वॉल्वो ने पेश किया बीएस-6 सर्टिफाइड एक्ससी40 टी4 आर-डिजाइन

                                     


स्पोर्टी और डायनामिक आर-डिजाइन 39.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध



नई दिल्ली : वॉल्वो कार्स ने कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (सीएमए) आधारित एक्ससी40 टी4 आर-डिजाइन पेट्रोल वैरिएंट को 39.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लांच किया है। एक्ससी40 आर-डिजाइन को एंट्री लेवल लक्जरी एसयूवी सेग्मेंट में पेट्रोल वैरिएंट को लेकर ग्राहकों की बढ़ती प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया गया है।


वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर चार्ल्स फ्रंप ने कहा, “एक्ससी40 टी4 आर-डिजाइन एंट्री लेवल एसयूवी सेग्मेंट में हमारा पहला कार मॉडल है। एक्ससी 40 पहली लक्जरी कार है जिसे आईसीओटीवाई की तरफ से प्रीमियम कार अवार्ड 2019 मिला है। इसे यूरोपियन कार ऑफ द ईयर 2018 का पुरस्कार भी मिल चुका है। आर-डिजाइन को लेकर हमारी आकर्षक कीमत से इस वैरिएंट के लिए लोगों में आकर्षण दिखेगा। हम ग्राहकों की प्राथमिकताओं को लेकर सतर्क रहते हैं और इसलिए इस एंट्री लेवल वैरिएंट में कई अहम फीचर दिए गए हैं।


 बेहतरीन एसयूीव डिजाइन  : स्पोर्टी और डायनामिक डिजाइन के साथ एक्ससी40 मॉडर्न स्कैंडिनेवियन स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग स्टाइलिंग का प्रतीक है। सिग्नेचर थोर हैमर का नया अंदाज, अनूठे टेल लैंप क्लस्टर और 2-टोन कलर में खास तरीके से तराशा हुआ एक्सटीरियर इस एसयूवी को शानदार लुक देता है। खास एक्सटीरियर प्रपोर्शन एक्ससी40 को बेहतरीन एसयूवी बनाता है। इसके इंटीरियर को एल्युमीनियम ट्रिम और ब्लैक लेदर से तैयार किया गया है। इनका शानदार समायोजन इसके केबिन में अनूठा अनुभव देते हैं।


रडार आधारित सेफ्टी टेक्नोलॉजी  : एक्ससी40 इस सेग्मेंट की इकलौती ऐसी कार है जिसमें रडार आधारित एक्टिव सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके तहत स्टीयरिंग असिस्ट के साथ सिटी सेफ्टी फीचर दिया गया है, जो 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की गति होते ही सक्रिय हो जाता है, जो वाहन को किसी अन्य वाहन, पैदल चलने वालों, साइकिल वालों या बड़े जानवरों से टकराने से बचाता है। इसी तरह एडप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर एक्ससी40 को हाईवे पर सुरक्षित दूरी बनाए रखने में करता है। इसी तरह ऑन कमिंग लेन मिटिगेशन, ड्राइवर अलर्ट, रन-ऑफ रोड प्रोटेक्शन और रोल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर ड्राइवर व वाहन में बैठे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। किसी आपात स्थिति में टक्कर हो जाने पर सेफ्टी केज और 7 एयरबैग सुरक्षा सुनिश्चित करते है।


इंजन और पावरट्रेन (बीएस6 सर्टिफाइड) : एक्ससी40 में 2 लीटर 4-सिलेंडर टी4 पेट्रोल वैरिएंट के साथ आर-डिजाइन ट्रिम में उपलब्ध है, जो 190 हॉस पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 8-स्पीड गियरट्रोनिक गियर बॉक्स फ्रंट व्हील ड्राइव भी है, साथ ही इसमें बीएस6 उत्सर्जन मानकों का पालन किया गया है।


लक्जरी, कंफर्ट और कन्वीनियंस : सेंटर स्टेक पर लगी टचस्क्रीन एक्ससी40 से जुड़े अनुभव को बेहतर बनाता है। कार की सभी फंक्शनलिटी इस तरह से तैयार की गई है कि ड्राइवर का पूरा फोकस केवल ड्राइविंग पर बना रहे। हरमन/कारडन 14 स्पीकर 600 वाट सराउंड इस सेग्मेंट की किसी भी कार के लिहाज से अनूठा ऑडियो एक्सपीरियंस देता है। बेहतर अकॉस्टिक के लिए वूफर को डैशबोर्डके अंदर लगाया गया हैकेबिन में स्टैंडर्ड लेदर सीट दी गई है। टचस्क्रीन के चारों ओर डैशबोर्ड को पियानो ब्लैक रखा गया है, और साथ ही स्पोर्टी फील देने के लिए फ्रंट में एल्युमीनियम इंसर्ट का प्रयोग किया गया है


 अन्य महत्वपूर्ण फीचर → पैनारोमिक सनरूफ - स्मार्टफोन के लिए वायरलेस चार्जिंग एंड्रॉयड ऑटो एवं एप्पल कारप्ले अनूठा स्टोरेज स्पेस > 2 जोन क्लाइमेट कंट्रोल → 31.24 सेमी (12.3 इंच) इंस्ट्रमेंटेशन क्लस्टर; 22.86 सेमी (७ इंच) सेंटर डिस्प्ले टचस्क्रीन डिस्टेंस अलर्ट रियर एवं फ्रंट पार्क असिस्ट पायलट » डायमंड कट अलॉय व्हील > पावर टेल गेट, हैंड्स फ्री पावर टेल गेट ओपनिंग एवं क्लोजिंग I


एक्ससी40 आर-डिजाइन की ये टेक्नोलॉजी व फीचर स्टैंडर्ड इसे बेस्ट इक्विप्ड कॉम्पैक्ट लक्जरी एसयूवी के तौर पर स्थापित करते हैं। इसके वैरिएंट क्रिस्टल व्हाइट पर्ल, बस्टिंग ब्लू, ग्लेशियर सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक, थंडर ग्रे और फ्यूजन रेड कलर में सभी डीलरशिप पर उपलब्ध हैं