जब 22 साल बाद अल्का याग्निक और हिमेश रेशमिया ने रीक्रिएट किया 'ओढ़ ली चुनरिया'
मुंबई / जहां लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है और लोग नए नॉर्मल में प्रवेश कर रहे हैं, वहीं ज़ी टीवी का शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स सीजन 8 एक बार फिर वापसी करने जा रहा है। हालांकि इस बार हिमेश रेशमिया और जावेद अली, अल्का याग्निक के साथ जजों के रूप में नजर आएंगे, साथ ही पॉपुलर एक्टर एवं एंकर मनीष पॉल एंकर बने रहेंगे। लॉकडाउन के बाद दिखाए जाने वाले इस पहले एपिसोड की खासियत यह है कि यह सारेगामापा की ओर से भारत के अनसंग हीरोज़ यानी हमारे कोविड-19 वॉरियर्स को एक ट्रिब्यूट होगा। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं, इस एपिसोड के दौरान ये तीनों जज कुछ वाकई दिलचस्प खुलासे भी करेंगे
इस खास एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट्स अनन्या शर्मा और सौम्य शर्मा फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' का अल्का याग्निक और कुमार सानू द्वारा गाया गया खूबसूरत गाना 'ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की' गाते नजर आएंगे। इत्तेफाक से हिमेश रेशमिया ने ही इस गाने को कंपोज किया था और सिर्फ इतना ही नहीं, यह हिमेश रेशमिया का पहला प्रोजेक्ट भी था। हालांकि परफॉर्मेंस के बाद अल्का जी ने इस गाने को लेकर एक चौंका देने वाला खुलासा कियाअसल में एक समय ऐसा भी था, जब उन्होंने हिमेश रेशमिया को नजरअंदाज कर दिया था।
अल्का याग्निक ने उस वक्त को याद किया जब वो नहीं जानती थीं कि हिमेश रेशमिया कौन हैं। उन्होंने कहा, "करीब 22 साल पहले इस गाने में मैंने पहली बार हिमेश रेशमिया के साथ काम किया था, और सच कहूं तो मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थीमेरी डायरी में पहले से ही कई फिल्मों के गानों की रिकॉर्डिंग की तारीखें भरी पड़ी थीं। चूंकि मेरा कैलेंडर फुल हो चुका था, इसलिए मैंने उन्हें तवज्जो नहीं दी। इसके बाद विपिन रेशमिया ने मुझे फोन करके कहा कि उनका बेटा पहली बार मेरे लिए गाना कंपोज करना चाहता है और वो मेरा बड़ा फैन है। तब जाकर कहीं मैं एचआर (हिमेश रेशमिया) से मिली और मैंने जैसे ही यह गाना सुना, मैं समझ गई कि यह गाना चार्ट्स में टॉप करेगा
हिमेश रेशमिया ने भी इस घटना को याद किया और खुद पर और अपने करियर पर अपने पिता के प्रभाव के बारे में बताते हुए इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा, "आज मेरा नाम है लेकिन इसके पीछे वही इंसान हैं।" इसके बाद अल्का याग्निक और हिमेश रेशमिया ने मिलकर यह हिट गाना गाया और सारे सेट पर माहौल बना दिया।
सेट पर कोविड-19 वॉरियर्स के साथ दर्शकों को दिल छू लेने वाली कहानियों के साथ-साथ बेहद टैलेंटेड लिटिल चैंप्स के कुछ खास एक्ट्स भी देखने को मिलेंगे। जहां गुरकीरत ने झूम बराबर झूम गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी, वहीं हिमेश रेशमिया ने तुम पर हम हैं अटके यारा गाना गाया। कुल मिलाकर, सारेगामापा लिटिल चैंप्स के आगामी एपिसोड में बहुत सारी मेलोडीज़, खूबसूरत यादें और दर्शकों के लिए ढेर सारे सरप्राइज़ होंगे।
तो एक बार फिर देखने के लिए तैयार हो जाइए सारेगामापा लिटिल चैंप्स, शुरू हो रहा है 18 जुलाई से रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!