भोपाल / भोपाल शहर के सुप्रसिद्ध महाविद्यालय स्कोप कालेज ऑफ इंजिनीयरिंग के विभिन्न विभागो के पाॅंचवे सेमिस्टर का रिजल्ट, आर.जी.पी.वी. के द्वारा घोषित किया गया। संस्था के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने सफलता के बेहतरीन स्तर को हासिल किया है। विभिन्न विभागों का रिजल्ट निम्न है:-
विभाग/सेमेस्टर नाम रिजल्ट
सी.एस. पांचवा सेमेस्टर कु. प्रीती शर्मा 8.38 एसजीपीए
एम.ई. पाॅंचवाॅं सेमेस्टर मयंक भोसले 8.50 एसजीपीए
ई.एक्स. पाॅंचवाॅं सेमेस्टर निकेष राजपूत 8.04 एसजीपीए
संस्था हमेषा की तरह अपने छात्र-छात्राओं की सफलता हेतु कृतसंकल्प रहती है। इनके लिये संस्था में प्रायोगिक षिक्षा व जीवन मूल्यों को भी पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्राथमिकता दी जाती है और यह बात सभी न केवल छात्र-छात्राऐं अपितु उनके अविभावकगण भी भली भाॅती पहचानते है व मानते है। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता के लिये फेकल्टी को धन्यवाद भी दिया। संस्था के डीन अकेडमिक राजकुमार पाण्डेय ने सभी सफल छात्र एवं छात्राओं को बधाई दी। ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर डाॅ. मोनिका सिंह ने भी सभी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट रिजल्ट के लिये सराहा व बधाई भी दी।
संस्था के ग्रुप संचालक डाॅ. देवेन्द्र सिंह ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।