जब हेमा मालिनी और रूपा गांगुली भी नितिश भारद्वाज को पहचान नहीं पाईं!

                         


नितिश भारद्वाज जी टीवी के विष्णु पुराण में टाइटल रोल निभा रहे हैं, जो 25 मई से शुरू हो चुका है और हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे प्रसारित किया जा रहा है



भारत के प्रमुख हिंदी मनोरंजन चैनल और एक जिम्मेदार प्रसारक के रूप में जी टीवी ने हमेशा हर अच्छे-बुरे वक्त में अपने दर्शकों का मनोरंजन किया हैअसल में, सोशल डिस्टेंसिंग के इस कठिन दौर में जहां हम में से हर इंसान महामारी के खिलाफ लड़ाई में डटे रहने के लिए संघर्ष कर रहा है, वहीं यह चैनल अपने विशेष पौराणिक बैंड 'भक्ति की शक्ति' में दर्शकों को लोकप्रिय पौराणिक शो – विष्णु पुराण और परमवतार श्रीकृष्ण के साथ रोज नई प्रेरणा दे रहा है, जिसकी शुरुआत 25 मई से हो चुकी है। प्राचीन धर्मग्रथों पर आधारित बीआर चोपड़ा के विष्णु पुराण में विश्व के महान रक्षक भगवान विष्णु के 10 अवतारों का चित्रण किया गया है मशहूर एक्टर नितिश भारद्वाज ने इन अवतारों को साकार किया है, और हर अवतार को बखूबी निभाया है। लेकिन लगता है कि अपने जोरदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने के अलावा उन्होंने हेमा मालिनी और रूपा गांगुली को भी चौंका दिया था!


इस शो में अपने फेवरेट अवतारों के बारे में बात करते हुए नितिश भारद्वाज ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने उस वक्त के बारे में बताया जब उनके करीबी दोस्त भी उन्हें पहचान नहीं पाए। यहां तक कि मनोरंजन जगत की एक नहीं बल्कि दो मशहूर अभिनेत्रियां भी यह पहचान न सकीं कि वो नीतिश ही थे, जिन्होंने विष्णु पुराण में भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतार निभाए थे। एक घटना याद करते हुए नितिश ने बताया, "मुझे याद है एक बार भगवान परशुराम के दृश्यों की शूटिंग की जा रही थी और उस समय तक उन एपिसोड्स का प्रसारण नहीं हुआ था। मैं विष्णु पुराण के सेट पर उसी अवतार में बैठा हुआ था। इसी दौरान रूपा गांगुली, जो उस समय बंगाली सिनेमा में करियर बना रही थीं, रवि चोपड़ा और मुझसे मिलने के लिए मुंबई आई थींवो मेरे बाजू में ही बैठी थीं और मेरी मौजूदगी से अनजान थीं और मुझे यहां-वहां ढूंढ रही थीं। मैंने जानबूझकर उनसे कुछ नहीं कहा। करीब 30 मिनट बाद जब उन्होंने रवि चोपड़ा से मेरे बारे में पूछा, तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि वो तो पूरे समय मेरे बाजू में ही बैठी थीं


नितिश ने एक और घटना याद करते हुए बताया, “कुछ ऐसा ही तब भी हुआ था, जब मैं हेमा मालिनी जी के साथ एक फ्लाइट में सफर कर रहा था। मुझसे इस किरदार के बारे में बताते हुए वो आश्चर्य जता रही थीं कि रवि जी ने परशुराम का रोल निभाने के लिए पाईं जबकि मैं वही एक्टर था, जिसने वो रोल निभाया था। इसलिए मैंने भी यह पहचान छिपाए रखी और उनसे बताया कि रवि जी को इसके लिए 50-60 कलाकारों के ऑडिशन लेने पड़े थे। इसके एक हफ्ते बाद उन्होंने मुझे बुलाया और उन्हें अंधेरे में रखने के लिए मेरी मजाक में खूब खिंचाई की। असल में उन्होंने मजाक में मुझे 'नॉटी रास्कल' भी कहा, जो मैं वाकई हूं (हंसते हुए)।"


नितिश ने आगे बताते हुए कहा, "मुझे लगता है कि परशुराम के हाव-भाव और उनकी आवाज के साथ-साथ उनका पूरा व्यक्तित्व इतना अलग था कि यह अंदाजा लगा पाना वाकई बहुत मुश्किल है कि कृष्ण का शांत और सरल किरदार निभाने के बाद मैं इतना क्रोधी और हिंसक किरदार भी निभा सकता हूं।"


तो आप भी नितिश को भगवान विष्णु के 10 अवतारों में देखिए, 'विष्णु पुराण' में हर सोमवार से शनिवार रात 8 से 9:30, सिर्फ ज़ी टीवी पर