एमटीवी चैनल यूजर द्वारा तैयार किया गया भारत का पहला सिंगिंग टैलेंट हंट ‘एमटीवी बीट्स के देसी कलाकार' लेकर आया है

                                                            


मीन दर्स, अमित मिश्रा और अकासा ‘एमटीवी बीट्स के देसी कलाकार' के लिये आये एक साथ



लंबी कतारों, घंटों इंतजार और कई लेवल के ऑडिशन वाले दिन लद गये। भारत का अगला सिंगिंग सुपर टार बनने के लिये कुछ नहीं चाहिये, बस चाहिये एक बेहतरीन आवाज और बाकी सारी चीजों की जिम्मेदारी संभालने के लिये हाजिर है, एमटीवी बीट्स। म्यूज़िक से जुड़ी सारी चीजों का एका ठिकाना, भारत का 24*7 हिन्दी म्यूज़िक चैनल,संगीत के दीवानों के लिये 'एमटीवी बीट्स के देसी कलाकार' के साथ, अपने तरह का पहला प्लेटफॉर्म लेकर आया है। इस शो में नये सिंगिंग सेंसेशन, अमित मिश्रा और अकासा नज़र आयेंगे। उनके साथ होगी, जानी-मानी सिंगर-कम्पोज़र जोड़ी, मीत्र दर्स। ये लोग उभरते सिंगर्स को मेंटर करने और अगला सिंगिंग सेंसेशन ढूंढने के मिशन पर हैं


भारत का पहला यूजर द्वारा तैयार किया गया सिंगिंग टैलेंट हंट, 'एमटीवी बीट्स के देसी कलाकार' हर सू वर्ग के बेहतरीन गायकों को देश के सामने अपना हुनर दिखाने के लिये आमंत करने वाला है। वूट की एंट्रीज के आधार पर, मीत्व दर्स, अमित मिश्रा और अकासा इसका पता लगायेंगे और पब्लिंग पोलिंग के साथ, 6 सबसे ज्यादा वोट पाने वाले म्यूज़िक वीडियो को एमटीवी बीट्स पर 7 दिनों तक 'देसी कलाकार ऑफ द वीक' के रूप में दिखाया जायेगा। उनमें से सबसे ज्यादा वोट पाने वाले वीडियो को साथ-साथ एमटीवी बीट्स पर 'देसी कलाकार ऑफ द मंथ' के रूप में पेश किया जायेगा। वोटिंग 3 मार्च को शुरू होगा, केवल वूट पर।


लेकिन संगीत की दीवानगी में और भी बहुत कुछ है। उन 6 'देसी कलाकार ऑफ द मंथ' में से दो लकी विजेताओं को मेंटर्स के साथ एक म्यूज़िक वीडियो में अपनी आवाज देने और उनके साथ नज़र आने का मौका मिलेगा। इस प्रक्रिया में, यह सिलेक्शन मेंटर्स के दिलच प ट्यूटोरियल वीडियो के साथ और भी मजेदार होने वाला है। इसका मकसद उभरते म्यूजिशियंस को यह बताना है कि अच्छा म्यूज़िक वीडियो किस तरह बनाया जाता है और अपने फोन पर सही क्वालिटी में ऑडियो किस तरह रिकॉर्ड किया जाता है।


सिंगर-म्यूज़िक कंपोज़र जोड़ी मीत्र दर्स का कहना है, 'हमें इस शो का हि सा बनने का बेन ी से इंतजार है, क्योंकि इसका म्यूज़िकल फॉर्मेट काफी नया तथा अनूठा है। ‘एमटीवी बीट्स के देसी कलाकार' देश के सारी जादुई आवाजों के लिये सबसे अच्छा करने का एक आगाज है। हमें हमेशा ही इस इंड ट्री के नये टैलेंट के साथ काम करने में मजा आता है। अब मेंटर्स के तौर पर, हम नये कलाकारों से जुड़ने और एक साथ मिलकर कुछ बेहतरीन म्यूज़िक तैयार करने के लिये काफी उत्साहित हैं।"


युवा सिंगिंग सेंसेशन अकासा कहती हैं, "सिंगिंग रियलिटी शो की सीमाओं से परे ‘एमटीवी बीट्स के देसी कलाकार' ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है जोकि संगीत का सबसे अनगढ़ और सच्चा रूप सुनाने का मौका देगा। यहां बस आपको एक ऐसी आवाज चाहिये जो लोगों को झूमने पर मजबूर कर दे। मुझे मीत्र दर्स और अमित मिश्रा जैसे टैलेंटेड कलाकारों के साथ इस वेंचर को शुरू करने और इस सुहाने सफर में कुछ प्रभावशाली टैलेंट से मिलने की बेहद खुशी है।"


सिंगर अमित मिश्रा कहते हैं, ‘एमटीवी बीट्स् के देसी कलाकार' जुनूनी सिंगर्स को अपना हुनर दिखाने और संगीत के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का एक अनूठा प्लेटफॉर्म है। मेरा हमेशा से ही यह मानना रहा है कि कोई भी चीज किसी के सपनों को पूरा करने के रस ते में नहीं आती है। ‘देसी कलाकार' के साथ हमारा मकसद उन सारे टैलेंटेड लोगों तक पहुंचना है, चाहे वह किसी भी सू के हों हमारे साथ आयें और इस म्यूज़िकल सफर में हमारे साथ चलें। यह शो दिलच प चीजें लेकर आया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह सफर शानदार होने वाला है।"


यह उन सारे उत्साही गायकों के लिये है, यदि आपमें भी अगला देसी कलाकार' बनने की काबिलियत है तो दुनिया में कहीं भी हों, इस भव्य संगीतमय कार्यक्रम का हि सा बनिये। वूट पर अपने वीडियोज़ भेजें और क्या पता आप जल्द ही उस म्यूज़िक वीडियो में मीत्न दर्स, अमित मिश्रा और अकासा के साथ हों। देखिये, ‘एमटीवी बीट्स् के देसी कलाकार', शुरू हो रहा है केवल एमटीवी बीट्स पर।


एमटीवी बीट्स देसी कलाकार में भाग लेना आसान बनाने के लिये, बीट्स बेबी द्वारा अगले सिंगिंग सुपर टार की तलाश के लिये 5 से अधिक शहरों की का की जायेगी।