रियलमी ने सर्वश्रेष्ठ 4जी फ्लैगशिप, रियलमी एक्स3 एवं एक्स3 सुपरज़ूम के साथ रियलमी बड्स क्यू एवं रियलमी एडवेंचरर बैकपैक का अनावरण किया

रियलमी ने सर्वश्रेष्ठ 4जी फ्लैगशिप, रियलमी एक्स3 एवं एक्स3 सुपरज़ूम के साथ रियलमी बड्स क्यू एवं रियलमी एडवेंचरर बैकपैक का अनावरण किया



नई दिल्ली।दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़, रियलमी एक्स3 और एक्स3 सुपरज़ूम प्रस्तुत की। साथ ही एआईओटी प्रस्तुतियां, रियलमी बड्स क्यू और रियलमी एडवेंचरर बैकपैक भी लाॅन्च किए गए। इन उत्पादों का लाॅन्च 2020 में देश में टेक-ट्रेंडसेटर ब्रांड बनने के कंपनी के विज़न के अनुरूप है।


इस सीरीज़ की घोषणा करते हुए श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव आफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘साल 2020 में रियलमी हर भारतीय को ट्रेंडी एवं स्मार्ट-टेक लाईफस्टाईल प्रदान करना चाहता है। इसके लिए हमने अपनी नई उत्पाद कार्ययोजना “1+4+एन’’ प्रस्तुत की है, जो ‘‘स्मार्टफोन + एआईओटी’’ का समझदार मिश्रण प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य आप तक बेहतर एआईओटी उत्पाद पहुंचाना है, जो आपकी जीवनशैली में सुधार करें। हम उपभोक्ताओं को स्मार्टफोन पर स्वाईप करके अपने सभी एआईओटी उत्पादों को नियंत्रित व प्रबंधित करने में मदद करना चाहते हैं। इसलिए उपभोक्ताओं के साथ अपना संबंध मजबूत करने के लिए, हमने आज अपनी सर्वश्रेष्ठ 4जी फ्लैगशिप सीरीज़, रियलमी एक्स3 एवं एक्स3 सुपरज़ूम के साथ रियलमी बड्स क्यू एवं रियलमी एडवेंचरर बैकपैक प्रस्तुत किए हैं।’’


रियलमी एक्स3 सीरीज़ में 7एनएम का क्वालकोम स्नैपड्रैगन 855+ मोबाईल प्लेटफाॅर्म है, जो आठ-कोर क्रायो सीपीयू एवं एड्रिनो 640 जीपीयू को इंटीग्रेट करता है। इन दोनों स्मार्टफोंस में 6.6-इंच 120 हर्टज़ का अल्ट्रा स्मूथ एलसीडी डिस्प्ले एवं 120 हर्टज़ का रिफ्रेश रेट है। यह स्क्रीन पर हर स्वाईप के साथ सुगम विज़्युअल अनुभव प्रदान करता है। फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए रियलमी ने एक अद्वितीय मोड, ‘स्टैरी मोड’ का विकास किया है, जिसमें एआई एलगोरिद्म, अल्ट्रा-लाँग एक्सपोज़र एवं मल्टी-फ्रेम सिंथेसिस का उपयोग कर आसमान में तारों के फोटो भी बहुत स्पष्ट लिए जा सकते हैं। रात में फोटोग्राफी और ज्यादा अच्छी बनाने के लिए रियलमी एक्स3 सीरीज़ में बेहतर नाईटस्केप प्रो मोड के साथ सुपर नाईटस्केप 4.0 है। यह खूबी एआई आधारित एलगोरिद्म पर निर्भर करती है, जिसके द्वारा डिवाईस सुपर एवं अल्ट्रा नाईटस्केप मोड के बीच समझदारी से स्विच कर जाती है और आप हर बार बेहतरीन नाईट पिक्चर्स ले पाते हैं। रियलमी एक्स3 और एक्स3 सुपरज़ूम दो कलर्स - ग्लेशियर ब्लू एवं आर्कटिक व्हाईट में लाॅन्च किए जाएंगे तथा ये रियलमी.काॅम और फ्लिपकार्ट पर 30 जून को दोपहर 12ः00 बजे से मिलेंगे।


रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम लेटेस्ट फ्लैगशिप सुपर ज़ूम क्वाड-कैमरा सेट-अप द्वारा बनाया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 5एक्स पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस, 8 मेगापिक्सल का 119० अल्ट्रा-वाईड-एंगल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लैंस है। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम की अद्वितीय खूबी है इसका 5एक्स पेरिस्कोप ज़ूम लैंस। इस लेंस के साथ एक अल्ट्रा-वाईड-एंगल लैंस एवं एक प्राईमरी कैमरा है, जिसके चलते डिवाईस की फोकल लैंथ 16 मिमी से 124 मिमी के बीच है एवं 0.5एक्स से 60 एक्स हाईब्रिड ज़ूम तक स्मूथ ज़ूम प्रदान करती है, इसलिए शार्प एवं स्पष्ट फोटो लेना बहुत आसान हो जाता है। रियलमी एक्स3 सुपरज़ूम को दो वैरिएंट्स 8जीबी+128जीबी में 27,999 रु. में और 12जीबी+256 जीबी में 32,999 रु. में लाॅन्च किया जा रहा है।
12 मेगापिक्सल के 2एक्स आप्टिकल ज़ूम लेंस के साथ रियलमी एक्स3 का कैमरा सेटअप 20एक्स तक हाईब्रिड ज़ूम प्राप्त कर सकता है। यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स 8जीबी+128जीबी में 25,999 रु. में तथा 6जीबी+128जीबी में 24,999 रु. में लाॅन्च किया गया है।


अपनी स्मार्ट ईयरफोन श्रेणी को मजबूत करने के लिए रियलमी ने सबसे ट्रेंडी इन-ईयर ट्रूली वायरलेस - रियलमी बड्स क्यू लाॅन्च किया है, जो भारत का सर्वश्रेष्ठ एंट्री लेवल टीडब्लूएस है। कोबल द्वारा प्रेरित, रियलमी बड्स क्यू को मशहूर फ्रांसीसी आर्टिस्ट जोस लिवाई ने डिज़ाईन किया है। पूरी तरह से कव्र्ड बाॅडी के साथ इस इनोवेटिव डिज़ाईन के चलते रियलमी बड्स क्यू परफेक्ट एवं कम्फर्टेबल है। बड्स क्यू हाई एंड फीचर्स, जैसे 10 एनएम का डाईनामिक बास बूस्ट ड्राईवर, 119 एमएस का सुपर लो लेटेंसी गेमिंग मोड, 20 घंटे की लंबी बैटरी लाईफ, आईपीएक्स4 वाटर रज़िस्टैंस आदि प्रस्तुत करता है। बड्स क्यू 3 क्लासिक कलर्स, क्वाईट ब्लैक, क्वाईट व्हाईट एवं क्वाईट यलो में प्रस्तुत किया जाएगा। इसका मूल्य 1999 रु. होगा। यह 1 जुलाई को दोपहर 12ः00 बजे से रियलमी.काॅम एवं अमेज़न पर मिलेगा।


ट्रैवल की श्रेणी में पहली बार, रियलमी ‘एडवेंचरर बैकपैक’ लाॅन्च कर रहा है, जो ट्रेंडसेटिंग डिज़ाईन एवं स्मार्ट फीचर्स प्रदान करता है। यह मल्टी-पर्पज़ बैकपैक फ्लिप बकल डिज़ाईन, थिक पर्ल काॅटन स्ट्रैप्स एवं सेफ्टी बकल के साथ एक क्लासिक वूवन स्ट्रैप के साथ आता है। 650डी हाई-डेंसिटी ब्रिटिश आक्सफोर्ड काॅटन से बना रियलमी एडवेंचरर बैकपैक अत्यधिक लाईटवेट एवं टिकाऊ है। इस बैकपैक की अन्य खूबियों में वाटर रज़िस्टैंस एवं 32 लीटर की स्टोरेज क्षमता शामिल है। यह रियलमी एडवेंचरर बैकपैक रियलमी.काॅम, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर 1 जुलाई दोपहर 12 बजे से मिलेगा तथा इसका मूल्य 1499 रु. है।