केएफसी इंडिया जरूरतमंद समुदायों में दस लाख सहायता पैकेट बांटेगा

केएफसी इंडिया प्रवासी मजदूरों एवं दैनिक मजदूरी पर काम करने वालों को मदद पहुंचाएगा 



 केएफसी इंडिया ने घोषणा की कि यह कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद समुदायों में दस लाख सहायता पैकेट बांटेगा। सहायता के ये पैकेट प्रवासी मजदूरों एवं दैनिक मजदूरी पर काम करने वालों को दिए जाएंगे, जो इस संकट के दौरान अपनी आजीविका एवं भोजन प्राप्त करने का साधन खो चुके हैं। यम! फाउंडेशन के सहयोग से केएफसी इंडिया इन सहायता पैकेटों के लिए फंड देगा।


केएफसी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, समीर मेनन ने कहा, "समाज को अपना योगदान देना केएफसी के मुख्य नैतिक मूल्यों में से एक है। एक देश के रूप में हम कोविड-19 के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रहे है, लेकिन समाज में ऐसे अनेक समुदाय हैं, जिनका इस लॉकडाऊन का बहुत विपरीत प्रभाव पड़ा हैउन्हें अपने एवं अपने परिवार के लिए आवश्यक सामग्री, जैसे खाना आदि नहीं मिल पा रहा। लोगों व कॉर्पोरेट्स के रूप में हमें उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने तथा उन्हें पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराने का मौका मिला है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हम सब मिलकर खड़े हैं और मुझे विश्वास है कि इससे हम और ज्यादा बेहतर व मजबूत बनेंगे।"


दिल्ली, असम, बैंगलोर, मुंबई, झारखंड एवं अन्य राज्यों में जरूरतमंद समुदायों को सहयोग करने के लिए केएफसी ने रिस्पॉन्सनेट के साथ साझेदारी की है। रिस्पॉन्सनेट प्रभावित इलाकों में आवश्यक खाद्य सामग्री, जैसे चावल, आटा, दाल, कुकिंग ऑइल, मसाले आदि की किट्स वितरित करेगा। कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई अनिश्चितता के समय ये किट्स परिवारों को राहत प्रदान करेंगी।


इस महामारी के दौरान अपने लोगों व समुदायों को सहयोग करने के लिए केएफसी इंडिया ने निम्नलिखित प्रतिबद्धताएं की हैं।


स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवादः केएफसी दिल्ली, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद एवं कोलकाता के अस्पतालों में काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को 10,000 से ज्यादा थेंक यू केएफसी मील्स वितरित करेगा।


कर्मचारियों की सेहतः यम!ब्रांड्स फाउंडेशन ने ग्लोबल एम्प्लॉई मेडिकल रिलीफ फंड का गठन किया है। इससे दुनिया में केएफसी के अपने एवं फ्रेंचाईजी ओन्ड रेस्टोरैंट्स में काम करने वाले केएफसी टीम मेंबर्स को फाईनेंशल सपोर्ट दी जाएगी, जो कोविड-19 पीड़ितों की देखभाल कर रहे हैं या फिर इससे पीड़ित हैं


सुरक्षित व कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी द्वारा उपभोक्ताओं को सेवाएं देना जारी रखनाः उपभोक्ता प्रिपेड ऑर्डर्स पर कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी का विकल्प पा सकते हैं, जिससे फूड प्राप्त करने के लिए डिलीवरी राईडर्स के साथ कोई कॉन्टैक्ट करने की जरूरत नहीं होगी और कैश का लेन-देन भी नहीं होगा। फूड की डिलीवरी के लिए उपयोग की जाने वाली टैंपर एविडेंट सील सुनिश्चित करती हैं कि फूड पैक किए जाने के बाद ग्राहक को डिलीवर किए जाने तक किसी के द्वारा भी छुआ नहीं गया है। केएफसी अपने सभी रेस्टोरेंट्स में नियमित तापमान की जाँच, रेस्टोरेंट्स की सभी सतहों का निरंतर सैनिटाईजेशन, किचन सहित हर जगह सोशल डिस्टैंसिंग आदि कठोर उपायों का पालन कर रहा है।