सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो इंडिया वाली मां में होगी अभिषेक कुमार की एंट्री

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो इंडिया वाली मां में होगी अभिषेक कुमार की एंट्री



मुंबई सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का नया शो इंडिया वाली मां अपनी दिल छू लेने वाली कहानी और कलाकारों की प्रभावशाली परफॉर्मेंस के चलते दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस शो में अब तक दर्शकों ने देखा कि काकू अपने बेटे की जिंदगी में आने वाले आर्थिक संकट से उसे बचाने में जुट गई है।


आने वाले एपिसोड्स में अभिनेता अभिषेक कुमार की एंट्री होगी, जो सागर का रोल निभाएंगे। सागर रोहन का बिजनेस पार्टनर और दोस्त है. जो रोहन के हर कदम में उसका साथ देता है. क्योंकि वो जानता है कि यदि रोहन का फायदा होगा तो उसका फायदा अपने आप हो जाएगा।


अभिषेक विज्ञापन की दुनिया के लोकप्रिय चेहरे हैं और 200 से ज्यादा कमर्शियल्स में काम कर चुके हैं। अब वे इस शो के साथ अपना टेलीविजन डेब्यू करने जा रहे हैं।


इंडिया वाली मां का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित अभिषेक कहते हैं, "मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इंडिया वाली मां जैसे शो में काम करने का मौका मिला। यह मेरा पहला टीवी शो है और इसे लेकर मैं उत्साहित भी हूं और नर्वस भी! मैं इसमें अपना 200% देने को तैयार हूं और उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को मेरा किरदार पसंद आएगा। मैं सोनी टीवी का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे इतना बढ़िया अवसर दिया।"


देखिए इंडिया वाली मां, सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर।