BMW 2 सीरीज ग्रान कूपे के लिए प्रो-लॉन्च बुकिंग शुरू
नई दिल्ली : BMW इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित पहली BMW 2 सीरीज ग्रान कूपे के लिए 6 अक्टूबर 2020 से प्री -लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी हैं। अर्ली-बर्ड बेनेफिट के रूप में यह कार ऑनलाईन https://www.bmw.in/2 पर केवल 50,000 रु. में एक्सक्लुसिव रूप से बुक की जा सकती है
इसके अलावा 15 अक्टूबर 2020 को ऑफिशियल लॉन्च से पूर्व की गई बुकिंग्स पर 50,000 रु. मूल्य के कॉम्प्लिमेंटरी ताज एक्सपीरियंसेस गिफ्ट कार्ड्स दिए जा रहे हैं। ये गिफ्ट कार्ड भारत में सबसे भव्य प्रॉपर्टीज में स्टे, होलिडे पैकेज, डाईनिंग, स्पा एवं अन्य अनुभवों के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ग्राहक ताज, सलेक्शंस एवं विवांता होटल्स व ऐमा स्टेज एंड ट्रेल्स से अपनी पसंद का अनुभव चुन सकते हैं।
BMW2 सीरीज़ ग्रान कूपे के साथ इस सेगमेंट में पहली बार BMW का सफल फोर-डोर कूपे कॉन्सेप्ट प्रस्तुत किया गया है। यह दैनिक उपयोगिता में व्यक्तित्व, खूबसूरत आकर्षण व भावनात्मक संलग्नता का समावेश करता है
ग्राहक https://www.bmw.in/2 पर कार के एक्सटीरियर एवं इंटीरियर का 360° व्यू देख सकते हैं। उन्हें एक प्री-रिजर्वेशन पेज पर भेजा जाएगा, जहां एक सुरक्षित ऑनलाईन पेमेंट प्रक्रिया द्वारा बुकिंग की जा सकेगी। डिलीवरी फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व बेसिस पर की जाएगी।