कोटक महिंद्रा बैंक स्टार्ट अप कॉन्क्लेव आई बिलीव हुआ आयोजित

कोटक महिंद्रा बैंक स्टार्ट अप कॉन्क्लेव आई बिलीव हुआ आयोजित



भोपाल /  कोटक महिंद्रा बैंक स्टार्टअप कॉन्क्लेव - आई  बिलीव का आयोजन होटल नूर-उस-सबह पैलेस में  हुआ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य था की उद्योगपति और स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जा सके और उनकी स्पिरिट को सेलिब्रेट किया जाए।

कार्यक्रम में कुछ स्पीकर्स ने अपनी जर्नी साझा करते हुए उनके सक्सेस के मूल मंत्र भी बताए।  राजीव अग्रवाल - प्रेजिडेंट, एसोसिएशन ऑफ़ आल  इंडस्टीज, मंडीदीप ने लीडरशिप का महत्व बताते हुए कहा की वे बिहाइंड थे सन लीडरशिप स्टाइल करना पसंद करते हैं। उन्होंने बताया की जब हम लोगो को एम्पोवेर करते हैं, तो वो बेहतर परफॉर्म करते हैं।

 प्रदीप करंबेलकर - विज़न एडवाइजरी सर्विसेज ने बोहत ही सरल तरीके से बिज़नेस के मूल मंत्र बताते हुए कहा की "वैल्यू" हाई रखना जरूरी है न की स्टैण्डर्ड। बिज़नेस का सबसे मुख्य मंत्र है की हम क्रेडिबिलिटी डेवेलोप कर सके।

 सुश्री भक्ति शर्मा - सरपंच, बरखेड़ी अब्दुला ने बताया की ग्रामीण इलाको में बोहत ओप्पोर्तुनिटीज़ हैं लेकिन उनपे काम करना अनिवार्य है।एजुकेशन और फ़ूड के लिए काम करना बोहत बड़ी ज़रूरत है इस क्षेत्र में स्टार्टअप्स के लिए।

सुश्री उमंग श्रीधर - फाउंडर, ख़दीजी  ने अपनी सक्सेस जर्नी बताते हुए उन्होंने कहा की सबसे ज़रूरी है - अपने जीवन का "व्हाट, व्हाई एंड हाउ" का पता लगाना।तभी हम सही दिशा में काम करके प्रोग्रेस कर सटे हैं।

आउटकम्स डिलिवर्ड ने इस इवेंट को एक्सेक्यूटिव किया था, जिसकी सीईओ-फाउंडर, मूमल सिसोदिया ने बताया की ये इस इवेंट का 8वा एडिशन था जिसके द्वारा वे एन्त्रेप्रेंयूर्शिप कम्युनिटी को ग्रो कर रहे हैं।