जी टीवी पर जबर्दस्त लोकप्रिय 'जी हॉरर शो' की वापसी

जी टीवी पर जबर्दस्त लोकप्रिय 'जी हॉरर शो' की वापसी











भारत का अग्रणी हिंदी मनोरंजन चैनल और एक जिम्मेदार प्रसारक होने के नाते जी टीवी ने पिछले 27 वर्षों से हमेशा अपने दर्शकों को सबसे पहले रखा है। इस चैनल ने बढ़िया कार्यक्रमों के साथ उनका मनोरंजन किया है और हर अच्छे-बुरे वक्त में उनकी जिंदगी का हिस्सा रहा है। ऐसे समय में, जहां दर्शक सामाजिक दूरी बना रहे हैं, और अपने घरों पर रहकर समय बिता रहे हैं, वहीं जी टीवी पहले ही 90 के दशक के कुछ यादगार शोज़ के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा हैलेकिन लगता है अब इस कड़ी में एक और सरप्राइज़ जुड़ने जा रहा है! अब इस चैनल का सबसे डरावना शो द जी हॉरर शो एक बार फिर प्रसारित किया जा रहा है। जी हां, रोंगटे खड़े कर देने वाला यह शो अब एक बार फिर वापसी को तैयार है। यह शो आपको गुजरे दौर का लुभावना एहसास कराएगा, जिसकी शुरुआत 27 अप्रैल से जी टीवी पर हो रही है।


विशेष तौर पर तैयार की गई शॉर्ट हॉरर स्टोरीज़ के कलेक्शन के साथ द जी हॉरर शो आपके रोंगटे खड़े करने के लिए तैयार है। इस शो ने उस समय भी लोगों को डराया था और आज भी यह एक बार फिर सभी को डराने के लिए वापस लौट रहा है। इस शो का रोंगटे खड़े कर देने वाला जाना-पहचाना बैकग्राउंड स्कोर सभी को 90 के दशक की याद दिला देगा। हमें यकीन है कि इस शो का थीम सॉन्ग आज भी आपके अंदर सिहरन पैदा कर देगाभूतों से लेकर अंधविश्वास की कहानियों तक, इस शो की हर कहानी में दर्शकों को बांधे रखने का पूरा दम हैइस रोमांचक अनुभव के लिए तैयार हो जाइए 27 अप्रैल से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 11 बजे


सिर्फ इतना ही नहीं, कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान जी टीवी ने अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और इसी कड़ी में द जी हॉरर शो के साथ एक और मशहूर शो की वापसी हो रही है। लॉकडाउन के दौरान सभी का मूड बनाने के लिए जी टीवी एक और दिलचस्प पीरियड ड्रामा अकबर बीरबल प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें गजब की हाजिरजवाबी और हास्य शामिल हैअकबर बीरबल की कहानी भारत में पीढ़ी दर पीढ़ी सुनी जाती रही है। शहंशाह अकबर और उनके सातवें रत्न यानी कि बीरबल के बीच हास्य भरे रिश्तों से यह शो यकीनन दर्शकों को बहुत लुभाएगा। इसमें दर्शकों के लिए जिंदगी के कुछ अनमोल सबक भी होंगे। अकबर बीरबल की इस मजेदार कथा का आनंद लेने के लिए ट्यून इन कीजिए जी टीवी पर, 27 अप्रैल से हर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:30 बजे।


ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, “ऐसे तनाव के वक्त में जब हम और दुनिया भर के लोग सीमित जीवन जी रहे हैं, वहीं जी टीवी का उद्देश्य दर्शकों को ऐसे कार्यक्रम दिखाना है जो उन्हें तनाव और अकेलेपन से दूर खुशियों के माहौल में ले जाए। दर्शकों को टीवी देखने का एक पारिवारिक अनुभव देने के लिए हम ऐसे शोज़ दोबारा दिखा रहे हैं, जिन्हें वो इतने वर्षों तक पसंद करते आए हैं। पिछले कुछ वर्षों से हमें ऐसे शोज दोबारा शुरू करने के असंख्य निवेदन मिले जिनका दर्शकों ने खास तौर पर लुत्फ उठाया है। जी हॉरर शो ऐसा ही एक शो है जिसे दर्शक दोबारा देखना चाहते हैं। इसी तरह अकबर बीरबल भी अपने गुदगुदाते हल्के-फुल्के हास्य के साथ आपके दिन की शुरुआत करेगाये सभी शोज़ अपने दर्शकों को अलग-अलग तरह के कार्यक्रम दिखाने का हमारा प्रयास है, जिन्हें वे इस देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान एंजॉय कर सकते हैं।"


तो आपको किस बात का इंतजार है? अपना टीवी शुरू कीजिए और इन सभी क्लासिक शोज़ का मजा लीजिए, सिर्फ ज़ी टीवी पर।