भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस ने" हैल्थ एवं लाईफ सिक्योर " कोविड-19 के बीच सुरक्षा, गंभीर बीमारी और हाॅस्पिटलाईज़ेशन के तिहरे फायदे के साथ प्रस्तुत किया
नई दिल्ली : भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस, भारत के अग्रणी बिज़नेस समूहों में से एक, भारती इंटरप्राईज़ेस एवं दुनिया की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में से एक एक्सा के बीच संयुक्त उपक्रम ने आज अपनी तरह के प्रथम ‘हैल्थ एंड लाईफ सिक्योर’ के लाॅन्च की घोषणा की। कोविड-19 के बीच प्रस्तुत यह एक समावेशी सुरक्षा समाधान है, जो लाईफ कवर, हाॅस्पिटलाईज़ेशन एवं गंभीर बीमारियों के कवर का तिहरा फायदा प्रदान करता है।
हैल्थ एवं लाईफ सिक्योर घरेलू बीमा बाजार में वित्तीय सुरक्षा एवं विस्तृत स्वास्थ्य व गंभीर बीमारी का कवरेज प्रस्तुत करने वाला एक आॅल-इन-वन सुरक्षा समाधान है।
भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव आफिसर, श्री पराग राजा ने कहा, ‘‘कोरोना के संक्रमण व महामारी के चलते उत्पन्न डर व अप्रत्याशित वातावरण को देखते हुए, हैल्थ एंड लाईफ सिक्योर समय की जरूरत बन गया है, जो ग्राहकों की जीवन की सुरक्षा, हाॅस्पिटलाईज़ेशन एवं गंभीर बीमारियों के कवर की जरूरत को पूरा करता है। इस संपूर्ण समाधान का अद्वितीय प्रपोज़िशन यह है कि यह स्वास्थ्य एवं गंभीर बीमारियों के खर्चों का प्रबंधन करने के लिए वित्तीय सुरक्षा व सहयोग प्रदान करता है। यह ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ इंश्योरेंस समाधान प्रदान करने की हमारी कार्ययोजना व विज़न के अनुरूप है।’’
हैल्थ एंड लाईफ सिक्योर गंभीर बीमारी के विकल्प एवं भारती एक्सा लाईफ हाॅस्पि कैश बेनेफिट राईडर तथा भारती एक्सा लाईफ एक्सीडेंटल डेथ बेनेफिट राईडर के साथ भारती एक्सा लाईफ फ्लेक्सी टर्म प्लान द्वारा उपलब्ध है। यह ऐसा मिश्रण है, जो लोगों के फाईनेंसेस को भविष्य में किसी भी कारण उत्पन्न होने वाली हैल्थ इमरजेंसी से सुरक्षित रखता है।
इस अतिरिक्त निर्मित समाधान के तहत अधिकतम लाईफ कवरेज 75 साल की उम्र तक मिलेगा और इसमें प्रवेश की आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होगी। यह एश्योर्ड सम के दो सुविधाजनक विकल्प - 15 लाख रु. और 20 लाख रु. प्रदान करेगा। इसके लिए प्रीमियम भुगतान की शर्त के विकल्प लचीले एवं 5, 10, 15, 20 साल के तब तक होंगे, जब तक 75 वर्ष की आयु पूरी नहीं हो जाएगी।
हैल्थ एंड लाईफ सिक्योर जानलेवा बीमारियों एवं बड़ी सर्जरी के लिए ज्यादा विस्तृत हैल्थ कवरेज प्रदान करता है। यह किफायती प्रीमियम विकल्पों के साथ 34 गंभीर बीमारियों को कवर करता है। ग्राहकों को विस्तृत कवर (34 बीमारियों) एवं बड़ी बीमारियों का कवर (15 बीमारियों) से एक विकल्प चुनाा होता है। गंभीर बीमारी के मामले में इसमें डेथ कवर के लिए प्रीमियम की इनबिल्ट छूट है।
यह अद्वितीय समाधान 4.5 लाख रु. तक के फिक्स्ड बेनेफिट प्रदन करता है, जिसमें दैनिक हाॅस्पिटलाईज़ेशन बेनेफिट्स, इंटेंसिव केयर यूनिट की सुविधाएं तथा छोटी व बड़ी सर्जरी हैं। दैनिक हाॅस्पिटलाईजे़ेशन का बेनेफिट एक नियत दैनिक बेनेफिट है, जो हाॅस्पिटलाईजे़शन के हर दिन पाॅलिसीधारक को दिया जाएगा, जिसकी शर्त यह है कि हाॅस्पिटलाईज़ेशन के वक्त पाॅलिसी लागू हो तथा व्यक्ति कम से कम 48 घंटों तक हाॅस्पिटल में भर्ती रहे।
डेथ कवर के अलावा, आॅनलाईन, आॅफलाईन एवं वितरण पार्टनर्स पर उपलब्ध यह उत्तम समाधान एक्सीडेंटल मृत्यु होने पर दोगुना एश्योर्ड सम प्रदान करता है। बीमित व्यक्ति को प्रीमियम के भुगतान पर टैक्स बेनेफिट्स का लाभ भी मिलेगा।
श्री राजा ने कहा, ‘‘हम ग्राहकों का अनुभव उत्तम बनाने के लिए सदैव से इनोवेशन पर केंद्रित रहे हैं। हमारे नए बीमा समाधान के साथ हम ग्राहकों को अपने जीवन व स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक खर्चों को पूरा करने के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं और हम अभिनव उत्पादों के साथ उन्हें सेवाएं देते रहेंगे। इससे पहले लोगों को अच्छे इन्श्योरेंस उत्पादों के पर्याप्त विकल्प उपलब्ध नहीं थे, इसलिए हमें इस उत्पाद के लिए बेहतरीन मांग की उम्मीद है, क्योंकि इसमें जीवन व स्वास्थ्य बीमा, दोनों ही शामिल हैं।’’
भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस 261 शाखाओं तथा 40,000 से ज्यादा एडवाईज़र्स के अपने भारत-व्यापी नेटवर्क का उपयोग कर लोगों को क्लेम्स हैंडलर, क्वालिटी सर्विसिंग क्षमताओं एवं ग्रीफ सपोर्ट प्रोग्राम द्वारा यह विस्तृत बीमा समाधान प्राप्त करने में समर्थ बनाएगा। यह देश में बीमा का प्रसार बढ़ाने के कंपनी के अभियान के तहत किया जाएगा।