कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए आईटीसी सैवलॉन ने इनोवेशन को दी गति; लॉन्च किया जीरो कॉन्टेक्ट 'सैवलॉन सरफेस डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए आईटीसी सैवलॉन ने इनोवेशन को दी गति; लॉन्च किया जीरो कॉन्टेक्ट 'सैवलॉन सरफेस डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे



नई दिल्ली : कोविङ-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में इस जानलेवा वायरस से बचने के लिए चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों ने दो बातों पर जोर दिया है - एक है हाथों की स्वच्छता और दूसरी है ऐसी सतहों की स्वच्छता जिन्हें लगातार छूना पड़ता है। हाथों की स्वच्छता यानी हैंड हाइजीन पर लगातार जागरूकता फैलाई जा रही है और हैंडवाश एवं सैवलॉन हैक्सा जैसे हैंड सैनिटाइजर लॉन्च किए गए हैं। अब सरफेस डिसइन्फेक्शन की जरूरत और महत्व को भी समझा जाने लगा है। लगातार छुए जाने वाले सरफेस ऐसे माध्यम बन सकते हैं, जिनसे वायरस के फैलने और संक्रमित होने का खतरा बढ़ सकता है। कई लोगों ने सरफेस को साफ रखने के लिए इसके लिए घर पर तैयार और कुछ मुश्किल रास्ता अपनाया हुआ है। कई बार सरफेस के डिजाइन को देखते हुए उसके हर हिस्से तक पहुंच पाना और उसका डिसइन्फेक्शन बहुत प्रभावी नहीं हो पाता है।


अब इस काम को आसान और प्रभावी बनाने के लिए आईटीसी के अग्रणी हाइजीन ब्रांड सैवलॉन ने सैवलॉन सरफेस डिसइन्फेक्टैंट स्प्रे को लॉन्च करने का एलान किया है। आसानी से इस्तेमाल हो सकने वाला यह स्प्रे घर में वायरस, बैक्टीरिया, मोल्ड एवं फंगी जैसे 99.99 प्रतिशत कीटाणुओं को खत्म कर देता है। यह सामान्य संक्रामक वायरसों जैसे एच1एन1, रोटावायरस और नोरोवायरस को भी खत्म कर देता है।


घरों और कमर्शियल जगहों पर टेबल, दरवाजों का हत्था, कुर्सी, सोफा आदि ऐसे सरफेस हैं आमतौर पर कई लोग छूते रहते हैं। इन सरफेस को छूने वाले लोगों और उनके परिजनों स्वास्थ्य एवं उनकी स्वच्छता को देखते हुए इन सरफेस को सही तरह से साफ करना बहुत जरूरी है। जीरो कॉन्टेक्ट सैवलॉन सरफेस डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे एक आसान से स्टेप में ही डिसइन्फेक्ट एवं डी-अडराइज कर सकता है। इसका अनूठा स्प्रे फॉर्मूला आसानी से किसी कठोर या नरम सरफेस पर प्रयोग किया जा सकता है। इस स्प्रे से 99.99 प्रतिशत कीटाणु भी मर जाते हैं और उस सरफेस पर ताजा और मनमोहक महक रह जाती है। इस फॉर्मूलेशन के एक्टिव घटक एंटीबायोटिक रजिस्टेंट जर्म को भी मार सकता है। कीटाणुओं के प्रसार का कारण बन सकने वाले इन हाई कॉन्टेक्ट सरफेस पर स्प्रे करके उसे हवा से ही सूख जाने के लिए छोड़ देना होता है। इसे किसी भी तरह से पोंछने की जरूरत नहीं रह जाती है।


आईटीसी लिमिटेड के डिविजनल चीफ एक्जीक्यूटिव, पर्सनल केयर समीर सतपथी ने इस मौके पर कहा, "कोविड-19 के खिलाफ इस अप्रत्याशित लड़ाई में सैवलॉन लगातार प्रभावी उत्पाद लॉन्च कर रहा है। हमने सरफेस को डिइन्फेक्ट करने की इस जरूरत को अपने कंज्यूमर वर्क में शामिल किया और इसे जल्द से जल्द बाजार में उतारने का फैसला लिया। यह आईटीसी की शोध एवं विकास क्षमताओं तथा इनोवेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन की मजबूती के दम पर ही संभव हुआ है। इनोवेटिव सैवलॉन सरफेस डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे किसी भी बार-बार छुए जाने वाले कठोर एवं नरम सरफेस को प्रभावी तरीके से साफ करने का आसान एवं सुविधाजनक रास्ता देता है। इस समय घरों एवं अन्य सरफेस को डिसइन्फेक्ट करना एक जरूरत है और सैवलॉन सरफेस डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे जैसे जीरो-कॉन्टेक्ट डिसइन्फेक्टेंट निश्चित तौर पर बीमारी फैलाने वाले कीटाणुओं के प्रसार को रोकने में सहायक हो सकता है। ऐसे डिसइन्फेक्टेंट को पोछने की जरूरत नहीं पड़ती है।* थोड़े ही समय में इसे तैयार करना और देशभर में इसे लॉन्च करना, वायरस के खिलाफ में लड़ाई में जुटी आईटीसी की इनोवेटिव और उत्साही टीम की क्षमता का प्रमाण है।" सैवलॉन का सरफेस डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे लॉकडाउन की अवधि में सैवलॉन की ओर से दूसरी ऐसी लॉन्चिंग है। इससे पहले


सैवलॉन का सरफेस डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे लॉकडाउन की अवधि में सैवलॉन की ओर से दूसरी ऐसी लॉन्चिंग है। इससे पहले सैवलॉन ने तेज एवं बेहतर कार्य के लिए एडवांस्ड हैंड सैनिटाइजर सैवलॉन हेक्सा लॉन्च किया था। सैवलॉन सरफेस डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे 170 ग्राम के पैक में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 159 रुपये है। इसे रिटेल दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये देशभर में उपलब्ध कराया जाएगा।