मैंने एक मेकअप आर्टिस्ट से लेकर एक्टर तक का सफर किया तय - कीर्तिदा मिस्त्री
'मुस्कान' शो दर्शकों का चहीता शो है। इसी कड़ी में इस शो में दर्शकों को एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है। जहाँ शो में 6 साल का लीप हुआ है और शो के कास्ट में कई फेरबदल किए गए हैं। इसी कड़ी में शो में पैरेलल लीड किरदार निभा रही एक्ट्रेस कीर्तिदा मिस्त्री ने अपने एक्टिंग करियर की जर्नी के बारे में बताते हुए खोले कई राज़, जानिए।
एक्टर कीर्तिदा मिस्त्री ने बताया कि पहले मैं एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम किया करती थी। टीवी एडवर्टाइज़िंग के लिए मैं ज्यादातर लोगों का मेकअप किया करती थी। वहां मुझसे मिलने वाले लोग मुझे हमेशा कहा करते थे कि मुझे एक्टिंग फिल्ड में ट्राई करना चाहिए।
कीर्तिदा ने आगे बताया कि एकदिन अचानक एड फिल्म के लिए मैंने यूँही ऑडिशन दे दिया और फोर्च्युनेटली मैं सिलेक्ट भी हो गई, जिसके बाद मैंने टीवी शोज़ में भी ट्राई किया। मेरा पहला शो भी स्टार के साथ ही था और मुझे ख़ुशी है कि मैं एक बार फिर 'मुस्कान' शो के ज़रिए स्टार के साथ दोबारा काम कर रही हूँ। मैं खुदको एक अच्छी एक्टर बनाने के लिए हमेशा तत्पर हूँ और एक्टिंग फिल्ड के हर दिन को एक नई सीख के तौर पर लेती हूँ।
ऐसे में यह तो तय हो गया कि कीर्तिदा मिस्त्री कुछ नया सीखने को लेकर हमेशा तत्पर हैं तो वह एक्टिंग फिल्ड में आगे न बढ़े यह भला कैसे हो सकता है।
देखिए 'मुस्कान' शो पर हर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।