भोपाल में ग्रो द्वारा ‘अब इंडिया करेगा इन्वेस्ट-भोपाल चैप्टर’ का आयोजन; युवा व महत्वाकांक्षी निवेशकों की मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया

भोपाल में ग्रो द्वारा ‘अब इंडिया करेगा इन्वेस्ट-भोपाल चैप्टर’ का आयोजन; युवा व महत्वाकांक्षी निवेशकों की मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया



भोपाल / नए युग के निवेशकों के लिए गो-टू-प्लेटफाॅर्म जो भोपाल के निवेशक समुदाय के साथ कनेक्ट होगा
ठीवचंसए थ्मइतनंतल 03ए 2020 द्य ग्रो एक अग्रणी इन्वेस्टमेंट प्लेटफाॅर्म है, जो जीरो कमीशन पर म्यूचल फंड्स में निवेश करता है। ग्रो ने भोपाल, मध्यप्रदेश में नए व महत्वाकांक्षी निवेशकों के लिए एक इंटरैक्टिव ईवेंट, ‘अब इंडिया करेगा इन्वेस्ट - भोपाल चैप्टर’ का आयोजन किया है। इस ईवेंट में मिलेनियल इन्वेस्टर्स ने हिस्सा लिया तथा इसका आयोजन 2 फरवरी, 2020 को होटल सिग्नेटिक ब्लू में किया गया।
दो घंटे चली इस ईवेंट में अनेक विषयों, जैसे म्यूचल फंड निवेश के फायदे, निवेश के वक्त ध्यान में रखी जाने वाली बातें, भारत के विकसित होते म्यूचल फंड उद्योग की संभावनाओं आदि के बारे में बताया गया। ईवेंट की शुरुआत में अनुभवी निवेशकों ने म्यूचल फंड निवेश के सुझाव एवं सावधानियों के बारे में बताया। इसके बाद एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं को दूर करने का अवसर दिया गया। इस प्रयास का उद्देश्य निवेश के बारे में चली आ रही आम धारणाओं को तोड़ना एवं युवा निवेशकों को निवेश के बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय लेने में मदद करना है।
इस ईवेंट की सफलता के बारे में हर्ष जैन, को-फाउंडर एवं सीईओ, ग्रो ने कहा, ‘‘ग्रो की शुरुआत का विचार सहज था - हम युवा पीढ़ी के लिए निवेश आसान, तीव्र एवं सुगम बनाना चाहते थे। इस अभियान से हमें टियर 2 शहरों में अपने ग्राहकों तक पहुंचने एवं बेहतर रूप में उनसे जुड़ने में मदद मिलेगी। भोपाल उत्तर भारत के मुख्य शहरों में से एक है। यहां ग्रो के साथ निवेश करने वाले 80,000 से ज्यादा निवेशक हैं। ‘अब इंडिया करेगा इन्वेस्ट - भोपाल चैप्टर’ को शानदार प्रतिक्रिया मिली है और हम भविष्य में इसी तरह की और ईवेंट्स आयोजित करने के लिए उत्साहित हैं।’’
‘अब इंडिया करेगा इन्वेस्ट-भोपाल चैप्टर’ के पहले एडिशन को शानदार प्रतिक्रिया मिली। शहर के बाहरी इलाकों से भी इस ईवेंट में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। अनुमान के अनुसार ज्यादातर प्रतिभागी मिलेनियल्स एवं जनरेशन ज़ैड के थे। यह इंटरैक्टिव सत्र काफी उपयोगी रहा, जिसमें महत्वाकांक्षी एवं शौकिया निवेश करने वालों ने विशेषज्ञों से म्यूचल फंड में निवेश करने के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। इसके अलावा इस ईवेंट में यह भी देखने को मिला कि भोपाल में काम करने वाले प्रोफेशनल्स किस प्रकार म्यूचल फंड में निवेश करने के प्रति अपनी रुचि प्रदर्शित कर रहे हैं।