एक्ट्रेस पॉलमी दास इस क्वारें
कोविड -19 के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने सभी देशवासियों को लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में इसका पालन करते हुए इन दिनों सभी टीवी कलाकार अपने-अपने घरों में कुछ न कुछ अलग करके अपना क्वारेंटाइन टाइम बीता रहे हैं। इसी कड़ी में 'कार्तिक पूर्णिमा' शो में पूर्णिमा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस पॉलमी दास इन दिनों अपनी पेन्टिंग स्किल्स पर जमकर काम कर रही हैं।
पॉलमी दास ने बताया कि मैं इन दिनों अपना समय बिताने के लिए पेंटिंग कर रही हूँ मैं ज्यादा अच्छी पेंटिंग बना तो नहीं पाती, लेकिन मज़ा बहुत आता है। पॉलमी ने अपने फैन्स को हिदायत देते हुए कहा कि वह घर रहें और सुरक्षित रहें। इस दौरान वह अपनी मनचाही एक्टिविटी पर काम कर सकते हैं। जैसे मैंने पेंटिंग करनी शुरू की है। यह एक तरह का स्ट्रेस बस्टर है। फ़िज़ूल बैठकर यहाँ वहां की बातें सोचने से बेहतर अपनी कला को निखारें।
पॉलमी ने आगे बताया कि ऐसे वक्त में हमें उन गरीब और मज़दूर तबके के लोगों की हरसंभव मदद करनी चाहिए, जिनका
घर दैनिक मज़दूरी से चलता है और इस संकट की घड़ी में वह लोग बेसहारा और बेरोजगार हैं।ऐसे में यह तो तय हो गया कि पॉलमी इस क्वारेंटाइन टाइम में घर रहकर अपनी पेंटिंग स्किल्स और निखार रही हैं और सभी को ऐसी एक्टिविटीज़ से उनका स्ट्रेस भगाने की सलाह भी दे रहीं हैं।