मशहूर अभिनेता शोएब कबीर नजर आयेंगे एण्ड टीवी के "एक महानायक बी.आर. आम्बेडकर' में
मुंबई / एण्ड टीवी के शो 'एक महानायक बी. आर. आम्बेडकर' की शूटिंग शुरू हो चुकी है और हाल ही में इसके नये एपिसोड्स शूट किये गये । यह शो जल्दी ही अपने नये एपिसोड्स के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने वाला हैगौरतलब है कि लॉन्च के बाद से ही दर्शकों ने इस शो को काफी पसंद किया है और अपनी दमदार कहानी एवं मजबूत किरदारों के लिये लोकप्रिय रहा है। इस शो में एक और रोमांचक अध्याय शुरू होने वाला है, जिसमें दर्शक जाने-माने अभिनेता शोएब कबीर की एंट्री देखोगे
अपनी खुशी का इजहार करते हुये शोएब कबीर ने कहा, "डॉ आम्बेडकर की किताबों और उनके कामों ने मुझे बहुत प्रेरित किया हैमैं ने बचपन से लेकर बड़े होने तक उनके बारे में काफी कुछ पढ़ा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे उनके जीवन पर आधारित किसी शो में काम करने का मौका मिलेगा। यह मेरे लिये बेहद गर्व और सम्मान की बात है। मैं इस शो में भास्कर के बड़े भाई की भूमिका निभा रहा हूँ शो में मेरी एंट्री से भीमाबाई और रामजी के परिवार के कई अध्याय खुलेंगे। दर्शकों को यह जानने के लिये शो देखना होगा कि उसका किरदार किस तरह बाबासाहेब को प्रभावित करेगा और उनकी जिंदगी में हलचल ले कर आयेगा।
बाबासाहेब ने बचपन में काफी संघर्ष किये थे, जिन्होंने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी। उनकी जिंदगी में एक शख्स ऐसा था, जो उनके लिये एक मजबूत स्तंभ बनकर खडा रहा जिन्होंने उनका हमेशा मार्गदर्शन किया और उन्हें में टर किया और वह थे उनके पिता रामजी सकपाल । लेकिन जल्द ही पिता और पुत्र दोनों के लिये एक चुनौतीपूर्ण पल आने वाला है, जब भीमराव बाल विवाह के मुददे पर अपने परिवार के निर्णय के खिलाफ खडा होने के लिये मजबूर हो जाता है
एक महानायक डॉ बी. आर. आम्बेडकर बाबासाहेब की एक प्रेरणादायक कहानी हैइसमें पांच साल की उम्र से लेकर भारतीय संविधान बनाने में एक प्रमुख भूमिका निभाने तक के उनके प्रेरणाप्रद सफर को दिखाया गया है।
'एक महानायक डॉ बी. आर. आम्बेडकर' के बिल्कुल नये एपिसोड्स देखिये, 13 जुलाई 2020 से रात 8:30 बजे सिर्फ एण्ड टीवी पर