निकलओडियन किड्स च्वाईस अवाड्स में बच्चों ने अपने चहेते चेहरों को चुना

इस शाम को निकलओडियन की परंपरा के अनुरूप स्लाईम मानिया का आयोजन भी हुआ, जिसमें सेलिब्रिटीज़ को निकलओडियन की सिग्नेचर ग्रीन स्लाईम में भिगो दिया गया



 मुंबई / लगातार 4 सालों तक भारत में बच्चों के लिए एकमात्र अवार्ड शो की विरासत को आगे बढ़ाते हुए निकलओडियन इंडिया किड्स च्वाईस अवार्ड्स 2019 के पाँचवें संस्करण का आयोजन कर रहा है। स्लाईम और मैजिकल परफॉर्मेंस से भरी शाम के साथ मुंबई में बॉलिवुड का यह महाआयोजन हुआ, जिसमें फिल्म, टेलीविज़न, मोबाईल गेमिंग एवं स्पोर्ट्स के क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ हस्तियों को निकलओडियन ब्लिंप से पुरस्कृत किया गयाये अवार्ड निकलओडियन पर 5 जनवरी को रात 8 बजे प्रसारित होंगे, जिसके बाद इनका प्रसारण सोनिक, निक जूनियर एवं निक एचडी+ पर किया जाएगा।


निकलओडियन किड्स च्वाईस अवार्ड्स भारत का एकमात्र अवार्ड शो है, जो बच्चों का, बच्चों के द्वारा और बच्चों के लिए अवार्ड शो है। इसमें फिल्म, टेलीविज़न, मोबाईल गेमिंग, स्पोर्ट्स आदि क्षेत्रों से मनोरंजन की दुनिया की सर्वश्रेष्ठ हस्तियों को सम्मानित किया जाता हैपिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस साल बच्चों की ओर से लगभग 5 लाख वोट मिले, जिससे यह बच्चों एवं उनकी पसंद का परफेक्ट प्रतिनिधि बन गया।


5 जनवरी, 2019 को प्रसारित होने वाले अपनी तरह के इस खास आयोजन में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों, जैसे सारा अली खान, वरुण धवन, तापसी पन्नू, आयुष्मान खुराना, कृति सानोन, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, दर्शन रावल आदि ने हिस्सा लेकर इसे बच्चों की उल्लेखनीय ईवेंट बना दिया। वरुण धवन ने मशहूर बॉलिवुड धुनों पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं सारा अली खान और भूमि पेडनेकर ने शानदार परफॉर्मेंस दी। वरुण शर्मा ने एंकर के रूप में अपने चुटकुलों से सभी को खूब हंसाया। निकटूंस ने बी-टाउन के सुपरस्टार्स के साथ रोचक परफॉर्मेंस दी और मनोरंजन बढ़ाते हुए यादगार क्षणों का निर्माण कियासभी सितारों के बीच इस शाम को पसंदीदा अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार सलमान खान को दिया गया। श्रृद्धा कपूर को पसंदीदा अभिनेत्री (महिला) का पुरस्कार मिलापसंदीदा फिल्म की श्रेणी में 'छिछोरे विजेता रही, वहीं सारा अली खान को सर्वश्रेष्ठ राईजिंग स्टार का पुरस्कार दिया गया। आयुष्मान खुराना को 'पाथब्रेकिंग स्टार ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला तथा मोटू को 'पसंदीदा इंडियन कार्टून कैरेक्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।


केसीए न केवल निकलओडियन फ्रेंचाईजी पर दिखाया जाएगा, बल्कि इसका प्रसारण कलर्स, रिश्ते, कलर्स गुजराती, कलर्स बंग्ला, कलर्स उड़िया और वायकॉम 18 के अग्रणी वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म, वूट पर भी होगा


विजेताओं की सूची है :