लॉकडाउन में घर बैठकर एक्टर हर्ष नागर ने परिवार के साथ कुछ यूँ बिताया अपना क्वारेंटाइन टाइम
स्टार भारत के 'कार्तिक पूर्णिमा' शो की कहानी बिलकुल अनोखी है। फ़रवरी में शुरू हुई पूर्णिमा की कहानी उसकी सीरत का गुणगान करती है। इस शो में आए दिन दर्शकों को नया धमाका देखने को मिलता है। इसी कड़ी में कोरोना वायरस के कारण किए गए 21 दिन के लॉकडाउन में सभी आर्टिस्ट अपना क्वारेंटाइन टाइम अलग -अलग तरीके से बीता रहे हैं । इसी बीच चलिए जानिए 'कार्तिक पूर्णिमा' शो के चर्चित एक्टर हर्ष नागर ने कैसे बिताया अपना क्वारेंटाइन टाइम।
हर्ष नागर ने बताया कि मैं अपना क्वारेंटाइन टाइम बहुत स्पेशल ढंग से बीता रहा हूँ। मैं और मेरा पूरा परिवार मिलकर घर की सारी चीजें कर रहे हैं। इनदिनों सभी मिलकर घर की सफाई कर रहा है। सभी अपनी- अपनी अलमारी साफ़ कर रहे हैं पूरानी चीजें निकालकर स्क्रैप में डाल रहे हैं। पर इस क्वारेंटाइन टाइम की सबसे ख़ास बात यह है कि मेरा पूरा परिवार एकसाथ है। मंडे टू फ्राइडे जॉब की चिंता नहीं है अपने शहर से दूर हम सभी साथ हैं। अपनी पुरानी बचपन की फोटोज़ देख रहे हैं। अपने बचपन, टीनेज लाइफ, कॉलेज, ट्रिप्स की सभी यादें मिलकर साथ ताज़ा कर रहे हैं। हम सभी एक साथ पुरानी फ़िल्में, पुरानी गाने मिलकर साथ सुनते हैं जो हमें उस वक़्त को कोई न कोई वाक़या याद दिलाता है।
हर्ष ने आगे बताया कि यह बहुत अनमोल समय है। इस समय को हमें बिना पैनिक हुए, बिना घर से बाहर निकले अपनों के साथ बिताना चाहिए। चंद सावधानियों को बरतने से हम इस निकल सकते हैं।
ऐसे में यह तो तय हो गया एक्टर हर्ष नागर इस समय का सबसे सही इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे उनको फैन्स को भी प्रेरणा मिलेगी ।