अमेज़न प्राइम वीडियो एक्सक्लूसिव रूप से ग्रेटा गेविंग की बहुप्रशंसित अभिव्यक्ति 'लिटिल वुमन' की ट्रीमिंग करेगा

                                                      


प्राइम नवीनतम और एक्सक्लूसिव फिल्मों, टीवी शोजस् टैण्ड-अप कॉमेडी, अमेज़न ओरिजिनल्स, अमेज़न प्राइम म्यूजिक के माध्यम से विज्ञापन रहित संगीत की असीमितस् ट्रीमिंग, भारत में उत्पादों के सबसे बड़े संग्रह की निशुल्क और तीव्र आपूर्ति, शीर्ष डील्स तक जल्दी पहुँच, प्राइम रीडिंग के साथ अनलिमिटेड रीडिंग के द्वारा अतुल्य महत्व की पेशकश करता है और यह सभी केवल 129 रू .प्रतिमाह पर उपलब्ध हैं


मुंबई / एकेडमी अवॉर्ड से सम्मानित, 'पैरासाइट', 'जोकर' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' के लॉन्च के बाद, अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज कई सारे पुर कार जीतने वाली फिल्म 'लिटिल वुमन' के भारत में एक्सक्लूसिव रूप से डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की है। ग्रेटा गेविंग द्वारा निर्देशित और लिखी गयी यह फिल्म नये जमाने के क्लासिक उपन्यास से प्रेरित है। इस उपन्यास को लुसिया मे अलॉट ने लिखा है। अमेरिकन सिविल वॉर के बाद के दौर के इस पीरियड ड्रामा में चार बहनों की कहानी दिखायी गयी है, जोकि अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद करती हैं। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अत्यधिक सफलता मिली और साथ ही समीक्षकों ने इसे काफी सराहा। यह फिल्म कई सारे पुस् कार समारोह में नामित भी हुई, जिसमें 'बाफ्टा', 'एकेडमी अवॉर्ड', 'गोल्डन ग्लोब' और क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स' शामिल है। भारत में प्राइम मेंबर्स अब 26 अप्रैल 2020 से 'लिटिल वुमन' का आनंद ले पायेंगे


 ग्रेटा गेविंग की 2019 की एडॉप्शन फिल्म 'लिटिल वुमन' जो मार्च पर केंद्र त है। जो अपने जीवन के आगे और पीछे की कहानी सुनाती है। इसमें- चार युवा मार्च बहनों की प्यारी-सी कहानी कही गयी है। ये चारों अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने पर अटल हैं। इस फिल्म में साओइसे रोनन, फ्लोरेंस पुघ, टिमोथी चालमेट, एम्मा वॉटसन, एलिजार कैनलेन के साथ मेरिलर ट्रीप, बॉब ओडेनकिर्क, लॉरा डेर्न ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।


लिटल वुमन 'प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज़ और फिल्मों में शामिल होंगी। इसमें भारत में प्रोड्यूस की गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज, जैसे 'द फैमिली मैन', 'मिर्जापुर', 'इनसाइड एज़' और 'मेड इन हेवन' और पुर कार प्राप्त तथा समीक्षकों द्वारा सराही गयी अमेज़न ओरिजनल सीरीज 'टॉम क्लेंसीज़ जैक रेयान', 'द बॉयज़', 'हंटर्स', 'फ्लीबैग' और 'द मार्वल्स मिसेज मैसल' जैसी सभी सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होंगी। ये सारी सीरीज अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिये बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होंगीइस सर्विस में शामिल टाइटल्स हिन्दी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी तथा बंगाली में होंगे


प्राइम मेंबर्स लिटल वुमन' को कहीं भी, किसी भी समयस् मार्ट टीवी, मोबाइल डिवाइस, फायर टीवी, फायर टीवी टक, फायर टैबलेट्स, एप्पल टीवी,एयरटेल, वोडाफोन आदि के लिये प्राइम वीडियो एप्प पर देख सकते हैं। प्राइम वीडियो एप्प में, प्राइम मेंबर्स अपने मोबाइल डिवाइसेस और टैबलेट्स पर डाउनलोड कर सकते हैंऔर कहीं भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ऑफलाइन देख सकते हैं। प्राइम वीडियो भारत में प्राइम मेंबर्स को बिना अतिरिक्त शुल्क के सिर्फ 999 रुपये के वार्षिक शुल्क या 129 रुपये के मासिक शुल्क पर उपलब्ध होंगे। नये ग्राहक इसके बारे में www.amazon.in/prime पर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और 30 दिन के ट्रायल के लिये सब्सक्राइब कर सकते हैं