ओरिज़नल्स सीरीज़ का सबसे नया सदस्य, नोकिया 5310 भारत में हुआ लाॅन्च






नोकिया 5310 शक्तिशाली ड्युअल फ्रंट-फेसिंग स्पीकर, बिल्ट-इन एमपी3 प्लेयर एवं वायरलेस एफएम, 22 दिन के स्टैंडबाय टाईम जैसी खूबियां आधुनिक लेकिन परिचित डिज़ाईन में

होम आफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 5310 का लाॅन्च किया। नोकिया 5310 के ओरिज़नल एक्सप्रेस म्यूज़िक के नवोद्धार के साथ नोकिया 5310 में एमपी3 प्लेयर एवं एफएम रेडियो (जो वायर या वायरलेस से चल सकता है) तथा शक्तिशाली ड्युअल फ्रंट स्पीकर हैं, जिनके द्वारा आप सदैव अपनी पसंदीदा धुनें सुन सकेंगे। नोकिया 5310 में क्लासिक डिज़ाईन और स्लीक नया फील तथा लंबी चलने वाली बैटरी है, जो आपको हर दिन कनेक्टेड रखती है।
नोकिया 5310 की घोषणा मार्च 2020 में वैश्विक मंच के लिए की गई और अब यह भारत में प्रस्तुत किया जा रहा है। 16 जून से नोकिया 5310 नोकिया.काॅम/फोंस से प्रिबुक किया जा सकेगा या आप अमेज़न.इन पर ‘नोटिफाई मी’ पर क्लिक कर सकेंगे। यह इन दोनों ई-स्टोर्स से 23 जून को खरीदा जा सकेगा। नोकिया 5310 पहले चार हफ्तों तक आॅनलाईन मिलेगा और फिर भारत में अग्रणी रिटेल आउटलेट्स पर मिलेगा।
जुहो सरविकास, चीफ प्रोडक्ट आफिसर, एचएमडी ग्लोबल ने कहाः ‘‘ओरिज़नल्स परिवार को नवनिर्मित करने का हमारा अभियान फैंस ने बहुत पसंद किया। हमें अपने संपूर्ण ओरिज़नल्स परिवार के लिए बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। हम अपने लेटेस्ट ओरिज़नल सदस्य, नोकिया 5310 के साथ इस ट्रेंड को जारी रखते हुए बहुत उत्साहित हैं। फीचर फोन मोबाईल के बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दुनिया में चार सौ मिलियन उपभोक्ता अपनी मोबिलिटी की जरूरतों के लिए अभी भी 2जी फोन खरीदना पसंद करते हैं। वो ऐसा विकल्प चाहते हैं, जो उन्हें विश्वसनीयता के साथ आसान इस्तेमाल व टिकाऊपन प्रदान करे। नोकिया 5310 बेहतरीन डिज़ाईन के साथ ये सभी खूबियां प्रदान करता है।’’
सुमीत सिंह, वाईस प्रेसिडेंट, एचएमडी ग्लोबल ने कहाः ‘‘ओरिज़नल्स का हमारे पोर्टफोलियो में सदैव से एक खास स्थान रहा है। यह हमारे दिल एवं हमारे फैंस के दिलों में समाए हैं। देश में नोकिया 3310 और नोकिया 8110 के लाखों ग्राहक हैं। नवनिर्मित ओरिज़नल नोकिया5310 एक्सप्रेस म्यूज़िक के साथ हम इस अप्रत्याशित समय में भारत में एक अद्वितीय प्रपोज़िशन प्रस्तुत कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि इससे न केवल फीचर फोन के यूज़र्स को खुशी मिलेगी, बल्कि स्मार्टफोन के यूज़र्स भी इसे पसंद करेंगे और एक अतिरिक्त डिवाईस के रूप में रखने के लिए यह फोन लेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 और लाॅकडाऊन ने उपभोक्ताओं की उपभोग की जरूरतों को बदला है। सीएमआर के नए अध्ययन, ‘व्हाट कंज़्यूमर्स सीक फ्राॅम देयर फोंस’ में खुलासा हुआ है कि मोबाईल में आॅडियो एवं म्यूज़िक, उपभोक्ताओं की मुख्य जरूरत बनकर उभरे हैं। नोकिया 5310 के साथ हम म्यूज़िक साॅल्यूशन प्रस्तुत कर रहे हैं, ताकि हमारे फैंस डिजिटल थकावट से बचे रहते हुए सुगमता से म्यूज़िक सुन सकें। नोकिया 5310 की लंबी बैटरी लाईफ के साथ हमने मोबाईल पर आॅडियो सुनने की सबसे बड़ी रुकावट को दूर कर दिया है। मुझे विश्वास है कि भारतीय नोकिया 5310 के साथ इस नए अनुभव को पसंद करेंगे।’’
कैटेगरी लीडर- मोबाईल फोंस, अमेज़न इंडिया, निशांत सरदाना ने कहाः ‘‘हमें एचएमडी ग्लोबल का पसंदीदा साझेदार बनने की खुशी है। हम अमेज़न.इन पर ग्राहकों के लिए नया नोकिया 5310 प्रस्तुत करके काफी उत्साहित हैं। यह एक भरोसेमंद ब्रांड का भरोसेमंद फोन चाहने वाले संगीतप्रेमियों को आकर्षित करेगा। इस लाॅन्च के साथ हम मोबाईल फोन की श्रेणी में उपभोक्ताओं को विस्तृत चयन, अतुलनीय मूल्य, तीव्र व भरोसेमंद डिलीवरी और शानदार शाॅपिंग का अनुभव देकर एक मजबूत पोर्टफोलियो स्थापित करेंगे।’’
एक समर्पित एफएम रेडियो एवं एमपी3 प्लेयर के साथ पूरे दिन ट्यूंड रहिए
नोकिया 5310 के साथ इनडोर एवं आउटडोर म्यूज़िक का आनंद लें। इसके एमपी3 प्लेयर एवं वायरलेस एफएम रेडियो के साथ बीट्स को कहीं भी और कभी भी मिक्स करें। नोकिया 5310 की एक्सपैंडेबल स्टोरेज1 के साथ अपनी पसंदीदा ट्यूंस को अपने साथ लेकर चलें। ड्युअल फ्रंट स्पीकर्स के साथ 105 फाॅन्स तक की तेज आवाज पाएं, जो पूरे कमरे में पर्याप्त ध्वनि उत्पन्न करते हैं। नोकिया 5310 में समर्पित म्यूज़िक बटन हैं, यानि आप वाॅल्यूम को एडजस्ट कर ट्रैक्स को आसानी से बदल सकते हैं। 
कनेक्ट होने की ज्यादा शक्ति के साथ क्लासिक डिज़ाईन
बिल्कुल नए रूप में आईकोनिक नोकिया 5310 सबसे अलग टू-टोन कलरवे में आता है। इसका खूबसूरत राउंडेड डिज़ाईन, कव्र्ड डिस्प्ले ग्लास एवं सुंदर की-मैट आपके हाथों में आसानी से फिट हो जाता है। नोकिया 5310 का डिज़ाईन व्यवहारिक है तथा न्यूमेरिक कीपैड क्लीन है। इसमें फाईव-वे नैविगेशन की है तथा यह क्लासिक एवं परिचित नोकिया फीचरफोन ओएस के साथ आता है, जो इस्तेमाल में आसान एवं खूबियों से पूर्ण अनुभव प्रदान करता है।
नोकिया फोन के भरोसे के साथ ड्युअल सिम नोकिया 5310 में कई दिन चलने वाली बैटरी लाईफ है। इसकी बैटरी स्टैंडबाय मोड में 22 दिनों2 तक चलती है तथा दोबारा चार्ज किए बिना आप इस पर सुबह से शाम तक काॅल्स कर सकते हैं3।
उपलब्धता
नोकिया 5310 भारत में व्हाईट/रेड एवं ब्लैक/रेड में ड्युअल सिम वैरिएंट के लिए 3,399 रु. में मिलेगा।
1. माईक्रो एसडी कार्ड जरूरी, अलग से खरीदें, 32 जीबी तक की माईक्रो एसडी कार्ड के साथ
2. सिंगल सिम वैरिएंट का स्टैंडबाय टाईम, ड्युअल सिम वैरिएंट 22 दिनों तक के स्टैंडबाय टाईम को सपोर्ट कर सकता है
3. 20.7 घंटे तक का टाॅकटाईम