कोलगेट ने भारत भर में लांच किया “डेंटिस्ट्स फॉर मी” प्लेटफार्म जिससे डेंटिस्ट के साथ फ्री वीडियो और ऑडियो कॉल्स संभव होगी
कोलगेट-पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड, ओरल केयर में बाजार अग्रणी ने कोलगेट DentistsforMe.in लॉन्च किया है। यह अपनी तरह का पहला टेलीडेंटिस्ट्री प्लेटफॉर्म है जोकि आपको अपने घर बैठे डेंटिस्ट तक मुफ्त में पहुंचना संभव करता है।
दांतों की समस्यायें बहुत ही पीड़ादायक होती हैं और आज के अप्रत्याशित समय में जब आने-जाने में प्रतिबंधों के चलते डेंटिस्ट से उसके क्लीनिक पर जाकर मिलना संभव नहीं है, कोलगेट DentistsforMe.in महज एक क्लिक में एक्सपर्ट डेंटिस्ट से परामर्श करने के लिए एक आसान विकल्प है। कोलगेट DentistsforMe.in पर रजिस्टर करने के बाद आप देशभर में सैकड़ों डेंटिस्ट्स के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं, ऑडियो कॉल कर सकते हैं या उनसे बात कर सकते हैं। इससे आपको अपने दांतों को लेकर किसी भी समस्या का बिल्कुल मुफ्त में समाधान पाने में मदद मिलेगी।
अरविंद चिंतामणि, वाइस प्रेसिडेट- मार्केटिंग, कोलगेट-पॉमोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने इस अवसर पर कहा “कोविड-19 महामारी के दौरान, लोगों को मुंह से संबंधी अपनी स्वास्थ्य चिंताओं से समझौता करना पड़ रहा है क्योंकि इस समय डेंटिस्ट के पास जाना संभव नहीं है। “डेंटिस्ट फॉर मी” से देश भर के प्रमुख डेंटिस्ट्स अपने घर बैठे वीडियो या ऑडियो कॉल के जरिये बिल्कुल मुफ्त में आपके फोन पर उपलब्ध होंगे। यह सर्विस कीप इंडिया स्माइलिंग की कोलगेट की प्रतिबद्धता से प्रेरित है और स्माइल की ताकत के जरिये हर दिन सकारात्मकता फैलाएगी।”
डेंटिस्ट तक पहुंचने के लिए https://www.dentistsforme.in/ विजिट करें और अपने ईमेल आइडी से अपना लॉगइन बनाएं। उसके बाद आप ऑडियो या वीडियो कॉल के जरिये डेंटिस्ट को फौरन कॉल कर सकते हैं।
Colgate DentistsforMe.in सर्विस अब एप्प और वेब वर्जन के तौर पर उपलब्ध है।
नीचे दिए गए लिंक पर जाकर गूगल प्लेस्टोर से एप्प डाउनलोड कर सकते हैं –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nocon.colgate