एयू बैंक का सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2019-20 और चौथी तिमाही में एयू स्माल फाइनेंस बैंक की जमाओं में 34 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है। गौरतलब है कि दिसंबर 2019 तिमाही की तुलना में भी बैंक की जमा डिस्बर्समेंट 9 फीसदी बढ़कर 26,163 करोड़ रुपए हो गई। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में यह जानकारी दी गई है। सोमवार को जारी अनंकेशित आंशिक परिणाम में बताया गया है कि बैंक ने सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है।
वित्तीय परिणामों के मुताबिक बैंक की कैपिटल एडिक्वेसी भी बेहतर होकर 21.2 फीसदी हो गई। टियर वन कैपिटल एडिक्वेसी भी 18.5 फीसदी पर पहुंच गई है। बैंक के पोर्टफोलियो क्वालिटी में सुधार आया है। बैंक का सकल एनपीए और नेट एनपीए रेश्यो दिसंबर 2019 तिमाही से बेहतर यानी क्रमश: 1.9 फीसदी और 0.97 फीसदी रहा। 31 मार्च, 2020 को बैंक के पास 4,900 करोड़ रुपए से अधिक लिक्विडिटी थी। इसके साथ बैंक ने बिजनेस ग्रोथ को बरकरार रखते हुए रिटेल लोन को 38 फीसदी बढ़ाया है। बैंक के कुल लोन में 28 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई और यह 31,133 करोड़ रुपए पर पहुंच गए।
वित्तीय परिणामों के मुताबिक बैंक की कैपिटल एडिक्वेसी भी बेहतर होकर 21.2 फीसदी हो गई। टियर वन कैपिटल एडिक्वेसी भी 18.5 फीसदी पर पहुंच गई है। बैंक के पोर्टफोलियो क्वालिटी में सुधार आया है। बैंक का सकल एनपीए और नेट एनपीए रेश्यो दिसंबर 2019 तिमाही से बेहतर यानी क्रमश: 1.9 फीसदी और 0.97 फीसदी रहा। 31 मार्च, 2020 को बैंक के पास 4,900 करोड़ रुपए से अधिक लिक्विडिटी थी। इसके साथ बैंक ने बिजनेस ग्रोथ को बरकरार रखते हुए रिटेल लोन को 38 फीसदी बढ़ाया है। बैंक के कुल लोन में 28 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई और यह 31,133 करोड़ रुपए पर पहुंच गए।