वेस्टिज ने सुनने एवं बोलने में अक्षम उद्यमियों को सशक्त करने के लिए ई-ट्रेनिंग प्रोग्राम वी-इनहांस लॉन्च किया
नई दिल्ली : भारत की अग्रणी घरेलू डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टिज ने वीएनहांस के नाम से विशेष रूप से तैयार ई-ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत सुनने एवं बोलने में अक्षम डिस्ट्रीब्यूटर्स को साइन लैंग्वेज के जरिये वेस्टिज मार्केटिंग के हेल्थ एवं वेलनेस से जुड़े उत्पादों एवं उनसे जुड़े फायदों के बारे में समझाया जाता है। इस प्रोग्राम का लक्ष्य है कि ऐसे सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स को आत्मविश्वास के साथ उत्पाद बेचने में सक्षम बनाया जाए और वेस्टिज के साथ उनका एक बेहतर करियर बने। इस अनूठी पहल से भविष्य में सफल एवं आत्मनिर्भर उद्यमी बनने की अपनी क्षमता को लेकर वेस्टिज के साथी डिस्ट्रीब्यूटर्स का भरोसा बढ़ेगा।
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (आईएलओ) और एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की संयुक्त रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोविड-19 महामारी के कारण 41 लाख युवाओं ने अपनी नौकरी गंवा दी है। महामारी और उसके बाद लगाए गए लॉकडाउन के कारण भारत में बेरोजगारी की दर में अप्रत्याशित उछाल आया है। इस संकट से वैसे तो सभी वर्गों पर दुष्प्रभाव पड़ा है, लेकिन दिव्यांगों को सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ा है वेस्टिज ने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में अपनी तरह का पहला ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया है और ट्रेनिंग व सही कौशल विकास के माध्यम से दिव्यांग आबादी की बेहतरी के लिए काम कर रही है। समाज के इस वर्ग को अपना जीवन पुन: सुचारू करने का पर्याप्त मौका मिले, वेस्टिज इसे एक अहम लक्ष्य की तरह लेकर चल रही है। उद्योग में अपनी तरह की यह अनूठी पहल वी-एनहांस प्रोग्राम कंपनी के उस लक्ष्य के अनुरूप ही है,
उद्योग में अपनी तरह की यह अनूठी पहल वी-एनहांस प्रोग्राम कंपनी के उस लक्ष्य के अनुरूप ही है, जिसमें लोगों को अपनी शर्तों पर आर्थिक आजादी देने का प्रयास किया जाता है। कंपनी के सं थापक एवं प्रबंध निदेशक गौतम बाली ने कहा, 'वेस्टिज ने दुनियाभर में विभिन्न वर्गों के लोगों को समान अवसर दिया है और ऐसी हजारों सफलता गाथाएं हैं, जिनसे इस बात की झलक मिलती है। हमारे लिए इस सिस्टम से जुड़ने वाला हर डिस्ट्रीब्यूटर हमारे कारोबार में एक अहम सहयोगी है। इसलिए हमारा मानना है कि दिव्यांग लोगों को भी आगे बढ़ने का बराबरी का मौका देना हमारा कर्तव्य है। सभी को समान अवसर देने के इसी विचार के साथ वी-एनहांस प्रोग्राम की संकल्पना सामने आई है।' वेस्टिज लगातार अपने दो करोड़ से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स को अपने हेल्थ एवं वेलनेस प्रोडक्ट बेचने में
वेस्टिज लगातार अपने दो करोड़ से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स को अपने हेल्थ एवं वेलनेस प्रोडक्ट बेचने में सक्षम बनाने तथा उनकी कारोबारी समझ बढ़ाने के लिए प्रशिक्षित करने की दिशा में नई टेक्नोलॉजी का भरपूर प्रयोग करती रही है। कंपनी ने कोविड-19 की चुनौती को एक अवसर में बदला है और वीएनहांस प्रोग्राम अपनी शुरुआत के कुछ ही हफ्तों में दो लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुका है।
दो महीने तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में वेस्टिज के विभिन्न हेल्थ एवं वेलनेस उत्पादों को शामिल किया गया हैहर हफ्ते कई ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिनमें महिला स्वास्थ्य, इम्युनिटी, डिटॉक्सीफिकेशन एंड रीजुविनेशन, ग्लाइसेमिक हेल्थ, फिटनेस एंड डाइट और कई अन्य विषयों को शामिल किया जाता है।
वी-एनहांस के ट्रेनिंग वीडियो देखने के लिए कोई भी वेस्टिज के ऑफिशियल फेसबुक पेज या ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर विजिट कर सकता है।