ज्वाइंट एक्शन कमेटी से परिवहन माफिया के खिलाफ कृष्णा गौर ने सहयोग का वादा किया
भोपाल। प्रदेश में परिवहन जाँच चौकियों पर परिवहन विभाग के अधिकारियो कर्मचारियों एवं उनके द्वारा पोषित लठेतो द्वारा वाहन चालकों से प्रतिदिन हो रही करोड़ो रूपये की अवैध वसूली के खिलाफ निरंतर जेएसी के सदस्य प्रत्येक विधायक से संपर्क कर रहे है एवं उनको एक निवेदन पत्र सौंपकर प्रदेश से परिवहन माफिया को खत्म करने में सहयोग मांग रहे है। अभी तक समिति लगभग 50 विधायकों से संपर्क कर चुकी है एवं उनसे समर्थन के लिए मांग कर चुकी है जिस पर माननीय विधायकों ने समर्थन का आश्वासन दिया है। इसी कड़ी में समिति सदस्य प्रदेश के पूर्व मुक्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुत्रवधु एवं वर्तमान में गोविंदपुरा की विधायक कृष्णा गौर से उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर परिवहन मफिया के प्रत्येक पहलु पर विस्तृत चर्चा की एवं उन्होंने इस परिवहन माफिया के खिलाफ विधानसभा में ध्याना कर्षण लाने का विस्वास समिति सदस्यों को दिया साथ ही आने वाले समय में यथासंभव सहयोग का वादा किया। उन्होंने समिति सदस्यों को परिवहन विभाग के द्वारा संचालित परिवहन माफिया के खिलाफ संगर्ष करने पर बधाई देकर प्रसंशा भी की। इस अवसर पर समिति के नवीन कुमार अग्रवाल ,नरेंद्र मिश्रा ,अवधेश पुरोहित ,दिनेश अग्रवाल ,अशोक गुप्ता ,मनीष भाई एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।