ज़ी टीवी के ताजा म्यूजिकल चैट शो 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन' में कुछ चौंकाने वाले खुलासे करेंगी
भारत में बॉलीवुड और म्यूजिक किसी धर्म से कम नहीं, और ऐसे में जी टीवी अपने अगले वीकेंड प्राइमटाइम शो में दर्शकों के लिए इन दोनों क्षेत्रों का बेस्ट लेकर आया है। इस चैनल ने अपनी तरह का पहला म्यूजिक काउंटडाउन शो – 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन' पेश किया है। भारत के बेहतरीन आरजे, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब सेंसेशन सिद्धार्थ कानन इस शो को होस्ट कर रहे हैंइसमें ऐसा चैट शो फॉर्मेट है, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया। इसमें सुपरहिट गाने पेश किए जा रहे हैं, साथ ही बॉलीवुड के सबसे हॉट सेलिब्रिटीज़ भी इस शो में आकर अपने करियर, रोमांस और बी-टाउन के गरमागरम विषयों पर चर्चा करते हैं।
इस शो के दूसरे एपिसोड में दर्शकों को रानी मुखर्जी के बचपन के सपनों और उनकी ख्वाहिशों के बारे में जानने का मौका मिलेगापर्दे पर तो हम सभी इस एक्ट्रेस का जलवा देख चुके हैं, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो आज इस मुकाम पर पहुंचेंगी। दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि क्या वो हमेशा से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, तो उनका जवाब ऐसा था जिसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी
रानी ने बताया, “मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। दरअसल, इसका श्रेय मेरी मां को जाता है क्योंकि उन्होंने मुझमें कुछ ऐसा देखा जो मैं खुद नहीं देख पाई। मुझमें इतना आत्मविश्वास नहीं था कि मैं इस पेशे में आऊंगी, क्योंकि मेरी परवरिश भी एक मिडिल क्लास बच्चे की तरह ही हुई थी। हां, मेरे पापा डायरेक्टर थे और वो फिल्मालय स्टूडियो चलाते थे लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मैं बड़ी होकर एक्ट्रेस बनूंगी। मुझे लगता था कि मैं वकील बन सकती हूं। लेकिन मैं अपनी मां की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे उस पेशे में लाया जिससे मैं प्यार करती हूं।"
कभी-कभी जिंदगी हमें उस दिशा में ले जाती है, जिसके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता और यही कदम हमें पूरा करता है। रानी मुखर्जी इस बात का एक बढ़िया उदाहरण हैं।
देखिए 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन', जिसमें रानी मुखर्जी बताएंगी अपने अनुभव, सिर्फ ज़ी टीवी पर।