टाटा मोटर्स ने BSVI से भी आगे के पैसेंजर, इलेक्ट्रिक और कमर्शियल वाहनों की पूरी नयी रेंज का प्रदर्शन
नयी दिल्ली : टाटा मोटर्स आकांक्षा से लैस भारतीयों के लिए नवोन्मेषी एवं संवहनीय मोबिलिटी साधन प्रदान करते हुए राष्ट्र निर्माण के मोर्चे पर हमेशा सबसे अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. आज, देश के सबसे बड़ी ऑटो प्रदर्शनी, ऑटोएक्सपो 2020 में कंपनी ने बड़े गर्व के साथ कनेक्टेड, इलेक्ट्रिक, शेयर्ड और सेफ (संयोजित, विद्युतीय, सहभाजित और सुरक्षित) पर फोकस करते हुए पैसेंजर, इलेक्ट्रिक और कमर्शियल वाहनों की सम्पूर्ण नयी रेंज का प्रदर्शन किया.
4 ग्लोबल अनावरण, एक प्री-प्रोडक्शन पूर्वावलोकन और एक कमर्शियल लॉन्च के साथ टाटा मोटर्स ने भारत के लिए - भारत में अभिकल्पित और निर्मित नवोन्मेषी प्रोडक्ट्स पेश करके मानदंड ऊँचा कर दिया है. 6000 वर्ग मीटर में फैले हॉल में टाटा मोटर्स का मंडप 4 थीमेटिक जोन में विभाजित है - लाइव, प्ले, मूव और बिल्ड जोन. प्रत्येक जोन को इस तरह डिजाईन किया गया है, जिससे टाटा मोटर्स की पेशकशों के दायरे की पुनर्कल्पना झलकती है. इसके साथ ही, हर उम्र और पसंद के आगंतुकों के आनंद के लिए डिजिटल भागीदारी से माहौल और खुशनुमा बन पड़ा है.
लॉन्च के विषय में टाटा संस ग्रुप के चेयरमैन, एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि, “हमारे पवेलियन की थीम में भारत की ज़रूरतों, उन ज़रूरतों में टाटा मोटर्स के योगदान का तरीका, और भारत में रूपान्तरकारी पारिस्थिकी तंत्र का समाधान प्रदान करने में टाटा ग्रुप की अग्रणी भूमिका का चिंतनशील निरूपण है. हमें BSVI पोर्टफोलियो की सबसे विशाल रेंज में से एक प्रस्तुत करने में गर्व हो रहा है और यह स्वच्छ एवं हरे-भरे पर्यावरण के प्रति हमारा कमिटमेंट दर्शाता है. टाटा ग्रुप ने भारत के विद्युतीकरण की सरकारी दृष्टि को आगे बढ़ाने में और ग्रुप के प्रचुर अनुभव एवं विविधतापूर्ण दक्षताओं का लाभ उठाते हुए एक व्यापार तथा संवहनीय पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने के लिए अग्रणी पहल की है. हाल में पेश की गयी टाटा युनिईवीअर्श (uniEVerse) (यूनिवर्स) एक समग्रतावादी दृष्टिकोण है जिसमें हमारी उपभोक्ताओं को भविष्य के लिए तत्पर संवहनीय और कार्यकुशल ई-मोबिलिटी परिवेश प्रदान करने के लिए एकदम आधारभूत संरचना से लेकर चार्जिंग नेटवर्क और चरणबद्ध विनिर्माण योजना तक, ई-मोबिलिटी का सभी पहलुओं पर ध्यान दिया गया है.”
इस अवसर पर टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी गुएंटर बुश्चेक ने कहा कि, “हम पैसेंजर, इलेक्ट्रिक और कमर्शियल व्हीकल्स में अपने नए और अपग्रेडेड प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करके बेहद रोमांचित हैं. ये प्रोडक्ट्स न केवल BSVI तत्पर हैं, बल्कि वे हमारे कस्टमर्स की मोबिलिटी सम्बन्धी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए वैल्यू, टेक्नोलॉजी, फीचर और एक्सपीरियंस के मामले में अपेक्षाओं से से बहुत-बहुत आगे है. टाटा मोटर्स पवेलियन में हरेक प्रोडक्ट में सावधान, व्यावहारिक और भावनात्मक कलाकृति की छाप है जिन्हें इनके ग्राहकों को और अधिक आनंद प्रदान करने के ख्याल से डिजाईन किया गया है. पवेलियन की डिजाईन सीईएसएस पर आधारित है, जो हमारे 4 टेक्नोलॉजी स्तंभ हैं और मोबिलिटी में क्रान्ति ला रहे हैं. हमें पक्का भरोसा है कि हमारे पवेलियन में आगंतुकों और ग्राहकों को अपनत्व और गर्व का ख़ास अहसास होगा, जिसके लिए हम हमेशा प्रस्तुत रहते हैं - भारत को जोड़ना, जिम्मेदारी और सम्वहनीयता के साथ.”
प्रदर्शनी के सितारे
कमर्शियल वाहनों की सम्पूर्ण नयी BSVI रेंज
टाटा मोटर्स ने सम्पूर्ण नया विंगर का अनावरण किया और इसके साथ ही स्टाइल, सुरक्षा, आराम और जगह के मामले इन कमर्शियल पैसेंजर सेगमेंट में नया मानदंड स्थापित किया. नयी विंगर ज्यादा सुन्दर, ज्यादा किफायती और ज्यादा आरामदेह सुविधा के साथ एक हरफनमौला (आल-राउंडर) वाहन है. इन खूबियों के साथ यह अपनी केटेगरी में निर्विवाद विजेता है. टाटा मोटर्स ने न्यू टाटा प्राइमा 5530.S फेसलिफ्ट का भी अनावरण किया, जो इंजीनियरिंग का प्रतिमान है और टाटा मोटर्स के व्यापक कमर्शियल वाहन श्रृंखला का फ्लैगशिप वाहन है. इसमें दमदार ड्राईवट्रेन ISBe 6.7L, 300HP, BSVI इंजन और G1150 गियरबॉक्स लगे हैं, जो अपनी मजबूत टिकाऊपन और विश्वसनीयता के लिए मशहूर हैं. इसे निर्दिष्ट रूप उच्च परफॉरमेंस, बेमिसाल ईंधन दक्षता और बेहतर टीसीओ प्रदान करने के ख्याल से डिजाईन किया गया है.
कंपनी ने 1 टन से कम से लेकर 55 टन GVW के सभी सेगमेंट में प्रोडक्ट के 14 सम्पूर्ण नयी BSVI रेंज का प्रदर्शन किया, जिनमें 140+ टाइप स्वीकृतियाँ और 19 (एवजी ईंघन विकल्प सहित) सम्मिलित हैं. इस तरह कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए प्रोडक्ट्स का विशाल श्रृंखला प्रस्तुत की.
न्यू फॉरएवर पैसेंजर वाहन
टाटा मोटर्स ने आज कारों और उपयोगिता वाहनों में इम्पैक्ट डिजाईन 2.0 का उदाहरण पेश करते हुए 12 प्रदर्शों के साथ अपने पैसेंजर वाहनों की न्यू फॉरएवर का प्रदर्शन किया.
विलक्षण एएलएफए आर्क, ‘फुर्तीला, हल्का, लचीला, उन्नत’ संरचना पर आधारित दो पथ-प्रदर्शक कांसेप्ट का अनावरण किया गया. ‘H2X कांसेप्ट’ का स्वभाविक विस्तार ‘HBX शो कार’ उत्पादन के लिए तैयार हो रहा है, जिसमें एडवेंचर का जोश दिखाई देता है. एक विरासत के पुनर्जन्म के रूप में ‘सिएरा ईवी कांसेप्ट’ में आधुनिकता, एसयूवी के भविष्य की प्रगतिशील छवि है. ‘सिएरा ईवी कांसेप्ट’ पूरी तरह इलेक्ट्रिक है और यह एसयूवी की सीमाओं के काफी आगे है. टाटा मोटर्स ने ‘हेक्सा सफारी एडिशन’ का भी अनावरण किया. इसमें हमारे दो सबसे चहेते एसयूवी - आइकनिक सफारी और अत्यंत सक्षम हेक्सा का रोमांचकारी संयोजन है.
टाटा मोटर्स ने लैंड रोवर के लीजेंडरी D8 प्लैटफॉर्म से ली गयी और भारत के लिए ‘इष्टतम मोड्यूलर कार्यकुशल वैश्विक उन्नत’ संरचना (OMEGA-ARC) के रूप में कस्टमाइज्ड बहु-प्रतीक्षित ‘हैरियर 2020’ लॉन्च किया, जिसमें 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन, अगली पीढ़ी की 170PS BSVI क्रायोटेक डीजल इंजन लगी है. खूबियों से भरपूर यह एसयूवी अनेक विशेषताओं के साथ आती है, जिनमें बड़ा सनरूफ, पावर्ड ड्राईवर सीट एवं अन्य सम्मिलित हैं। ‘हैरियर 2020’ ‘वन इंडिया, वन प्राइस’ के साथ आती है और मैनुअल वर्जन के लिए इसकी कीमत 13.69 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वर्जन के लिए 16.25 लाख रुपये है। इसकी बुकिंग आरम्भ हो चुकी है और यह कार इसी महीने में आगे डीलरशिप में उपलब्ध हो जायेगी. टाटा मोटर्स ने अपनी नयी फ्लैगशिप एसयूवी, ग्रैविटास का भी प्रदर्शन किया, जो अभी उत्पादन के चरण में और वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में लॉन्च होने को है. ग्रैविटास शक्ति, आसक्ति और सामर्थ्य का असली साकार रूप है.
इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो की सबसे बड़ी रेंज का प्रतिनिधित्व
टाटा मोटर्स ने आज नयी पेशकश भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी - नेक्सॉन ईवी, आधुनिक शहरी कार - ऑल्ट्रोज ईवी के साथ भारत में एलेक्ट्रिव व्हीकल्स का सिंगल सबसे बड़ा पोर्टफोलियो प्रदर्शित किया, जो परिपक्व होते ग्राहकों की ज़रूरतें पूरी करतीं हैं, उद्योग ने लिए नियमों को पुनर्परिभाषित करतीं हैं. कमर्शियल वाहनों के क्षेत्र में कंपनी ने टाटा 4/12m लो फ्लोर एंट्री इलेक्ट्रिक बस का प्रदर्शन किया, जो पहला फुल-इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन है. यह शहरी परिवहन संबंधी ज़रूरतों के लिए एक अत्याधुनिक समाधान है. टाटा अल्ट्रा T.7 इलेक्ट्रिक को भी प्रदर्शनी में रखा गया, जो भारत का अभी तक की पहली मध्यवर्ती कमर्शियल इलेक्ट्रिक ट्रक है. अल्ट्रा T.7 इलेक्ट्रिक को समस्त व्यावसायिक प्रयोगों में फुर्तीला माल परिवहन के ख्याल से डिजाईन किया गया है और इस कारण से यह शहरी परिवहन अपेक्षाओं के लिए सबसे बढ़िया है.
टाटा मोटर्स ने विगत 75 वर्षों में देश के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारी योगदान किया है. ऑटोएक्सपो 2020 में संवहनीय और हरित समाधान प्रदर्शित करते हुए टाटा मोटर्स भारत में मोबिलिटी के भविष्य को दिशा देगा.