हिंदी दिवस पर एण्ड टीवी के कलाकारों ने अपने हिंदी शिक्षकों की प्यारी यादों को साझा किया

हिंदी दिवस पर एण्ड टीवी के कलाकारों ने अपने हिंदी शिक्षकों की प्यारी यादों को साझा किया



मुंबई : भाषाएं हमारी पहचान होती हैं और अपनी मूल भाषा में बोलने से अपने पन का अहसास होता है। हिंदी भारत में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक है। हममें से ज्यादातर ने स्कूल में इसका अध्ययन किया है। 2019 के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में 61.5 करोड़ लोग हिंदी बोलते हैं और यह विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। हिंदी दिवस के अवसर परएण्ड टीवी के कलाकारों- 'हप्पू की उलटन पलटन' के हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (कामना पाठक), 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' की गुड़िया (सारिका बहरोलिया) और पप्पू (मनमोहन तिवारी), 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी (शुभांगी अत्रे) और मनमोहन (रोहिताश्व गौड़), 'कहत हनुमान जय श्रीराम' की देवी पार्वती (विदिशा श्रीवास्तव), बलशाली रावण (मनीष वाधवा) और केसरी (जितेन लालवानी) ने अपने हिंदी शिक्षकों की प्यारी यादों के बारे में बताया कि किस चीज ने हिंदी को उनका पसंदीदा विषय बनाया