ज़ के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ इसकी स्क्रीन बहुत स्मूथ मूवमेंट प्रदान करता है, ताकि हर स्क्रॉल एवं स्वाईप बहुत खूबसूरत दिखे।


इसका एंडलेस ऐज डिस्ले न केवल खूबसूरत है, बल्कि यह फंक्शनल भी है। मोटोरोला एज+ पर कर्ल्ड स्क्रीन एवं नैरो विड्थ एक हाथ से उपयोग एवं नैविगेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ अनुपात प्रदान करती है, जिसके चलते बिना गड़बड़ के अन्य डिवाईसेस का उपयोग भी किया जा सकता है। एज टच सॉफ्टवेयर फीचर्स के हमारे नए माईयूएक्स संग्रह का हिस्सा है, जिसके द्वारा आप अपनी डिवाईस से इंटरैक्ट करने के नए तरीके कस्टमाईज कर सकते हैंनोटिफिकेशंस को पुल डाउन करने या ऐप्स के बीच स्विच करने के लिए एज पर स्वाईप अप या डाउन करें। जब आपका फोन आपके हाथ में न हो, तब डिस्प्ले एज काफी हैंडी हो जाती है, बैटरी की चार्जिंग का स्टेटस, इनकमिंग कॉल्स, अलार्म एवं नोटिफिकेशंस दिखाने के लिए लाईट प्रदर्शित करती है, ताकि आपको कमरे में किसी भी जगह से फोन पर आने वाले नोटिफिकेशंस की जानकारी मिल जाएनए मोटो गेम टाईम में गेमर्स फोन को किनारे करके कॉन्सोल-लाईक फोर फिंगर गेमप्ले के लिए स्क्रीन की टॉप ऐज पर दो अतिरिक्त कस्टमाईजेबल बटन का उपयोग कर सकते हैं


तीव्र प्रोसेसर एवं डेटा स्पीड मोटोरोला एज+ स्पीड, पॉवर एवं बेहतरीन 5जी परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है। इसका क्वालकोम स्नैपड्रैगन 865 मोबाईल प्लेटफॉर्म सबसे तीव्र परफॉर्मेंस प्रदान करता है, जो पिछली जनरेशंस के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा तेज है। यह ब्राउजिंग, वीडियो देखने या गेम खेलने के लिए तत्काल रिस्पॉन्सिवनेस प्रदान करता है। 12जीबी की माईक्रॉन डीडीआर5 मैमोरी एवं 256 जीबी के यूएफएस 3.0 स्टोरेज के चलते आपकी डिवाईस 30 प्रतिशत ज्यादा अधिकतम बैंडविड्थ एवं कम बैटरी ड्रेन के साथ काफी स्मूथ परफॉर्मेंस देती है, ताकि आपको 5जी द्वारा इनेबल्ड अनुभवों का पूरा फायदा मिले। एक इनोवेटिव 5जी एंटीना ऐरे आपको 4जीबीपीएस से अधिक की ग्लोबल 5 जी कॉम्पैटिबिलिटी एवं फ्यूचर स्पीड्स के लिए सब-6हर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी की विस्तृत श्रृंखला के साथ कनेक्ट करता हैवाईफाई के नए ब्लेजिंग फास्ट स्टैंडर्ड, वाईफाई 6 से कनेक्ट होकर कम पॉवर में बहुत तेज इंटरनेट स्पीड मिलती है


मोटोरोला एज+ 2 जीबीपीएस तक की सबसे तीव्र 4जी कैपेबिलिटी को सपोर्ट करता है


सर्वाधिक रिजॉल्यूशन का कैमरा


मोटोरोला एज+ में रिफाईंड कैमरा सिस्टम बिल्कुल प्रोफेशनल डीएचएलआर फोटो एवं वीडियो क्वालिटी प्रदान करता हैइसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो किसी भी स्मार्टफोन में प्रस्तुत किया गया अब तक का सर्वाधिक रिजॉल्यूशन का सेंसर है तथा पिछले फ्लैगशिप्स में उपयोग में लाए गए 12 मेगापिक्सल के सेंसर के मुकाबले लगभग तीन गुना ज्यादा विशाल हैक्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी के साथ इस सेंसर में 4 गुना लाईट सेंसिटिविटी है, जो हर तरह की रोशनी में अत्यधिक स्पष्ट और क्रिस्प फोटो लेती है। इसका बहुउपयोगी ट्रिपल कैमरा सिस्टम हर शॉट बेहतरीन तरीके से लेता है। 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के हाई रिजॉल्यूशन ऑप्टिकल जूम के साथ आप दूर स्थित वस्तुओं के बेहतरीन फोटो ले सकते हैं, 16 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस द्वारा ज्यादा विस्तृत दृश्य कैप्चर कर सकते हैं तथा मैक्रो विजन के साथ बहुत नजदीक के फोटो ले सकते हैं


कंटेंट क्रिएटर्स को मोटोरोला एज+ की वीडियो क्षमताएं बहुत पसंद आएंगी, जिनके द्वारा वो अत्यधिक हाई रिजॉल्यूशन वीडियो कैप्चर करने के लिए 6के में रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें उद्योग का सबसे उन्नत वीडियो स्टेब्लाईजेशन है, जो मोशन ब्लर, चेंजिंग फोकस एवं क्रुक्ड परिदृश्यों को कैप्चर कर सकता है। इसमें कम रोशनी में बेहतर वीडियो क्वालिटी प्रदान करने के लिए ओआईएस एवं ईआईएस है। नए वीडियो स्नैपशॉट फीचर द्वारा आप वीडियो शूट करते वक्त हाई रिजॉल्यूशन 20 मेगापिक्सल का फोटो भी ले सकते हैं। इस कैमरा सिस्टम में समझदार फीचर्स जैसे वीडियो पोर्टेट मोड है, जो आपके वीडियो में खूबसूरत ब्लर इफेक्ट पैदा कर आपके सब्जेक्ट पर फोकस कर सकता है। साथ ही इसमें मुख्य एवं टेलीफोटो कैमरा पर ड्युअल ओआईएस है, जो कैमरा के अनैच्छिक मूवमेंट्स के बावजूद बेहतरीन क्लैरिटी एवं शाईन प्रदान करता है।


किसी भी 5जी स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा शक्तिशाली बैटरी


यदि आपके स्मार्टफोन की बैटरी कमजोर है, तो उसकी सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस और 5जी पॉवर किसी काम की नहींमोटोरोला की इस डिवाईस में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो बाजार में उपलब्ध किसी भी 5जी स्मार्टफोन के मुकाबले ज्यादा शक्तिशाली है तथा पूरे दो दिन तक चलती है। ज्यादा सुविधा के लिए मोटोरोला एज+ में टर्बो पॉवर वायर्ड चार्जिंग एवं वायरलेस चार्जिंग है, साथ ही आप वायरलेस पॉवर शेयरिंग की मदद से अन्य डिवाईसेस के साथ भी पॉवर शेयर कर सकते हैं


सबसे उत्तम व शक्तिशाली स्टीरियो साउंड: 


मोटोरोला एज+ में स्मार्टफोन के उपलब्ध सबसे शक्तिशाली स्टीरियो स्पीकर हैं तथा साथ ही प्रोफेशनल क्वालिटी की सोनिक परफॉर्मेंस और ज्यादा डीप एवं संपूर्ण साउंड के लिए प्रेसिजन ट्यूनिंग है। ऑडियो ट्यूनिंग टेक्नॉलॉजी वेव्स ने दी है, जिसे म्यूजिक, वीडियो एवं फोन कॉल्स की साउंड को ज्यादा तेज व स्पष्ट बनाने के लिए टेक्निकल ग्रैमी अवार्ड मिल चुका है। रिकॉर्डिंग स्टूडियो में विकसित एवं साउंड इंजीनियर्स, म्यूज़िक, फिल्म एवं टीवी प्रोड्यूसर्स और ब्रॉडकास्टर्स द्वारा उपयोग किया जाने वाला वेव्स स्मार्टफोन के स्पीकर्स पर प्रोफेशनल क्वालिटी की सोनिक परफॉर्मेंस देता है, जो इससे पहले कभी भी नहीं सुनी गई।


ब्लोटवेयर-फ्री, एड-फ्री, लगभग पूर्ण स्टॉक एन्ड्रॉयड अनुभव :


मोटोरोला उपभोक्ताओं को सॉफ्टवेयर के समझदार अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित है। इसमें कोई भी भारीभरकम पुरानी सॉफ्टवेयर स्किन या डुप्लिकेट ऐप्स नहीं। यह लगभग संपूर्ण स्टॉक एन्ड्रॉयड 10 अनुभव प्रदान करता है।


एज+ में मोटोरोला ने एन्ड्रॉयड का निर्माण अद्वितीय तरीके से यूजर्स का मोबाईल का अनुभव बेहतर बनाने के लिए किया है। इसीलिए मोटोरोला एज+ में माईयूएक्स प्रस्तुत किया गया है, जिसके द्वारा यूजर्स ज्यादा समझदार व व्यक्तिगत तरीके से अपने अनुभव अपने तरीके से कस्टमाईज़ कर सकते हैं। उन्हें ये सारे अनुभव एक ऐप– मोटो ऐप में मिलेंगे


माई यूएक्स में बेहतरीन मोटो अनुभव दिए गए हैं। इसमें फ्लैशलाईट टर्न ऑन करने के लिए सहज चॉप गेस्चर तथा कैमरा लॉन्च करने के लिए कलाई को ट्विस्ट करना होगामोटोरोला एज+ में नए एज डिस्प्ले इंटरैक्शन के साथ माईएक्स द्वारा यूजर्स म्यूजिक, वीडियो एवं गेम्स को कस्टम सेटिंग्स एवं एडवांस्ड कंट्रोल्स का इस्तेमाल कर अगले आयाम में ले जा सकते हैं। यूजर्स अपनी खुद की डिवाईस थीम्स बनाने के लिए अद्वितीय फॉन्ट्स, कलर्स, आईकन शेप्स, फिंगरप्रिंट सेंसर एनिमेशन चुन सकते हैं, ताकि उनका फोन लाखों में एक बना रहेमाईयूएक्स द्वारा यूजर्स अपने मोबाईल अनुभव को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं


सॉफ्टवेयर अपडेट्स : मोटोरोला एज+ में क्लीन एन्ड्रॉयड 10 अनुभव के अलावा मोटा उपभोक्ताओं को कम से कम दो एन्ड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड्स मिलेंगे।


मूल्य व उपलब्धता : बेहतरीन मोटोरोला एज+ स्मोकी सांग्रिया एवं थंडर ग्रे कलर में 12जीबी रैम और 256 जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध होगा। मोटोरोला एज+ की प्रिबुकिंग फ्लिपकार्ट पर एवं अग्रणी ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर 19 मई, 2020 से 74,999 रु. में शुरू होगीयह 26 मई, 2020 से बिकना शुरू होगा


एक्सक्लुसिव लॉन्च ऑफर : इस डिवाईस के साथ बेहतरीन फायदे प्रदान करने के लिए हमने अपने बैंकिंग पार्टनर के साथ सहयोग किया है, ताकि ग्राहकों को विस्तृत अनुभव देते हुए हम उन्हें काफी किफायत के साथ यह डिवाईस उपलब्ध करा सकें


• आईसीआईसीआई बैंक : आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड द्वारा खरीद करने पर फ्लैट 7500 रु. का डिस्काउंट (ऑनलाईन) या कैशबैक (रिटेल स्टोर्स)यह स्कीम ईएमआई एवं नॉन-ईएमआई विनिमयों पर लागू होगी।