अवीवा लाईफ ने एक नया ब्रांड कैम्पेन, 'हैलो लाईफ, हैलो अवीवा' प्रस्तुत किया
भारत की सबसे भरोसेमंद प्राईवेट इंश्योरेंस कंपनी, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने नया ब्रांड कैम्पेन, 'हैलो लाईफ, हैलो अवीवा' प्रस्तुत किया है। यह कैम्पेन हर व्यक्ति तक पहुंचकर उसे जीवन की अप्रत्याशित घटनाओं, उतार-चढ़ाव एवं समस्याओं के साथ सहर्ष अपनाने का संदेश देता है। इस कैम्पेन का निर्माण अवीवा इंडिया के नए ब्रांड उद्देश्यवाक्य के साथ किया गया है। ब्रांड का यह नया उद्देश्यवाक्य है, “आज आपके साथ, एक बेहतर भविष्य के लिए" (विद यू टुडे, फॉर ए बैटर टुमॉरो)। यह इस बात पर बल देता है कि अवीवा ग्राहकों को एक बेहतर, उज्जवल एवं संपन्न भविष्य के लिए तैयार करे। इससे ग्राहकों को विश्वास मिलता है कि एक भरोसेमंद साथी के रूप में अवीवा को जरूरत के समय उनका सहयोग करने पर गर्व महसूस होता है।
इंश्योरेंस रैगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी (आईआरडीए) की वित्तवर्ष' 18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इंश्योरेंस का प्रसार केवल 3.69 प्रतिशत है, जो दुनिया में लगातार सबसे निचले स्तर पर बना हुआ है। अवीवा इंडिया का नया कैम्पेन, 'हैलो लाईफ, हैलो अवीवा' मिलेनियल्स को लाईफ इंश्योरेंस कवर का महत्व समझाएगा और उन्हें अपना वित्तीय सफर शुरू करने में सहयोग करेगा। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को एक मजबूत फाईनेंशल प्लान देना है, ताकि वो अपने सपनों को सच कर सकें, बच्चों की शिक्षा व विवाह, रिटायरमेंट या वृद्ध माता-पिता की सुरक्षा या फिर अपने व्यवसाय को बढ़ाने आदि के खर्चों को पूरा कर सकें।
मिस अंजली मल्होत्रा, चीफ कस्टमर, मार्केटिंग, डिजिटल एवं आईटी ऑफिसर, अवीवा लाईफ इंश्योरेंस ने कहा, “अवीवा इंडिया ने सदैव लाईफ इंश्योरेंस का नया परिदृश्य प्रस्तुत किया है। हमारा मानना है कि लाईफ इंश्योरेंस के विचार को सकारात्मकता एवं आत्मविश्वास का विकास करना चाहिए, ताकि ग्राहक अपने अच्छे व मजबूत फाईनेंशल प्लान के साथ जीवन एवं इसकी अप्रत्याशित घटनाओं का सामना कर सके। 'हैलो लाईफ, हैलो अवीवा' मिलेनियल्स को यह महत्वपूर्ण, लेकिन उप क्षत विचार देने का हमारा प्रयास है। यह अभियान उन्हें जीवन के हर चरण में अपना वित्तीय सफर शुरू करने का महत्व समझने में मदद करेगा तथा वो कहेंगे - हैलो टू लाईफ एवं हैलो टू अवीवा।"
अवीवा इंडिया की ऑन-रिकॉर्ड क्रिएटिव एजेंसी, क्रिएटिवलैंड एशिया के साथ साझेदारी में एक 360-डिग्री कैम्पेन तैयार किया गया है। अभी तक यह कैम्पेन अवीवा के स्वामित्व के सोशल मीडिया चैनल्स, यानि फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम तथा ओओएच एवं रेडियो आदि पर चलाया जा चुका है