मैं इस क्वारेंटाइन टाइम का इस्तेमाल अपनी राइटिंग स्किल्स को निखारने में कर रहा हूँ - चिराग मेहबुबानी

मैं इस क्वारेंटाइन टाइम का इस्तेमाल अपनी राइटिंग स्किल्स को निखारने में कर रहा हूँ - चिराग मेहबुबानी


                   


स्टार भारत के 'कार्तिक पूर्णिमा' शो की कहानी बिलकुल अनोखी है। फ़रवरी में शुरू हुई पूर्णिमा की कहानी उसकी सीरत का गुणगान करती है। इस शो में आए दिन दर्शकों को नया धमाका देखने को मिलता है। इसी कड़ी में इस शो में कार्तिक के भाई का किरदार निभा रहे एक्टर चिराग मेहबुबानी (सुमृत) आजकल अपना क्वारेंटाइन टाइम अपनी रायटिंग स्किल्स बढ़ाने में लगा रहे हैं।


एक्टर चिराग मेहबुबानी ने बताया कि अपने एहसास और मन में दबी बातों को बयां करने के लिए लिखना सबसे अच्छी कला है। यह एक थैरेपी के समान है इसलिए इस मुश्किल समय को मैं ज़ाया नहीं जाने दे रहा हूँ और


इसका सही इस्तेमाल अपनी रायटिंग की स्किल्स को बढ़ाने में कर रहा हूँ। अपने कॉलेज के समय से ही मुझे लिखने और विडिओ बनाने का शौक रहा है। जब मैंने पहली बार अपना हैंडीकैम ख़रीदा था तब विडिओ बनाने के लिए मुझमें स्क्रिप्ट्स लिखने, कॉमेडी स्केचेस बनाने की जिज्ञासा जागी थी।


चिराग ने आगे कहा कि इस क्वारेंटाइन टाइम के चलते मुझे एक बार फिर अपनी स्किल्स पर काम करने का मौका मिला है। इसलिए मैं आजकल अपनी विडिओ स्क्रिप्ट्स लिखने और स्केचेस बनाने में लगा हूँ। ताकि आने वाले समय में मैं उन्हें शूट भी कर सकूंगा। मैं लोगों से अपील करूँगा कि वह अपने इस महत्वपूर्ण समय को बर्बाद न होने दे। इस समय में वह अपने अंदर छुपी कई कलाओं को  आज़मा सकते हैं।


ऐसे में यह तो तय हो गया कि चिराग इस क्वारेंटाइन टाइम का सही इस्तेमाल कर रहे हैं  ।