मेड इन इंडिया एवं मेड फॉर इंडिया : मोटोरोला वन फ्यूजन + में शानदार खूबियों और किफायती मूल्य का बेहतरीन संगम है

                         


मेड इन इंडिया एवं मेड फॉर इंडिया : मोटोरोला वन फ्यूजन + में शानदार खूबियों और किफायती मूल्य का बेहतरीन संगम है


 उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ एवं इनोवेटिव मोबाईल अनुभव प्रदान करने के सफल ट्रैक रिकॉर्ड के साथ आज मोटोरोला ने भारत में अपना एक और प्रीमियम स्मार्टफोन - नया मोटोरोला वन फ्यूजन+ प्रस्तुत किया। शिकागो, यूएसए में मोटोरोला के डिजाईन हेडक्वार्टर में विकसित किया गया, वन फ्यूजन+ पूर्णत: मेड-इन-इंडिया स्मार्टफोन है, जो भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाईन किए गए कस्टमाईज्ड फीचर्स के साथ मेड फॉर इंडिया है। इसमें स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट और टॉप एंड 6जीबी रैम है, जो हर पैरामीटर पर सर्वश्रेष्ठ होने के साथ बहुत प्रतिस्पर्धी विशेषताएं हैं।


                                     


नया स्मार्टफोन खरीदने के दौरान विकल्पों को चुनने के लिए मजबूर उपभोक्ताओं के लिए मोटोरोला की नई डिवाईस सबसे अलग है, जिसमें सभी मुख्य विशेषताएं मौजूद हैं। इसके 64 मेगापिक्सल कैमरा सिस्टम द्वारा ग्राहक हर तरह की रो”नी में ज्यादा शार्प एवं ब्राईट फोटो ले सकते हैं। उन्हें एज-टू-एज एवं बेहतरीन स्क्रीन के साथ एंटरटेनमेंट का शानदार अनुभव मिलेगा तथा शानदार बैटरी लाईफ के चलते वो पॉवर एफिशियंट एवं इंटेलिजेंट परफॉर्मेंस प्राप्त कर सकेंगे। यह लेटेस्ट डिवाईस अपने अतुलनीय एवं शानदार फीचर्स के चलते सबसे अलग है।


मोटोरोला वन फ्यूजन+ में अद्वितीय एवं इमर्सिव टोटल विज़न फुल एचडी डिस्प्ले है, जो एज-टू-एज तक विस्तुत है। इसमें सुपर स्पीडी पॉप-अप सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के पीछे छिप जाता है। इसमें 25 फीसदी विशाल कलर रेंज' और एचडीआर10 सर्टिफिकेशन है, इसलिए आप अपनी पसंदीदा मूवीज़, शो एवं गेम्स का आनंद विविध एवं स्वाभाविक रंगों में बेहतर ब्राईटनेस और कॉन्ट्रैस्ट के साथ ले सकते हैं।


एसआरबीजी कलर स्पेस की तुलना में; डीसीआई-पी3 कलर स्पेस के आधार पर, एसआरबीजी के मुकाबले 25 प्रतिशत बड़ा कलर गेमट।


मोटोरोला वन फ्यूजन+ यूट्यूब सिग्नेचर डिवाईसेस का हिस्सा है, जिसका मतलब है कि यह नैक्स्ट जनरेशन की टेक्नॉलॉजी, वीडियो परफॉर्मेंस एवं विश्वसनीयता का समावेश कर सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब अनुभव प्रदान करता हैआप विविड एचडीआर वीडियो, इमर्सिव 360 वीडियो एवं फास्ट वीडियो लोड टाईम का आनंद ले सकते हैं। एंटरटेनमेंट का अनुभव यहीं पर नहीं रुकतायह फोन ज्यादा गहरी एवं बेहतरीन साउंड भी देता है, जिसके लिए इसमें उद्योग के अग्रणी हाई-फाई स्पीकर लगे हैं। वॉल्यूम सुगम न होने पर भी यह 4 गुना बेहतर बेस परफॉर्मेंस, ज्यादा साफ वोकल एवं बेहतर क्लैरिटी प्रदान करता है


इस फोन में अल्ट्रा हाई रिज़ॉल्यूशन 64मेगापिक्सल का रियर कैमरा सिस्टम एवं क्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी है, जिसके द्वारा किसी भी एंगल और किसी भी प्रकार की रोशनी में शार्प, ब्राईट फोटो लिए जा सकते हैं।


मोटोरोला वन फ्यूजन के साथ आप अल्ट्रा रियलिस्टिक हाई रिजॉल्यूशन इमेज, वाईड एंगल फोटो, खूबसूरत ब्लर्ड पोट्रेट एवं अत्यधिक डिटेल्ड क्लोज-अप शॉट्स ले सकते हैं 64 मेगापिक्सल के अल्ट्रा हाई रिजॉल्यूशन सेंसर द्वारा आप अतुलनीय क्लैरिटी एवं कलर एक्युरेसी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें क्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी है और नाईट विजन सुनिश्चित करता है कि इसकी 4 गुना लाईट सेंसिटिविटी के साथ हर फोटो बहुत शार्प एवं ब्राईट रहेइसके डेप्थ सेंसर द्वारा आप एक सामान्य क्षण को अदभुत बना सकते हैं और सामान्य फोटो को आसानी से बहुत खूबसूरत पोट्रेट में बदल सकते हैं।


118° का अल्ट्रा-वाईड-एंगल लेंस फ्रेम में 4 गुना ज्यादा दृश्य लेता है और एक समर्पित मैक्रो विज़न कैमरा बाजार में मौजूदा अन्य मैक्रो कैमरा के मुकाबले 2 गुना ज्यादा रिजॉल्यूशन देता है तथा यह आपको सामान्य लेंस के मुकाबले सब्जेक्ट के 5 गुना ज्यादा नज़दीक ले जाता है फिर चाहे वह कितना ही बड़ा या छोटा क्यों न हो।


जब आप फोटो खिंचवाना चाहें, तो इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा है, जो अपनी क्वाड पिक्सल टेक्नॉलॉजी एवं नाईट विजन के साथ हर तरह की रोशनी में सर्वश्रेष्ठ इमेज़ कैप्चर करती है तथा डिस्प्ले बिना बेजेल के एज-टू-एज स्ट्रेच हो जाता है।


अपनी यादें संजोने एवं कंटेंट बनाने के लिए आपको एक अच्छी बैटरी बहुत जरूरी है। मोटोरोला ने इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी है, जो लगातार आपके साथ चलती रहेगीयह उत्पाद दो दिनों से ज्यादा की पॉवर प्रदान करता हैआप 15 घंटों तक वेब ब्राउज कर सकते हैं81 घंटों तक अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट सुन सकते हैं या फिर 23 दिनों के स्टैंड बाय के साथ निश्चिंत रह सकते हैं। इसके साथ टर्बो पॉवर आता है, जो आपको 15 मिनट की चार्जिंग में 11 घंटों की पॉवर प्रदान करता है।


मोटोरोला वन फ्यूजन+ में 128 जीबी की स्टोरेज है जो 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसलिए ग्राहक स्पेस की चिंता किए बगैर ज्यादा मैमोरी कैप्चर कर सकते हैं, कंटेंट शेयर कर सकते हैं और एप्लीकेशस इंस्टॉल कर सकते हैं।


मोटोरोला वन फ्यूजन+ के साथ मोटोरोला का सिग्नेचर स्टॉक एन्ड्रॉयड अनुभव एवं एन्ड्रॉयड 10 मिलता है, जिसमें ग्राहकों के पसंदीदा सभी मोटो एक्शंस हैं। इसके अलावा आपको एक समर्पित गूगल असिस्टैंट बटन, एक टैप एवं वॉईस कंट्रोल मिलते हैं, जो यूजर उपलब्धता व मूल्य


मोटोरोला वन फ्यूजन भारत में 2 कलर वैरिएंट – मूनलाईट वाईट एवं ट्वाईलाईट ब्लू में 16,999 रु. में मिलेगा। यह फोन 24 जून से केवल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा।