एण्ड टीवी के 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में एक नये किरदार की एंट्री से आने वाला है गुड़िया और उसके परिवार के जीवन में भूचाल

एण्ड टीवी के 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में एक नये किरदार की एंट्री से आने वाला है गुड़िया और उसके परिवार के जीवन में भूचाल



मुंबई / एण्ड टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शो के निर्माता इसके नये एपिसोड पर काम कर रहे है । फैन्स और दर्शकों को जल्द ही एक बेहतरीन एक्टर की नई एंट्री देखने को मिलेगी। हमारी अपनी गुड़िया का किरदार निभाने वाली सारिका बहरोलिया भी सेट पर वापस आकर काफी खश हैं। उन्हें नई और मजेदार शैतानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने का बेसब्री से इंतजार है। कोई ऐसा है जो गुड़िया के जीवन में आने वाला है। वह इंसान गुड़िया और उसके पूरे परिवार में भूचाल लाने वाला है।


ये खूबसूरत एक्टर कोई और नहीं, बल्कि 'मेरे डैड की मारुति' से लोकप्रियता हासिल करने वाले करम राजपाल है। कई सारे टेलीविजन शोज में काम करने के बाद, सबके दिलों की धड़कन करम राजपाल ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में नजर आयेंगे । अपने इस नये सफर को लेकर उत्साहित, करम कहते है, "मुझे कम से कम यह कहते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है। मैं तो खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे रवि महाशब्दे सर और समता सागर मैम जैसे जाने-माने कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। सारिका बहुत ही प्यारी लड़की है, एकदम जोश से भरी हुई। एण्ड टीवी और 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में सभी लोग काफी अच्छे और मिलनसार है। मैं शो में एक बाल ब्रह्मचारी की भूमिका निभा रहा हूँ और यह जानने के लिये काफी उत्सुक हूं कि आगे गुड़िया के जीवन में क्या होने वाला है। मुझे इस बात का इंतजार है कि दर्शक खुद उसे देखे!''


देखिये, 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' के सभी नये एपिसोड, जल्द आ रहा है, केवल एण्ड टीवी पर!