महामारी से लड़ने एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए वेस्टिज ने लॉन्च किए अनूठे उपभोक्ता उत्पाद

महामारी से लड़ने एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए वेस्टिज ने लॉन्च किए अनूठे उपभोक्ता उत्पाद



नई दिल्ली : दुनिया इस समय एक अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट का सामना कर रही है और ऐसे में विभिन्न सतहों को डिसइन्फेक्ट करने के साथ-साथ हाथों की स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता को बढ़ावा देना समय की जरूरत है। इस दोनों जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी वेस्टिज मार्केटिंग ने क्रमश: अपनी होमकेयर एवं पर्सनल केयर रेंज हाइवेस्ट एवं एश्योर के तहत दो नए उत्पाद लॉन्च किए हैं। ये दो नए उत्पाद हैं हाइवेस्ट अल्ट्रा प्रोटेक डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे और एश्योर हैंड क्लींजिंग जेल। ये दोनों उत्पाद हाल ही में कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए एश्योर जर्म प्रोटेक्शन सोप से इतर हैं।


मौजूदा परिस्थिति में लोगों को इस संक्रामक वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, मास्क पहनते हुए, हाथों को नियमित अंतराल पर धोते हुए और विभिन्न सतह को डिसइन्फेक्ट करते हुए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। वेस्टिज दुनियाभर में लगातार अपनी उपस्थिति को बढ़ा रही है और इन दोनों उत्पादों की लॉन्चिंग भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में हेल्थ एवं हाइजीन कैटेगरी में अग्रणी बनने की दिशा में कंपनी की रणनीति का हिस्सा है।


इस मौके पर वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेउ के एमडी श्री गौतम बाली ने कहा, 'बेहतर स्वच्छता इस समय पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है और अभी यह पर्सनल केयर से भी आगे की बात है। ऐसी सतहें जिन्हें कई लोग छूते हैं, उनको डिसइन्फेक्ट करना संपूर्ण स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए जरूरी है। जीरो कॉन्टेक्ट सरफेस डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे हाइवेस्ट अल्ट्रा प्रोटेक आसपास की सतहों को डिसइन्फेक्ट, सैनिटाइज और साफ करने का बहुत सुविधाजनक तरीका है। सतहों के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि हमारे हाथ भी कीटाणु से मुक्त और सैनिटाइज्ड हों। एश्योर हैंड क्लींजिंग जेल एक एल्कोहल बेस्ड जेल है, जो हमारे हाथों की पूरी देखभाल करेगा।'


हाइवेस्ट अल्ट्रा प्रोटेक डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे : हाइवेस्ट अल्ट्रा प्रोटेक 73.6 प्रतिशत अल्कोहल आधारित डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे है जो आपको और आपके परिवार को बैक्टीरिया एवं वायरस के कारण होने वाली बीमारियों से बचाता है। यह कई तरह की कठोर व नरम सतह पर कारगर है। यह जीरो कॉन्टेक्ट स्प्रे आसानी से व प्रभावी तरीके से टेबल, दरवाजे की कुंडी, कुर्सी, चाबी व विभिन्न पैकेज आदि जैसी सतहों को डिसइन्फेक्ट कर सकता है। इसे निम्नलिखित सतहों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है : * किचन सिंक •  डस्टबिन •  टेबल टॉप एवं डेस्क •  कुर्सी व सोफा •   दरवाजों की कुंडी •   शॉवर टैप •  चटाई •   कार सीट •  परदे •   कारपेट •   टॉयलेट एरिया (टॉयलेट बाउल समेत) •   किचन सिंक •   डस्टबिन •   टेबल टॉप एवं डेस्क •  कुर्सी व सोफा •    दरवाजों की कुंडी •  शॉवर टैप •  चटाई •   कार सीट •  परदे •   कारपेट •   टॉयलेट एरिया (टॉयलेट बाउल समेत) 


एश्योर हैंड क्लींजिंग जेल : एश्योर हैंड क्लींजिंग जेल एक ऐसा सॉल्यूशन है जो कभी भी और कहीं भी बिना साबुन और पानी के आपके हाथों को डिसइन्फेक्ट करने में मदद करता है। यह हाथ में आ रही किसी भी तरह की महक को खत्म करता है और बिना धोए ही हाथों को नरम एवं साफ बनाता है। यह तेजी से सूखता है और त्वचा किसी तरह की चिपचिपी परत इसके कारण नहीं बनती है। 70 प्रतिशत एल्कोहल आधारित इस जेल में सात पौधों का अनूठा मेल है। यह संक्रमण को रोकने की दिशा में तेजी से काम करता है। यह कहीं भी चलते-फिरते इस्तेमाल होने वालानॉन स्टिकी हैंड प्रोटेक्शन सॉल्यूशन है। इसमें निम्नलिखित सात प्राकृतिक तत्वों प्रयोग किया गया है :• लाइम जूस : इसमें किसी संक्रमण से बचाने की खूबी होती है और यह प्राकृतिक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है •   रोजमेरी लीफ ऑयल : इसका इस्तेमाल डिसइन्फेक्टेंट की तरह किया जाता है •   नीम की पत्तियों का सत्व : इसे सर्वश्रेष्ठ हीलिंग एवं डिसइन्फेक्टेंट एजेंट्स में शुमार किया जाता है •    सेज ऑयल : इसमें एंटीसेप्टिक एवं एंटीबैक्टीरियल खूबियां होती हैं •  एलोवेरा की पत्तियों का रस : यह दर्द से राहत देने, सूजन कम करने और खुजली मिटाने में मदद करता है •   थाइम ऑयल : इसे इसकी एंटीसेप्टिक खूबियों के कारण प्रयोग किया जाता है •  वेटिवर रूट ऑयल : यह संक्रमण से बचाता है और हाथों को नरम बनाता है 


वेस्टिज ने हाल ही में एश्योर जर्म प्रोटेक्शन साबुन भी लॉन्च किया था, जो स्वच्छता को लेकर परिवार की रोजाना की जरूरतों का बेहतरीन समाधान है। यह आपके और आपके अपनों के लिए दोहरी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। एश्योर आपको सामान्य संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए कीटाणुओं को ही नहीं मारता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि साबुन के बार-बार इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा।


हाइवेस्ट अल्ट्रा प्रोटेक के 170 ग्राम के पैक की कीमत 325 रुपये, सभी कर सहित, एश्योर हैंड क्लींजिंग जेल के 500 ग्राम पैक की कीमत 340 रुपयेसभी कर सहित ,एश्योर जर्म प्रोटेक्शन सोप के 75 ग्राम पैक की कीमत 55 रुपयेसभी कर सहित