भोपाल पैरालिम्पिक्स में 300 स्पेशल बच्चों ने दिखाया टैलेंट

भोपाल पैरालिम्पिक्स में 300 स्पेशल बच्चों ने दिखाया टैलेंट



भोपाल / लॉयंस क्लब भोपाल प्रताप और भोपाल राउंड टेबल द्वारा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय मैदान पर स्पेशल बच्चों के लिए भोपाल पैरालिम्पिक्स का आयोजन किया गया। इसमें करीब 300 बच्चों ने हिस्सा लिया और विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। इसके तहत चेस, चेयर रेस, डांस, म्यूजिक में बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।


इस दौरान राउंड टेबल के चेयरमेन सचिन अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन के जरिए स्पेशल बच्चों को खुशी के कुछ पल देने का प्रयास किया जा रहा है। लायन अदिता असनानी ने बताया कि यह आयोजन लॉयंस क्लब भोपाल प्रताप और भोपाल राउंड टेबल की ओर से पिछले 14 वर्षों से किया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरकतउल्ला विवि के रजिस्ट्रार बी. भारती, डीआईजी भोपाल पुलिस इरशाद वली, लॉयंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आर.जी. पाठक, गृह सचिव और मप्र टेक्स्टबुक कॉर्पोरेशन के एमडी राजेश जैन उपस्थित रहे। अन्य अतिथियों में लॉयन रंजीत अरोरा, लायन विशान असनानी, द्वारका दास शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन वंदना गुप्ता ने किया।