इश्क सुभान अल्लाह के कलाकारों ने मनाया 500 एपिसोड्स का जश्न!

इश्क सुभान अल्लाह के कलाकारों ने मनाया 500 एपिसोड्स का जश्न!



ज़ी टीवी का शो 'इश्क सुभान अल्लाह' अपने हल्के-फुल्के ड्रामा के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो की कहानी धर्म को लेकर आधुनिक और पारंपरिक विचारों के बीच टकराव पर आधारित है। साल 2018 में अपनी लॉन्च के साथ ही इस शो ने अपनी दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों को बांधे रखा है। लिंग समानता पर एक प्रगतिशील विचारधारा को बढ़ावा देने के साथ-साथ ट्रिपल तलाक के खिलाफ आवाज उठाने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस शो में कबीर और ज़ारा की कहानी है, जिनकी भूमिकाएं क्रमशः अदनान खान और अब तुनिशा शर्मा निभा रही हैं। इन दोनों किरदारों ने दर्शकों के साथ एक खास रिश्ता बना लिया है। पिछले 2 साल के सफलतापूर्वक सफर में उन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। यह शो अब अपने 500 एपिसोड्स के पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस मौके पर 'इश्क सुभान अल्लाह' के कलाकारों ने सेट पर केक काटकर जश्न मनाया और सभी कलाकारों ने मिलकर एक दूसरे के साथ सेल्फी भी ली।


यह कहानी अब एक दिलचस्प मोड़ लेने जा रही है, जहां कबीर को अंततः अपनी पत्नी ज़ारा (ईशा सिंह) की मौत का कारण पता चलता है, जिसके बाद उसके दिमाग में कई तरह के सवाल उठते हैं। इस शो की उपलब्धि के बारे में बताते हुए ज़ी टीवी की बिजनेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, "मैं इश्क़ सुभान अल्लाह की सारी टीम को उनकी लगन और समर्पण के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। 500 एपिसोड्स पूरे करने के बाद भी यह शो उसी सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है। यह इस बात का सबूत है कि आधुनिक जीवन में धर्म के सही अर्थ को सामने लाने का हमारा प्रयास दर्शकों ने पसंद किया है। इस शो की लीड जोड़ी को देशभर की जनता ने खूब सराहा है और दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखा है। हाल ही में आए लीप के बाद अब आने वाले समय में हमारे दर्शकों को और भी रोमांचक घटनाएं देखने को मिलेंगी।"


इस शो में कबीर का रोल निभा रहे अदनान खान ने कहा, "500 एपिसोड्स पूरे करना वाकई एक शानदार एहसास है। जब मैंने पहली बार इसकी स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तो मैं हमेशा से इस शो को लेकर आश्वस्त था। यह दिलचस्प होने के साथ-साथ अनोखा भी है। ऐसे में इस शो को साकार करना और इसे शानदार प्रतिसाद मिलते देखना बेहद खुशी की बात है। मैं यह कहना चाहूंगा कि इस शो ने मुझे अपने और अपनी मान्यताओं के बारे में बहुत कुछ सिखाया, और हर गुजरते दिन के साथ मैंने खुद में विकास होते देखा है। इसे संभव कर दिखाने के लिए मैं अपने को स्टार्स, क्रू, ज़ी टीवी और अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"


इस शो के दूसरे सीजन में ज़ारा का रोल निभा रहीं एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा भी अपने फैंस से मिले प्यार और सराहना से बेहद खुश हैं। तुनिशा बताती हैं, "शो को मिले रिस्पॉन्स से मैं बेहद उत्साहित हूं। दर्शकों ने हमें और इश्क सुभान अल्लाह को इतना पसंद किया है, जितना मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी। इस शो को आगे बढ़ाने में हमारी मदद करने के लिए मैं अपने सभी दर्शकों की शुक्रगुजार हूं और उम्मीद करती हूं कि हमारे दर्शक इसी तरह हम पर अपना प्यार बरसाते रहेंगे।"


देखिए आपका फेवरेट शो 'इश्क सुभान अल्लाह', जहां कबीर को अपनी पत्नी की मौत का सच पता चलेगा, हर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर।