एचपी ने पेश की ‘हमेशा कनेक्टे्ड’ रहने वाले पीसी की नई रेंज



एचपी ने पेश की ‘हमेशा कनेक्टे्ड’ रहने वाले पीसी की नई रेंज



एचपी ने अपने यूजर्स के लिए एचपी 14एस नोटबुक की शुरुआत के साथ हमेशा कनेक्टेड रहने वाले पीसी के अपने पोर्टफोलियो का आज विस्तार किया। नया नोटबुक पोर्टफोलियो 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो पहले केवल एचपी के प्रीमियम नोटबुक जैसे एचपी इलीट ड्रैगन्फ्लाई और एचपी स्पेक्टर एक्स360 के साथ उपलब्ध था।
वर्तमाम वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के समय लाखों यूजर्स घर से काम करने के लिए मजबूर हैं। घरों के वाई-फाई के लिए फिक्स्ड-लाइन ब्रॉडबैंड की पहुंच कम होना और कम गुणवत्ता के सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण 4जी एलटीई तेज और सुरक्षित इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सस्ती कीमत में उद्योगों के स्तर की कनेक्टिविटी और सुरक्षा प्रदान करके नए एचपी नोट बुक बाजार की जरूरी कमी को पूरा कर रहे हैं।


एचपी इंडिया मार्केट के प्रबंध निदेशक श्री विनय अवस्थी ने इस अवसर पर कहा “एचपी में हमारा निरंतर प्रयास रहता है किस भी तरह के उपभोक्तों के लिए प्रीमियम सुविधाओं को उपलब्ध कराकर तकनीक तक उनकी पहुंच का लोकतंत्रीकरण किया जाए। मुख्यधारा के डिवाइस में 4जी एलटीई की शुरूआत भारत में लाखों पीसी उपयोगकर्ताओं को कभी भी और कहीं से भी, काम करने, सीखने और खेलने के अनुभव को बदल देगी।
एचपी इंडिया मार्केट के पर्सनल सिस्टम्स के सीनियर डायरेक्टर श्री विक्रम बेदी ने कहा “दूर बैठे काम करना अब आम बात होती जा रही है, एचपी 14एस श्रेणी का उद्देश्य कर्मचारियों और नियोक्ताओं को नए हालात से लड़ने के लिए तैयार करना है। सस्ती कीमत पर व्यक्तिगत इंटरनेट के साथ भारत का पहला पीसी होने के नाते हमारा उद्देश्य आधुनिक यूजर्स की सुरक्षा और कनेक्टिविटी जैसी प्रमुख चिंताओं को दूर करना है।
हमेशा कनेक्टेड, सुरक्षित और स्टाइलिश एचपी 14एस
1.53 किलो ग्राम वजन वाला नए स्टाइल का हल्का एचपी 14एस नौ घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ आता है। फास्ट चार्जिंग के साथ आने के कारण यह हमेशा बाहर रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए सबसे सही है। इंटेल के 10वें जनरेशन के आई3ध्आई5 प्रोसेसर द्वारा संचालित, एचपी 14एस का स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 78ः है जो बेहतर एर्गोनॉमिक, वीडियो और रचनात्मक अनुभव प्रदान करता है।