वेस्टिज ने अपनी 100 प्रतिशत वीगन और पेटा सर्टिफाइड एश्योर नेचुरल रेंज को दिया विस्तार

वेस्टिज ने अपनी 100 प्रतिशत वीगन और पेटा सर्टिफाइड एश्योर नेचुरल रेंज को दिया विस्तार



नई दिल्ली : भारत की अग्रणी घरेलू डायरेक्ट सेलिंग कंपनी और डीएसएन ग्लोबल 100 रैंकिंग के मुताबिक दुनिया की टॉप 30 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शामिल एकलौती भारतीय कंपनी वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने नए ब्रांड एश्योर नेचुरल की लॉन्चिंग के साथ नेचुरल पर्सनल केयर सेगमेंट में कदम रखते हुए अपनी सबसे लोकप्रिय पर्सनल केयर कैटेगरी को विस्तार दिया है। अगस्त, 2020 में शुरुआती लॉन्चिंग की व्यापक सफलता के बाद कंपनी ने 6 नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। ये उत्पाद हैं एश्योर नेचुरल हेयर मास्क, एश्योर नेचुरल हैंड एंड बॉडी क्रीम, एश्योर नेचुरल मिसलर वाटर, एश्योर नेचुरल मड मास्क, एश्योर नेचुरल मल्टीफंक्शनल ऑयल एवं एश्योर नेचुरल फेशियल फोम।


एश्योर नेचुरल उत्पादों की पहली खेप की लॉन्चिंग को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली और करीब 1,00,000 डिस्ट्रीब्यूटर्स ने उन उत्पादों को खरीदा। इस ब्रांड के तहत उत्पादों को प्राकृतिक तत्वों के सत्व से बनाया जाता है। इस दौरान यूजर्स के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। यह रेंज 100 प्रतिशत वीगन है, जानवरों पर इसका परीक्षण नहीं हुआ है और पेटा से सर्टिफाइड है। इन उत्पादों में सल्फेट, खतरनाक रसायन, पैराबीन आदि नहीं हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि ग्राहकों को यथासंभव पूरी तरह प्राकृतिक तरीके से उचित देखभाल मिले।


एश्योर नेचुरल रेंज के विस्तार के मौके पर वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री गौतम बाली ने कहा, 'अपने बेहतरीन नतीजों के दम पर एश्योर नेचुरल ने भारत में पर्सनल केयर सेग्मेंट में खास पहचान बना ली है। इन उत्पादों ने ग्राहकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच रुचि पैदा की है और पिछले दो महीने में हमारे पर्सनल केयर बिजनेस की बिक्री में कई गुना की तेजी देखी गई है। हमें भरोसा है कि उत्पादों की नई रेंज भी हमारे ग्राहकों की पसंद बनेगी और आगे भी हम भारतीय बाजार में लोगों की जरूरत के हिसाब से बेहतरीन उत्पाद लॉन्च करते रहेंगे।' आज इन उत्पादों को किया गया लॉन्च :


1. एश्योर नेचुरल हेयर मास्क : नारियल और केले के सत्व से अनूठे तरीके से तैयार किया गया एश्योर नेचुरल हेयर मास्क एक बेहतरीन हेयर ट्रीटमेंट है जो बालों को रिपेयर, नरिश और हाइड्रेट करने में मदद करता है। यह डेंड्रफ को रोकता है, स्लिट एंड को कम करता है, बालों को मजबूत बनाता है और सिर की त्वचा की सेहत को बेहतर करता है, जिससे बाल मॉइश्चराइज्ड और सॉफ्ट बनते हैं, जिनमें सेहत की चमक साफ दिखाई देती है। मात्रा : 150 ग्राम, अधिकतम खुदरा मूल्य : 425 रुपये (सभी करों सहित)


2. एश्योर नेचुरल हैंड एंड बॉडी क्रीम : ऑर्किड एवं वनीला के सत्व से भरपूर एश्योर नेचुरल हैंड एंड बॉडी क्रीम डल एवं ड्राई स्किन के लिए एक नैचुरल सॉल्यूशन है, जो त्वचा को नशि ड एवं मॉइश्चर्ड बनाती हैइससे त्वचा को नमी मिलती है, सनटैन से लड़ने में मदद मिलती है और त्वचा नरम एवं चमकदार बन जाती है। इसमें भरपूर एंटीऑक्सीडेंट हैं और इसमें ऑर्किड के सत्व की खूबी है जो त्वचा की कोशिकाओं को रीस्टोर करती है, जिससे त्वचा स्वस्थ, चमकदार एवं जवां बनती है। मात्रा : 100 ग्राम, अधिकतम खुदरा मूल्य : 380 रुपये (सभी करों सहित)


3. एश्योर नेचुरल मिसलर वाटर : एश्योर नेचुरल मिसलर वाटर एक ही बार में त्वचा को प्रभावी तरीके से क्लींज करता है। मिसलर वाटर को मिसल्स से तैयार किया गया है जो मेकअप को जल्दी उतारने और धुल एवं तेल के कणों को त्वचा से हटाकर उसे साफ करने में मदद करता है। ग्रीन टी का रिच मॉइश्चर और टी ट्री के एक्सट्रेक्ट की मदद से त्वचा हाइड्रेट व रीवाइटलाइज्ड रहती है, साथ ही इरिटेशन एवं रेडनेस भी कम होती है तथा त्वचा साफ एवं चमकदार हो जाती हैमात्रा : 100 ग्राम, अधिकतम खुदरा मूल्य : 275 रुपये (सभी करों सहित)


4. एश्योर नेचुरल मड मास्क : यह चंदन की लकड़ी और सिनामोन से तैयार एक नरिशिंग फेस मास्क है। ये दोनों ही चीजें पारंपरिक तौर पर त्वचा को पोषण देने तथा धूल एवं तेल के कणों को हटाते हुए त्वचा को जवां बनाने के लिए जानी जाती हैं। इसमें त्वचा को रीवाइटलाइज एवं हाइड्रेट करने के लिए अदरक, सेज, केओलिन क्ले और आयुर्वेदिक तत्वों के सत्व भी मिलाए गए हैं। यह मास्क त्वचा के कॉप्लेक्शन, टेक्स्चर को सही करने, रोम छिद्रों को ठीक करने में मददगार है तथा त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाता है, जिससे प्राकृतिक रूप से चमकदार एवं खिली-खिली त्वचा बनती है। मात्रा : 75 ग्राम, अधिकतम खुदरा मूल्य : 295 रुपये (सभी करों सहित)


5. एश्योर नेचुरल मल्टी फंक्शनल ऑयल : विभिन्न आवश्यक तेल जैसे अवोकैडो, पैशन फ्रूट, बादाम एवं ऑलिव के मेल से इसे तैयार किया गया है। अपने नाम की ही तरह मल्टीफंक्शनल ऑयल को शरीर, चेहरे और बालों पर एक साथ प्रयोग किया जा सकता है। प्राकृतिक तौर पर एंटी बैक्टीरियल एवं एंटी फंगल मल्टीफंक्शनल तेल सभी तरह की त्वचा और बालों के लिए कारगर हैमॉइश्चराइजिंग एवं हाइड्रेटिंग की खूबी के साथ-साथ इस तेल में एंटीऑक्सीडेंट भी हैं जो बढ़ती उम्र के निशान को भी मिटाते हैं। यह इफ्लेमेशन और स्किन इरिटेशन को भी कम करता है और त्वचा को नरम बनाता है। मात्रा : 100 मिली, अधिकतम खुदरा मूल्य : 645 रुपये (सभी करों सहित)


6. एश्योर नेचुरल फेशियल फोम : मिक्स्ड बेरी के सत्व से तैयार एश्योर नेचुरल फेशियल फोम एक स्मूद एवं जेल बेस्ड फॉर्मूला है, जिसे आसानी से चेहरे को क्लींज करने और चमकदार बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसमें विभिन्न बेरी के साथ-साथ फिनोल भी मिलाया गया है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट और फ्री रेडिकल्स से त्वचा की कोशिकाओं, कोलेजन एवं इलास्टिन को होने वाले नुकसान को रोकता है और त्वचा पर झुर्रियां पड़ने और प्रीमैच्योर एजिंग के लक्षण उभरने से रोकता है। यह त्वचा की रेडनेस और डलनेस कम करता है तथा हर इस्तेमाल के बाद त्वचा को नरिश करता है और उसे तरोताजा बनाता है। मात्रा : 150 मिली, अधिकतम खुदरा मूल्य : 580 रुपये (सभी करों सहित)


ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.myvestige.com पर विजिट करें या अपने नजदीकी वेस्टिज डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करें।