हीरो मोटोकॉर्प ने दोनों विजेताओं को ग्रांड प्राइज के तौर पर एक्सपल्स200 मिलेगी जोकि इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर है
मोटरसाइकिल्स एवंस कूटर्स बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई इनोवेटिव पहल हीरो मोटोकॉर्प - द डिजाइन चैलेंज के विजेताओं की घोषणा की है
बेंगलुरू की रेशमा केडी चैलेंज#1 में विजेता बनकर उभरीं और नगरक्वाइल के वेंकटेश आर चैलेंज#2 में विजेता बने। दोनों विजेताओं को ग्रांड प्राइज के तौर पर हीरो एक्सपल्स 200 मिलेगी जोकि इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2020 है
7 अप्रैल 2020 को शुरु किये गये हीरो कोलैब्स ने उत्साहियोंन डि के फैंस, टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को उनकी रचनात्मकता एवं डिजाइन कौशल दिखाने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान किया।
इस चैलेंज को 10 हजार से अधिक रजि ट्रेशन प्राप्त हुए
मुंबई के पंकज जाधव और कोझिकोड के अजय कि णु को चैलेंज#1 में क्रमश: दूसरा और पहला रनर अप घोषित किया गया। जबकि पुणे के पल्लब राज चौधरी और नवी मुंबई केस पंदन भट्टाचार्जी चैलेंज#2 में क्रमश: दूसरे और पहले रनर अप बने। पहले रनर-अप्स को हीरो एसेसरीज या 10,000 रुपये के वाउचर्स मिलेंगे और दूसरे रन-अप्स को हीरोस् मार्ट ग्लासेस मिलेंगे
इसके अलावा, कंपनी ने प्रत्येक श्रेणी में 15 विशेष मेंशंस की भी घोषणा की जिन्हें 500 रुपये के वाउचर्स मिलेंगे।
इस प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणियों में किया गया था – इसमें प्रतिभागियों को आइकॉनिक हीरोस् प्लेंडर+ के लिए ग्राफिक्स का खुद का वर्जन डिजाइन करना था (यह चैलेंज #1 था) या फिर एक्सपल्स 200 से प्रेरित होकर हीरो टी-शर्ट या हीरो राइडिंग जैकेट को डिजाइन करना था (यह चैलेंज #2 था)
मैलो ले मैसन, प्रोडक्ट प्लानिंग के हेड, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, “हीरो कोलैब्स को जबई त सि पांस मिलाहमारे देश में टैलेंट की भरमार है जोकि अपना हुनर एवं क्षमता दिखाने के लिए बस एक प्लेटफॉर्म का इंतजार कर रहे हैं। हमें इस नए प्लेटफॉर्म को लाकर और सहयोग एवं सह-निर्माण करने की इसकी क्षमता को देखकर खुशी हो रही है। सभी विजेताओं, उप विजेताओं और पेशल मेंशंस को बहुत-बहुत बधाईया।”
यह प्रतियोगिता www.herocolabs.com पर हो ट की गई जहां इच्छुक प्रतिभागियों को पहले रजि टर करना था और फिर अपनी प्रविष्टियां 21 अप्रैल 2020 से पहले जमा करानी थीं। हालांकि, इस पहल को मिले शानदार प्रतिसाद देखते हुए इसे 28 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दिया गया था।
आधिकारिक वेबसाइट पर प्रविष्टियां जमा कराने के बाद, हीरो मोटोकॉर्प ने शीर्ष 100 डिजाइनों को चुना और उन्हें वोटिंग के लिए वेबसाइट पर परे ट किया, हर चैलेंज में 50 डिजाइनें थीं। प्रतिभागियों को भी उनके पर्सनल सोशल मीडिया पेजेज पर अपनी डिजाइनें परे ट करने का अवसर मिला था ताकि उनकी एंट्रीज के लिए सपोर्ट बढ़ाया जा सके। प्रविष्टियों को संयुक्त रूप से लगभग 25 हजार वोट मिले
विजेताओं का फैसला प्रविष्टियों द्वारा प्राप्त वोट तथा निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर किया गया। इस निर्णायक मंडल में हीरो मोटोकॉर्प की सीनियर लीडरशिप टीम शामिल थी