ओप्पो ने 16,990 रु. में अपने सफल ओप्पो F15 के नए वैरिएंट की घोषणा की

                           


ओप्पो ने 16,990 रु. में अपने सफल ओप्पो F15 के नए वैरिएंट की घोषणा की, F सीरीज़ स्मार्टफोन का नया 4GB+128GB वैरिएंट 27 जुलाई, 2020 से बिकना शुरू 


               


नई दिल्ली : अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, ओप्पो अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एफ सीरीज़ स्मार्टफोन, ओप्पो F15 के एक नए स्टोरेज वैरिएंट की घोषणा कर रहा हैइससे पूर्व 8GB+128GB के वैरिएंट में उपलब्ध यह फोन अब 4GB+128GB वैरिएंट में भी मिलेगाओप्पो F15 में प्रीमियम डिजाईन व अतुलनीय परफॉर्मेंस का शानदार संगम है। यह उपभोक्ता की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के साथ उनके स्टाईल में भी सुधार करता है, ताकि वो अपनी कूलनेस प्रदर्शित कर सकें।


बेहतरीन डिजाईन के ओप्पो F15 का वजन 172 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.9 मिमी. है। इसलिए यह इस मूल्य वर्ग का सबसे स्लिम व ट्रेंडी स्मार्टफोन है। इसकी शानदार विशेषताओं एवं ट्रेंडी डिजाईन के चलते यह सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन है। अपने स्लीक एवं लाईटवेट डिजाईन के लिए उपभोक्ताओं द्वारा विस्तृत रूप से सराहा गया ओप्पो F15 एक हाथ में आसानी से आ जाता है और पॉकेट में बिल्कुल भी भारी नहीं लगता। इसकी सुरक्षा फास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट अनलॉक 3.0 करता है, जो अनलॉक का स्मूथ अनुभव प्रदान करता है। इसमें 20वॉट vooc फ्लैश चार्ज 3.0 की सपोर्ट है, जो इसकी 4000 एमएएच की बैटरी को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। इसलिए ओप्पो F15 ज्यादा घंटों तक सुगम अनुभव प्रदान करते हुए काम कर सकता है।



ओप्पो F15 में 48 MP का अल्ट्रा वाईड-एंगल मैक्रो क्वाडकोम है, जो ज्यादा चौड़े एंगल पर भी बेहतरीन शॉट प्रदान करता है। एफ/2.0 अपर्चर के साथ इसका 16 MP का सेल्फी कैमरा एवं एआई वीडियो ब्यूटीफिकेशन फीचर के साथ नई एलगोरिद्म कस्टमाईज्ड ब्यूटीफिकेशन एडजस्टमेंट प्रदान करता है, जिससे फेशियल डिटेल्स ऑप्टिमाईज हो जाती हैं। एफएचडी+एमोलेड स्क्रीन के 2400 x 1080 रिजॉल्यूशन एवं 90.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ ओप्पो F15 अल्ट्रा क्लियर एवं इमर्सिव व्यूईंग का अनुभव प्रदान करता है


शानदार डिजाईन का यह स्मार्टफोन 3 बेहतरीन रंगों – यूनिकॉर्न व्हाईट, लाईटलिंग ब्लैक एवं ब्लेजिंग ब्लू में मिलेगा। समर्पित 3 कार्ड स्लॉट के द्वारा स्मार्टफोन की मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें स्मूथ अनुभव के लिए मीडियाटेक P70 है। ओप्पो F15 को जल्द ही लेटेस्ट कलरओएस 7 अपडेट मिलेगा, जिसके बाद उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन का ज्यादा रिफाईंड एवं प्राकृतिक अनुभव मिलने लगेगा। नया ओप्पो F15 4GB + 128GB 27 जुलाई, 2020 से ऑनलाईन एवं ऑफलाईन प्लेटफॉर्स पर 16,990 रु. में मिलेगा।