दमकती त्वचा के लिये ठंड के 5 ब्यूटी हैक्स!
सर्दयां आ चुकी हैं और ठंड का मौसम किसी को भी नहीं छोड़ता है। यदि आप अपने स्किनकेयर और मेकअप रूटीन में कुछ बदलाव नहीं करते हैं तो आपकी त्वचा रूखी, धब्बेदार और बेजान हो जाती हैआपको अपने रूटीन को एकदम से बदलने की जरूरत नहीं, बल्कि आपको ज्यादा से ज्यादा नमी देने वाले और कोमलता देने वाले प्रोडक्ट या स्टेप्स शामिल करने की जरूरत है ताकि आपकी त्वचा अभी भी कोमल और चमकदार बनी रहे, खासतौर से जब त्यौहारों की रौनक अपने चरम पर है। सोबिया मोघुल, अमेज़न ब्यूटी में कंटेंट लीड ने कुछ टिप्स दिये हैं ताकि आपकी त्वचा इस ठिठुरा देने वाली ठंड में अपनी सबसे अच्छी स्थिति में बनी रह सके
कौन से प्रोडक्ट्स:
लैक्मे कॉम्प्लेक्शन केयर क्रीम पॉन्ड्स फ्लॉलेस रेडियेस बीबी क्रीम
टिंटेड मॉइ चराइजर: पूरा बाजार टिंटेड मॉइ चराइर्स से अटा पड़ा है, चाहे वह बीबी क्रीम्स हों या फिर सीसी क्रीम्सफाउंडेशन की जगह इनका चुनाव करें, क्योंकि फाउंडेशन स्किन को रूखा बना सकते हैं। ये ना केवल पोषण देते हैं,बल्कि आप जो स्किन टोन चाहती हैं वह भी आपको मिलता है। यदि आप पार्टी या शादी के लिये फुल कवरेज चाहती हैं तो आप फाउंडेशन चुन सकती हैं लेकिन डेली बियर के लिये टिंटेड मॉछ चराइजर ही इस्तेमाल करें:
लैक्मे एब्सल्यूट आर्गन ऑयल फाउंडेशन मेबेलिन न्यूयॉर्क ड्रीम साटन फिनिश फाउंडेशन
ऑयल बेस्ड फाउंडेशन: पावडर बेस्ड या मैटिफाइंग फाउंडेशन लगाने से बचें, क्योंकि ये आपकी स्किन को रूखा बना देते हैं और आपका मेकअप पैची नज़र आने लगता है। अपने फाउंडेशन के लिये ऑयल-बेस्ड फॉर्मूला लेने से पहले अपनी त्वचा को मॉछ चराइज करें। इससे आपकी त्वचा ताजगीभरी और चमकदार नज़र आयेगी। इस सीजन में हाइड्रेशन मुख्य में है।
प्लम ग्रीन टी रीवाइटलाइजिंग फेस मिस्ट खादी नैचुरल मिंट एंड कुकुम्बर स्प्रे
लैक्मे लिप बाम: इस सीजन में आपके लिप बाम आपके सबसे सच्चे साथी होते हैं। अपने होंठों को प्लम करने और सही रूप में मॉछ चराइज करने के लिये अपने पसंदीदा फ्लेवर में चैपस्टिक को चुलें। अपनी लिपस्टिक लगाने से पहले एक लेयर लिपबाम की लगायें या टिंटेड लिप-बाम के साथ आप अपनी लिपस्टिक को छोड़ भी सकती हैं। प्रो टिप: अपने लिप कलर को लगाने से पहले 30 मिनट तक अपने लिप बाम को सोक हो जाने दें।
सोलिमो मेकअप स्पॉन्ज वेगा सेट ऑफ ब शेस
फेस मिस्ट: एक झटपट किया जाने वाला हैक है अपने मेकअप को कॉम्पैक्ट की जगह फेस मिस्ट के साथ टच अप करना। कॉम्पैक्ट इस्तेमाल करने से पावडर आपके रोमद्रिों में चले जाते हैं और इस प्रक्रिया में आपकी त्वचा रूखी हो जाती है, इसकी जगह पर फेस मिस्ट को चुनें। फेस मिस्ट की बस कुछ बूंदें ही बड़ी कोमलता से आपकी त्वचा को तरोताजा बनाती है। इसे चमकदार रखती है