फिक्की और ओयो ने मिलकर पहली बार हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत
नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी ने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के काम करने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स & इंडस्ट्री (फिक्की ) और दुनिया की सबसे बड़ी होटल्स व होम्स में से एक की चैन ओयो ने मिलकर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए एक ख़ास ऑनलाइन ट्रेनिंग और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। इस पाठ्यक्रम को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा घोषित मानकों के आधार पर बनाया गया है, जिसका उद्देश्य सैनेटाइजेशन प्रोटोकॉल को नए प्रारूप से बनाने के साथ-साथ कम से कम व्यक्तिगत संपर्क रखना है।
सर्टिफिकेशन कोर्स भारत में हजारों बजट, मिड सेगमेंट, बुटीक होटलों और होमस्टेस के अतिरिक्त हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल के लिए भी मददगार होगा ताकि वे सरकार और इंडस्ट्री के बेंचमार्क और सर्वोत्तम तरीकों के अनुरूप अपनी सुरक्षा और स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के साथ बेहतर बना सकें यह पाठ्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है
प्रमाणन पाठ्यक्रम में होटल और हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशनल्स को प्रमुख सुरक्षा दिशानिर्देशों को लागू करने में मदद करने के लिए निर्मित नौ प्रशिक्षण मॉड्यूल का एक सेट तैयार किया गया है। इन मॉड्यूल में होटल, कर्मचारी, अतिथि, फ्रंट-ऑफिस, एफ एंड बी सेवा, हाउसकीपिंग, गेस्ट रूम की सफाई और खाद्य उत्पादन की सलाह शामिल हैं। इसमें संदिग्ध कोविड या कोविड-सकारात्मक मेहमानों को संभालने के तरीके के बारे में सलाह भी शामिल है
ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्स यहां पर देखे जा सकते है - https://bit.ly/2WFFEAr